बेहद सस्ती कीमत में बढ़िया बैटरी और फीचर्स के साथ आते हैं ये फोंस

Updated on 08-Aug-2022

स्मार्टफोंस बाजार में ढेरों विकल्प मौजूद हैं जो बढ़िया स्पेक्स ऑफर करते हैं। अगर आप एक नया स्मार्टफोन खरीदना चाह रहे हैं तो बाजार में ढेरों ऑप्शन हैं जो सस्ते में आते हैं और अच्छे फीचर्स ऑफर करते हैं। लिस्ट में रियलमी, सैमसंग, विवो, शाओमी, ओप्पो, इंफिनिक्स के फोंस शामिल हैं।

यह भी पढ़ें: Amazon Great Freedom Sale में किफायती दाम में बिक रहे iPhone 12 और iPhone 13, देखें नया प्राइस

Redmi 9 Prime

Xiaomi Redmi 9 Prime में 6.53 इंच की फुल HD+ डिस्प्ले दी गई है और इसका रेजोल्यूशन 2340 x 1080 पिक्सल है। डिस्प्ले के टॉप पर एक वॉटर ड्रॉप नौच दिया गया है जिसमें एक सेल्फी कैमरा को रखा गया है। स्क्रीन को गोरिला ग्लास 3 का प्रोटेक्शन दिया गया है और फोन नए ओरा 360 डिज़ाइन के साथ रिपल टेक्सचर दिया गया है और इसका वज़न 198 ग्राम है। फोन को चार रंगों स्पेस ब्लू मिंट ग्रीन, सन राइज फ्लेयर और मैट ब्लैक कलर में उतारा गया है।

POCO M2

Poco M2 ड्यूल-सिम वाला फोन है जो एंडरोइड 10 पर आधारित MIUI 12 पर काम करता है। फोन में 6.53 इंच की फुल HD+ डिस्प्ले दी गई है जिसका रेज़ोल्यूशन 1,080×2,340 पिक्सल है। डिस्प्ले को कोरनिंग गोरिला ग्लास 3 का प्रोटेक्शन दिया गया है। Poco M2 मीडियाटेक हीलियो G80 SoC द्वारा संचालित है जिसे Mali G52 GPU के साथ पेयर किया गया है और 6GB LPDDR4x रैम के साथ पेयर किया गया है।

Realme Narzo 30A

मोबाइल फोन में आपको एंड्राइड 10 की सपोर्ट के साथ एक 6.5-इंच की HD+ डिस्प्ले मिल रही है, इसके अलावा फोन में आपको एक वाटरड्राप नौच भी मिल रही है। आपको बता देते है कि फोन में आपको ओक्टा-कोर मीडियाटेक हेलिओ G85 प्रोसेसर मिल रहा है, जो 4G की रैम के सपोर्ट के साथ फोन में दिया गया है। कैमरा आदि की बात करें तो Realme Narzo 30A मोबाइल फोन में आपको एक ड्यूल कैमरा सेटअप मिल रहा है, इस मोबाइल फोन में आपको एक 13MP का प्राइमरी सेंसर मिल रहा है, साथ ही फोन में आपको एक मोनोक्रोम पोर्ट्रेट सेंसर भी मिल रहा है, फोन में सेल्फी आदि के लिए आपको एक 8MP का सेल्फी कैमरा भी मिल रहा है। आपको बता देते हैं कि Realme Narzo 30A मोबाइल फोन में आपको एक 6000mAh क्षमता की 18W की फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिल रही है। जो आपको रिवर्स चार्जिंग सपोर्ट के साथ मिलती है।  

Infinix Hot 10S

Infinix Hot 10S में 6.82 इंच की HD+ डिस्प्ले दी गई है जिसकी रिफ्रेश रेट 90Hz, सैंपलिंग रेट 180Hz, एस्पेक्ट रेश्यो  20.5:9 है, और यह 90.66% स्क्रीन टू बॉडी रेश्यो के साथ आया LCD IPS पैनल है। परफॉर्मेंस के लिए डिवाइस में मीडियाटेक हीलियो जी85 प्रॉसेसर दिया गया है और यह 6GB तक की रैम व 64GB स्टोरेज से लैस है। डिवाइस के स्टोरेज को माइक्रो SD कार्ड से बढ़ाया जा सकता है।

