भारत नहीं यहां से खरीदें iPhone 17 Series, फ्री में हो जाएगी विदेश ट्रिप, घूमना-खाना और फ्लाइट टिकट सब फोकट में
Apple के ‘Awe-Dropping’ इवेंट में आखिरकार नई iPhone 17 सीरीज से पर्दा उठ गया है. कंपनी ने चार नए मॉडल्स – iPhone 17, iPhone 17 Pro, iPhone 17 Pro Max और बिल्कुल नया iPhone 17 Air को लॉन्च किया गया है. इस साल, Apple ने स्टैंडर्ड iPhone 17 में भी प्रोमोशन डिस्प्ले और टेलीफोटो लेंस जैसे बड़े अपग्रेड दिए हैं, जबकि iPhone 17 Air अब तक का सबसे पतला आईफोन बन गया है.
SurveyiPhone 17 लाइनअप के फीचर्स
नए iPhone 17 में 6.3-इंच के प्रोमोशन डिस्प्ले के अलावा, 48-मेगापिक्सल का डुअल-फ्यूजन कैमरा सिस्टम और 12-मेगापिक्सल का टेलीफोटो लेंस है. नए iPhone 17 डुअल-फ्यूजन कैमरे का रिजॉल्यूशन iPhone 16 की तुलना में 4 गुना ज्यादा है. अन्य फीचर्स में, iPhone 17 लाइनअप में एक नया A19 चिपसेट, एक छह-कोर CPU और एक पांच-कोर GPU है.
Apple के CEO Tim Cook ने कहा है कि iPhone 17 Air, Apple का अब तक का सबसे ड्यूरेबल फोन है. उन्होंने कहा, “यह हमारी कड़ी बेंड-स्ट्रेंथ आवश्यकताओं से भी आगे है. यह किसी भी पिछले iPhone की तुलना में अधिक ड्यूरेबल है.” साथ ही, 5.6mm पर, iPhone 17 Air अब मार्केट में सबसे पतला iPhone है. Apple ने मॉडल को “अविश्वसनीय रूप से पतला” बताया है.
भारत में iPhone 17 की कीमत
भारतीय ग्राहकों को लेटेस्ट iPhone 17 के लिए ₹82,900 चुकाने होंगे. इस बीच, iPhone Air (256GB) की कीमत ₹1,19,900 होगी. iPhone 17 Pro (256GB) की कीमत ₹1,34,900 है और iPhone 17 Pro Max (256GB) की कीमत ₹1,49,900 है.
लेकिन, अगर आप इस बार iPhone 17 Pro Max लेने का प्लान बना रहे हैं तो आपके लिए एक बढ़िया डील है. आप इस डील से फोन भी खरीद पाएंगे और दुबई की यात्रा भी फ्री में कर लेंगे, तो हो गए न आम के आम, गुठलियों के दाम. आइए आपको पूरी बात बताते हैं. पहले समझिए दुबई में iPhone 17 की कीमत.
दुबई से iPhone 17 Pro Max लेना कितने का पड़ेगा?
दुबई में iPhone 17 की कीमत AED 3,399 होगी, जबकि iPhone Air AED 4,299 में उपलब्ध है. iPhone 17 Pro मॉडल खरीदने के लिए, आपको AED 4,699 खर्च करने होंगे. दुबई में iPhone 17 Pro Max की कीमत AED 5,099 रखी गई है.
यानी iPhone Pro Max की कीमत AED 5,099 है. जिसको भारतीय रुपये में कंवर्ट किया जाए तो यह करीब 1,22,000 रुपये होती है. यानी पूरे 30 हजार रुपये कम. ऑनलाइन चेक करने पर हमनें पाया कि दिल्ली से दुबई रिटर्न फ्लाइट की कीमत 13 हजार रुपये ही है. इसके अलावा आप 7 हजार रुपये तक होटल पर खर्च कर सकते हैं और 10 हजार रुपये खाने-पीने, घूमने और बाकी चीजों पर. फिर भी आपको भारतीय कीमत में ही iPhone 17 Pro Max मिल जाएगा साथ में दुबई की ट्रिप भी हो जाएगी.
यह भी पढ़ें: Apple ने लॉन्च किया iPhone Air, अब तक का सबसे पतला आईफोन, जानें फीचर्स और कीमत
Sudhanshu Shubham
सुधांशु शुभम मीडिया में लगभग आधे दशक से सक्रिय हैं. टाइम्स नेटवर्क में आने से पहले वह न्यूज 18 और आजतक जैसी संस्थाओं के साथ काम कर चुके हैं. टेक में रूचि होने की वजह से आप टेक्नोलॉजी पर इनसे लंबी बात कर सकते हैं. View Full Profile