Saiyaara मेकर्स को झटका! HD में लीक हुई फिल्म, Telegram-TeraBox पर डाउनलोड के लिए उपलब्ध
Saiyaara 1080p HD Leaked: सिनेमाघरों में रिलीज होते ही Saiyaara को दर्शकों की जबरदस्त सराहना मिल रही है. खासकर Ahaan Panday और Aneet Padda की डेब्यू परफॉर्मेंस को लेकर सोशल मीडिया पर जमकर तारीफ हो रही है. लोग इसको देखकर काफी इमोशनल भी हो रहे हैं. लेकिन, Saiyaara के मेकर्स को झटका लगा है.
SurveySaiyaara फिल्म ऑनलाइन लीक हो गई है. इसको आसानी से पाइरेसी साइट और Telegram से डाउनलोड किया जा सकता है. इसके लिए लोगों को पैसे खर्च करने की भी जरूरत नहीं है. यानी Saiyaara को फ्री में देखा जा सकता है या डाउनलोड किया जा सकता है.
Saiyaara HD क्वालिटी में डाउनलोड के लिए उपलब्ध
इसको हमारी टीम ने भी वेरिफाई किया है. Saiyaara को 1080p यानी HD क्वालिटी में डाउनलोड के लिए उपलब्ध करवाया गया है. इसके दूसरे वर्जन को 720p और 480p क्वालिटी में भी डाउनलोड किया जा सकता है. HD क्वालिटी में इसके फाइल का साइज 2.42 जीबी है जबकि 720p 1.29 जीबी में इसको डाउनलोड किया जा सकता है.
टेलीग्राम पर कई ऐसे चैनल है जो खुलेआम इस फिल्म को उपलब्ध करवा रहे हैं लेकिन उन पर अभी तक कंपनी की ओर से कोई कार्रवाई नहीं की गई है. हालांकि, टेलीग्राम, प्राइरेसी वेबसाइट के अलावा TeraBox पर भी इस फिल्म को उपलब्ध करवाया गया है. आपको बता दें कि TeraBox एक क्लाउड स्टोरेज प्लेटफॉर्म है. लेकिन इस पर पाइरेसी की शिकार मूवी उपलब्ध होती है.
पहले भी फिल्में हो चुकी पाइरेसी का शिकार
यह पहली बार नहीं है जब कोई फिल्म पाइरेसी का शिकार हुई हो. हाल ही में Special OPS Season 2 जिसे Saiyaara की ही तारीख यानी 18 जुलाई को रिलीज किया गया था, वो भी लीक हो गई थी. इससे पहले Chhaava, Coolie, Pushpa 2 जैसी फिल्मों के भी लीक होने की खबरें आ चुकी हैं.
आपको बता दें कि पाइरेसी एक बड़ा अपराध है लेकिन फिर भी ऐसी वेबसाइट या टेलीग्राम पर लगाम नहीं लग पा रही है. पाइरेसी की वजह से फिल्म इंडस्ट्री को करोड़ों का नुकसान पहुंचता है. कॉपीराइट कानून के तहत पाइरेटेड कंटेंट देखना और बांटना दोनों ही दंडनीय अपराध हैं. इसलिए फिल्मों को थिएटर या आधिकारिक ओटीटी प्लेटफॉर्म्स पर ही देखें.
यह भी पढ़ें: फ्री मिल रहा हेल्थ इंश्योरेंस! अभी कर दें अप्लाई, काफी आसान है कार्ड बनवाने का तरीका, लाखों का मिलेगा फायदा
Sudhanshu Shubham
सुधांशु शुभम मीडिया में लगभग आधे दशक से सक्रिय हैं. टाइम्स नेटवर्क में आने से पहले वह न्यूज 18 और आजतक जैसी संस्थाओं के साथ काम कर चुके हैं. टेक में रूचि होने की वजह से आप टेक्नोलॉजी पर इनसे लंबी बात कर सकते हैं. View Full Profile