REALME C35

Realme C35 FHD + रिज़ॉल्यूशन के साथ 6.6-इंच IPS LCD डिस्प्ले, 600 निट्स पीक ब्राइटनेस और वाटरड्रॉप नॉच के साथ आता है। फोन में आपको एक वी-कट नॉच मिल रहा है, जहां आपको इसका 8MP का सेल्फी स्नैपर नजर आने वाला है। हालांकि फोन के बैक पर आपको 2MP डेप्थ सेंसर और 2MP मैक्रो सेंसर के साथ टैग किया गया 50MP का प्राइमेरी कैमरा देखने को मिलता है। 

SAMSUNG GALAXY M13

सैमसंग गैलेक्सी एम13 4जी में 6.6 इंच का फुल-एचडी+ डिस्प्ले है। यह कंपनी के इन-हाउस Exynos 850 प्रोसेसर पर काम करता है। यह 128GB तक स्टोरेज और 6GB रैम की सपोर्ट से लैस होने के कारण बढ़िया परफॉरमेंस देने में सक्षम है। सैमसंग ने रैम को वर्चुअली बढ़ाने का विकल्प आपको इस फोन में दिया है। इतना ही नहीं, इस डिवाइस में आपको Android 12 का सपोर्ट मिलता है। 

VIVO T1

वीवो (Vivo) टी1 (T1) 5जी (5G) में 1080×2408 पिक्सल रेजोल्यूशन के साथ 6.58 इंच का फुल एचडी+ आईपीएस एलसीडी दिया जा रहा है। डिस्प्ले 120Hz के रिफ्रेश रेट और 240Hz के टच सैंपलिंग रेट के साथ आता है। फोन 8GB तक रैम और 128GB इंटरनल स्टोरेज के साथ आता है। इस फोन में प्रोसेसर के तौर पर स्नैपड्रैगन 695 चिपसेट दिया गया है।

यह भी पढ़ें: Blaupunkt की ऐनवर्सरी सेल में 1 से 3 अगस्त तक बढ़िया डिस्काउंट

REDMI NOTE 10S

Redmi Note 10S 6.43-इंच AMOLED पैनल के साथ आता है। स्क्रीन की पीक ब्राइटनेस 1100 निट्स है। इस हैंडसेट में मीडियाटेक हीलियो जी95 चिपसेट है। इसमें एआरएम माली- जी76 एमसी4 जीपीयू है। यह डिवाइस 8GB तक रैम और 128GB ऑनबोर्ड स्टोरेज के साथ आता है।

IQOO Z6 5G

कंपनी फोन में 6.58 इंच का फुल एचडी+ आईपीएस डिस्प्ले दे रही है। यह डिस्प्ले 120Hz के रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करता है। डिस्प्ले की सुरक्षा के लिए इसमें पांडा ग्लास सेकेंड जेनरेशन को रखा गया है। फोन 8GB तक रैम और 128GB इंटरनल स्टोरेज के साथ आता है। फोन स्नैपड्रैगन 695 चिपसेट पर काम करता है। 

SAMSUNG GALAXY M13 5G

Samsung Galaxy M13 5G में 6.5 इंच की LCD टचस्क्रीन डिस्प्ले मिल रही है जो HD+ रेज़ोल्यूशन ऑफर करती है। स्मार्टफोन मीडियाटेक डिमेंसिटी 700 SoC द्वारा संचालित है और इसे 6GB रैम व 128GB स्टॉरिज के साथ पेयर किया गया है। Samsung डिवाइस में रैम एक्सपेन्शन और माइक्रो SD कार्ड से 1TB तक बढ़ाया जा सकता है। रिपोर्ट से यह भी पता चला है कि Galaxy M13 5G को 11 5G बैंड का सपोर्ट मिलेगा। 

यह भी पढ़ें: Samsung के गैलेक्सी अनपैक्ड इवेंट से पहले प्री-रिजर्व कर सकते हैं अगले Galaxy स्मार्टफोंस

Disclaimer: Digit, like all other media houses, gives you links to online stores which contain embedded affiliate information, which allows us to get a tiny percentage of your purchase back from the online store. We urge all our readers to use our Buy button links to make their purchases as a way of supporting our work. If you are a user who already does this, thank you for supporting and keeping unbiased technology journalism alive in India.
Aafreen Chaudhary

Enjoying writing since 2017...

Connect On :