Vivo X100 Ultra VS Xiaomi 14 Ultra: दोनों चीनी फोन्स के बीच टक्कर, कौन सा Preimum Flagship Mobile ज्यादा बेहतर

Updated on 17-May-2024
HIGHLIGHTS

Vivo ने अभी हाल ही में अपने Vivo X100 Ultra स्मार्टफोन को बाजार में पेश कर दिया है।

Vivo X100 Ultra स्मार्टफोन के अलावा Xiaomi 14 Ultra स्मार्टफोन में कई समानता है, इसके अलावा दोनों में कुछ भिन्नता भी है।

Vivo X100 Ultra और Xiaomi 14 Ultra स्मार्टफोन में एक 6.7-इंच की Curved AMOLED डिस्प्ले मिलती है।

Vivo ने अभी हाल ही में अपने Vivo X100 Ultra स्मार्टफोन को बाजार में पेश कर दिया है। यह Vivo X100 Series का टॉप एंड मॉडल है। इस फोन के केवल हार्डवेयर भी बेहतरीन नहीं है, बल्कि इसका कैमरा भी धमाकेदार है। Vivo X100 Ultra स्मार्टफोन को कई अन्य फोन्स कड़ी टक्कर दे रहे हैं, लेकिन Vivo X100 Ultra स्मार्टफोन की सबसे बड़ी टक्कर एक अन्य चीनी स्मार्टफोन यानि Xiaomi 14 Ultra से है। हम यहाँ इन दोनों ही फोन्स के बीच की तुलना करने वाले हैं।

Vivo X100 Ultra स्मार्टफोन के अलावा Xiaomi 14 Ultra स्मार्टफोन में कई समानता है, इसके अलावा दोनों में कुछ भिन्नता भी है। यहाँ आप इन दोनों ही फोन्स के बीच स्पेक्स की तुलना के अलावा इनके प्राइस की तुलना भी देखने वाले हैं। यहाँ आपको जानने को मिलेगा कि आखिर Vivo X100 Ultra और Xiaomi 14 Ultra मोबाइल फोन्स में से कौन सा फोन आपके लिए बेस्ट है। आइए इन दोनों ही फोन्स के बारे में विस्तार से जानते हैं।

Vivo X100 Ultra VS Xiaomi 14 Ultra: डिजाइन और डिस्प्ले

दोनों ही यानि Vivo X100 Ultra और Xiaomi 14 Ultra स्मार्टफोन में एक 6.7-इंच की Curved AMOLED डिस्प्ले मिलती है, यह डिस्प्ले QHD+ LTPO स्क्रीन हैं जो 120Hz रिफ्रेश रेट पर चलती है। इसके अलावा यह दोनों ही 3000 निट्स की पीक ब्राइटनेस के साथ आती हैं। इतना ही नहीं, डिस्प्ले पर आपको HDR10+ सपोर्ट के अलावा Dolby Vision का सपोर्ट भी मिलता है।

Vivo X100 Ultra स्मार्टफोन में आपको एक इन-डिस्प्ले अल्ट्रासोनिक फिंगरप्रिन्ट सएसोर मिलता है, इसके अलावा Xiaomi 14 Ultra की बात करें तो इस फोन में एक ऑप्टिकल स्कैनर मिलता है।

डिजाइन की बात करें तो Vivo X100 Ultra और Xiaomi 14 Ultra स्मार्टफोन में एक सर्कुलर कैमरा मॉड्यूल है। दोनों ही फोन्स में आपको ऑप्शनल ऐक्सेसरी सपोर्ट भी मिलता है। इनकी मदद से आप फोन को एक कैमरा में बदल सकते हैं, जो कसी कैमरा कंट्रोल मोड और अन्य सुविधा देता है।

इतना ही नहीं, Vivo X100 Ultra स्मार्टफोन में आपको IP68 के साथ IP69 का भी प्रमाणन मिलता है, जिसे फोन हाई प्रेशर और हाई टेम्परेचर वाटर जेट्स का भी सामना करने में सक्षम है। Xiaomi 14 Ultra की बात करें तो इसमें केवल और केवल IP68 का ही प्रमाणन आपको मिलता है।

Vivo X100 Ultra VS Xiaomi 14 Ultra: Camera के मामले में दोनों फोन्स कैसे?

दोनों ही फोन्स में एक बड़ा अंतर केवल और केवल फोटोग्राफी डिपार्ट्मेंट में है। एक फोन में आपको Zeiss की ब्रांडिंग वाला एक ट्रिपल कैमरा सेटअप मिलता है, वहीं दूसरे फोन में Leica कैमरा को रखा गया है।

यहाँ बता देते है कि दोनों ही फोन में एक 50MP का Sony LYT 1-inch कैमरा मिलता है, इसके अलावा एक 50MP का अल्ट्रा-वाइड सेन्सर भी मिलता है। Vivo के फोन में मेन कैमरा के साथ आपको gimbal OIS मिलता है।

इसके अलावा Vivo X100 Ultra स्मार्टफोन में एक 200MP का Samsung HP9 पेरिस्कोप टेलीफोटो लेंस मिलता है। हालांकि इसके अलावा Xiaomi 14 ultra स्मार्टफोन में एक 50MP का टेलीफोटो और एक 50MP का पेरिस्कोप लेंस मिलता है। दोनों ही फोन्स में पेरिस्कोप कैमरा के लिए फ्लोटिंग डिजाइन मिलता है, जिसे बेहतरीन मैक्रो शॉट्स लिए जा सकते हैं। Vivo X100 Ultra और Xiaomi 14 Ultra स्मार्टफोन्स में 50MP और 32MP का सेल्फ़ी कैमरा क्रमश: मिलता है।

Vivo X100 Ultra VS Xiaomi 14 Ultra: Performance कैसी है?

दोनों ही फोन्स में यानि Vivo X100 Ultra और Xiaomi 14 Ultra स्मार्टफोन्स में कुअलकॉम स्नैपड्रैगन 8 Gen 3 प्रोसेसर मिलता है। इसके अलावा Mobile Phones में 16GB तक की रैम और 1TB स्टॉरिज मिलती है। Vivo X100 Ultra स्मार्टफोन में एक 5500mAh की बैटरी मिलती है, जिसमें 80W की Wired और 30W की Wireless Charging क्षमता मिलती है।

इसके अलावा Xiaomi 14 Ultra स्मार्टफोन में एक 5300mAh की बैटरी मिलती है, जो 90W की Wired और 80W की Wireless Charging से लैस है। इतना ही नहीं, इस फोन की बैटरी के साथ ग्राहकों को 10W की Reverse Wireless Charging क्षमता मिलती है।

Vivo X100 Ultra VS Xiaomi 14 Ultra: Price और Sale Details

Vivo X100 Ultra और Xiaomi 14 Ultra स्मार्टफोन की कीमत लगभग लगभग एक जैसी है, हालांकि यह केवल 12GB रैम और 256GB स्टॉरिज मॉडल के लिए है। दोनों ही फोन्स को इस सेटअप के साथ आप CNY 6,499 में खरीद सकते हैं।

हालांकि, Vivo X100 Ultra स्मार्टफोन का 16GB रैम और 512GB स्टॉरिज मॉडल, 16GB रैम और 1TB स्टॉरिज मॉडल क्रमश: CNY 7,299 और 7,999 CNY में खरीद दसकते हैं। इसके अलावा यही स्टॉरिज और रैम मॉडल Xiaomi 14 Ultra के लिए CNY 6,999 और CNY 7999 की कीमत में मिलते हैं।

आपको जानकारी के लिए बता देते है कि Xiaomi 14 Ultra स्मार्टफोन को ग्लोबली कुछ बाजारों में पेश किया जा चुका है। लेकिन अगर Vivo X100 Ultra की बात की जाए तो यह केवल और केवल चीन में ही इस समय मिल रहा है।

Disclaimer: Digit, like all other media houses, gives you links to online stores which contain embedded affiliate information, which allows us to get a tiny percentage of your purchase back from the online store. We urge all our readers to use our Buy button links to make their purchases as a way of supporting our work. If you are a user who already does this, thank you for supporting and keeping unbiased technology journalism alive in India.
Ashwani Kumar

अश्वनी कुमार डिजिट हिन्दी में पिछले 7 सालों से काम कर रहे हैं! वर्तमान में अश्वनी कुमार डिजिट हिन्दी के साथ सहायक-संपादक के तौर पर काम कर रहे हैं।

Connect On :