BSNL का जबरदस्त प्लान, कम कीमत में इसके आगे Airtel, Jio, Vi भी नहीं टिकते, देखें डिटेल्स

BSNL का जबरदस्त प्लान, कम कीमत में इसके आगे Airtel, Jio, Vi भी नहीं टिकते, देखें डिटेल्स
HIGHLIGHTS

बीएसएनएल का 107 रुपये वाला प्लान 50 दिनों के लिए वैध है।

यह इंटरनेट उपयोग के लिए 3GB डेटा और 200 मिनट की मुफ्त कॉलिंग के साथ आएगा।

बीएसएनएल ट्यून की सुविधा भी 50 दिनों के लिए उपलब्ध है।

हर सरकारी और प्राइवेट टेलीकॉम कंपनी के पास कोई न कोई ऐसा प्रीपेड रिचार्ज प्लान होता है जो आपकी जेब पर ज्यादा बोझ नहीं डालता और आपका काम भी करवा देगा। बीएसएनएल के पास एक ऐसा ही अच्छा प्लान है। 107 रुपये के रिचार्ज पर आपको मुफ्त कॉलिंग, मैसेजिंग, डेटा आदि जैसे विभिन्न लाभ मिलेंगे। अगर आप इस पैक को लेते हैं तो आपको इसकी प्रीपेड सुविधा तब तक मिलेगी जब तक आपका कॉलिंग बैलेंस खत्म नहीं हो जाता। ऐसा भी कह सकते है कि आपको इसके लाभ टैब तक मिलते रहने वाले हैं, जब तक यह प्लान खत्म नहीं हो जाता है। 

यह भी पढ़ें: iQOO 10 का डिजाइन हुआ लीक, डिमेंसिटी 9000+ द्वारा संचालित होगा डिवाइस

बीएसएनएल के प्रीपेड प्लान के क्या फायदे हैं? (BSNL Prepaid Recharge ke faayde)

अगर आप भारत की सरकारी टेलीकॉम कंपनी भारत संचार निगम लिमिटेड का प्रीपेड प्लान लेते हैं तो आपको मोबाइल से मोबाइल फोन कॉल, मोबाइल से लैंडलाइन फोन कॉल की सुविधा मिलेगी, जिसमें कॉलिंग लाइन आइडेंटिफिकेशन प्रेजेंटेशन, मैसेज, कॉल फॉरवर्ड, कॉल वेटिंग शामिल है।

bsnl cheapest recharge plan

अगर आप 107 रुपये वाला प्लान लेते हैं तो बीएसएनएल की क्या सेवाएं या लाभ आपको मिलेंगे? (BSNL Prepaid Recharge Plan ki details)

यह भी पढ़ें: OnePlus Nord 2T को 80W चार्जिंग और डिमेंसिटी 1300 चिपसेट के साथ इस दिन किया जाएगा लॉन्च

बीएसएनएल का 107 रुपये वाला प्लान 50 दिनों के लिए वैध है। इस प्लान की वैलिडिटी तब तक रहेगी जब तक आपके फोन का कॉलिंग बैलेंस खत्म नहीं हो जाता या प्लान की वैलिडिटी का दिन खत्म नहीं हो जाता। यह इंटरनेट उपयोग के लिए 3GB डेटा और 200 मिनट की मुफ्त कॉलिंग के साथ आएगा। बीएसएनएल ट्यून की सुविधा भी 50 दिनों के लिए उपलब्ध है।

क्या आप अपने फोन का बैलेंस जानना चाहते हैं? (BSNL ke sath kaise check karein Balance)

अगर आप बीएसएनएल के प्रीपेड यूजर हैं तो आपको अपने फोन पर 123 डायल करना होगा और फिर आईवीआरएस निर्देशों का पालन करना होगा। तब आपको अपने फोन का करंट कॉलिंग बैलेंस पता चल जाएगा।

यह भी पढ़ें: Xiaomi 12 Ultra के स्पेक्स हुए लीक, जुलाई में होगा लॉन्च

bsnl cheapest recharge plan

आइए रिलायंस जियो के 155 रुपये के प्लान और बीएसएनएल के 107 रुपये के प्लान की तुलना करें (BSNL Rs 107 Plan VS Jio Rs 155 Plan)

बीएसएनएल भारत में सभी दूरसंचार कंपनियों के बीच सबसे कम लागत वाला प्रीपेड प्लान पेश करता है। जहां जियो 2 जीबी डेटा, अनलिमिटेड वॉयस कॉल और 155 रुपये में 300 मैसेज 28 दिनों के लिए देता है, वहीं बीएसएनएल 50 दिनों के लिए 3 जीबी डेटा, कॉलिंग और अन्य लाभ प्रदान करता है। आप 155 रुपये का रिचार्ज करके जियो के अलग-अलग ऐप का इस्तेमाल कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें: OnePlus Nord 2T को 80W चार्जिंग और डिमेंसिटी 1300 चिपसेट के साथ इस दिन किया जाएगा लॉन्च

Digit Hindi

Digit Hindi

Ashwani And Aafreen is working for Digit Hindi, Both of us are better than one of us. Read the detailed BIO to know more about Digit Hindi View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo