Jio का केवल 369 रुपये वाला प्लान, 84 दिन तक चलेगा सिम, साथ में इंटरनेट, कॉल और SMS बेनिफिट्स

Jio का केवल 369 रुपये वाला प्लान, 84 दिन तक चलेगा सिम, साथ में इंटरनेट, कॉल और SMS बेनिफिट्स

क्या आप बार-बार रिचार्ज के झंझट से परेशान हैं और एक ऐसा प्लान ढूंढ रहे हैं जो सस्ता भी हो और लंबा भी चले? अगर आप कम दाम में लंबी वैलिडिटी चाहते हैं, तो देश की सबसे बड़ी टेलीकॉम कंपनी Reliance Jio के पास आपके लिए एक शानदार ऑफर है.

Digit.in Survey
✅ Thank you for completing the survey!

मात्र 4 रुपये रोज के खर्च पर आपको पूरे 84 दिनों तक अनलिमिटेड बातें और डेटा का मजा मिलेगा. यह प्लान उन लोगों के लिए किसी वरदान से कम नहीं है जो अपना फोन सिर्फ कॉलिंग और बेसिक इंटरनेट के लिए इस्तेमाल करते हैं. आइए जानते हैं इस पॉकेट-फ्रेंडली प्लान की पूरी डिटेल्स.

किसके लिए है यह खास प्लान?

Reliance Jio का यह 369 रुपये वाला प्लान खास तौर पर ‘जियोभारत’ (JioBharat) और ‘जियोफोन’ (JioPhone) यूजर्स के लिए डिजाइन किया गया है. अगर आपको जानकारी नहीं है, तो बता दें कि Jio के पास प्रीपेड प्लांस की दो कैटेगरी हैं-एक रेगुलर स्मार्टफोन यूजर्स के लिए और दूसरी JioPhone या JioBharat यूजर्स के लिए.

JioPhone और JioBharat कंपनी के अफोर्डेबल कीपैड 4G फोन्स हैं. ये डिवाइसेज Jio सिम लॉक्ड होते हैं. चूंकि ये कीपैड डिवाइसेज हैं, इसलिए इनका इस्तेमाल करने वाले कस्टमर्स आमतौर पर लो-पेइंग होते हैं. इसी बात को ध्यान में रखते हुए कंपनी ने यह सस्ता प्लान पेश किया है ताकि वे बिना ज्यादा खर्च किए लंबी वैलिडिटी का फायदा उठा सकें.

369 रुपये वाले प्लान के बेनिफिट्स

Reliance Jio के इस 369 रुपये वाले प्लान में यूजर्स को 84 दिनों की सर्विस वैलिडिटी मिलती है. इसका मतलब है कि एक बार रिचार्ज कराने के बाद आप लगभग तीन महीने तक टेंशन-फ्री रह सकते हैं. अगर हम इसे डेली कॉस्ट में ब्रेक करें, तो इस प्लान का खर्च मात्र 4.39 रुपये प्रतिदिन आता है, जो कि 4G नेटवर्क सर्विस के लिए काफी अफोर्डेबल है. बेनिफिट्स की बात करें तो इसमें कई बेनिफिट्स मिलते हैं.

  • वॉयस कॉलिंग: आपको किसी भी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा मिलती है.
  • डेटा: यूजर्स को हर दिन 0.5GB डेटा मिलता है. चूंकि कीपैड फोन्स को स्मार्टफोन्स की तरह बहुत ज्यादा डेटा की जरूरत नहीं होती, इसलिए यह लिमिट इन यूजर्स के लिए काफी है.
  • SMS: प्लान में आपको हर 28 दिन के लिए 300 एसएमएस मिलते हैं. यानी पूरी वैलिडिटी के दौरान आपको एसएमएस का कोटा रिन्यू होकर मिलता रहेगा.

Jio की लॉन्ग-टर्म स्ट्रैटेजी

बेशक, JioBharat जैसे फोन्स और ये सस्ते प्लांस कंपनी को नए कस्टमर्स जोड़ने में मदद करते हैं. कंपनी की सोच यह है कि ये यूजर्स भविष्य में स्मार्टफोन पर अपग्रेड होंगे और Jio की सर्विसेज का इस्तेमाल करना जारी रखेंगे. यह Jio का एक लॉन्ग-टर्म प्ले है. देश में कई मिलियन यूजर्स हैं जो अभी भी JioPhone या JioBharat डिवाइस का इस्तेमाल करते हैं. हर साल ‘इंडिया मोबाइल कांग्रेस’ (IMC) के आसपास कंपनी अपने ऑफरींग्स को रिफ्रेश करती है. अब देखना होगा कि क्या इस साल भी कंपनी कोई नया डिवाइस लेकर आती है या नहीं.

ये भी पढ़ें: Suriya 46: रवीना टंडन के साथ ‘सूर्या भाई’ एक बार फिर मचाएंगे तहलका, OTT पर जरबदस्त फिल्म, जानें कहां देखें

Sudhanshu Shubham

Sudhanshu Shubham

सुधांशु शुभम मीडिया में लगभग आधे दशक से सक्रिय हैं. टाइम्स नेटवर्क में आने से पहले वह न्यूज 18 और आजतक जैसी संस्थाओं के साथ काम कर चुके हैं. टेक में रूचि होने की वजह से आप टेक्नोलॉजी पर इनसे लंबी बात कर सकते हैं. View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo