हो जाएं तैयार! OTT पर देखें Dhurandhar, 4K HD में इस दिन होगी रिलीज, जान लें अपडेटेड रिलीज डेट, रहमान डकैत का स्वैग
1200 करोड़ की कमाई और बॉक्स ऑफिस पर ‘ब्लॉकबस्टर’ का टैग! अगर आपने Ranveer Singh और Akshaye Khanna की यह धमाकेदार टक्कर सिनेमाघरों में मिस कर दी, तो अब अफसोस करने का नहीं, जश्न मनाने का समय है. जासूसी, एक्शन और देशभक्ति के रंग में रंगी यह फिल्म अब सीधे आपके ड्राइंग रूम में दस्तक देने आ रही है. तैयार हो जाइए, क्योंकि ‘शेर-ए-बलोच’ अब आपके घर दहाड़ने वाला है.
Survey30 जनवरी से घर बैठे देखें एक्शन
मेकर्स ने आखिरकार तारीख का ऐलान कर दिया है. Ranveer Singh की जासूसी थ्रिलर Dhurandhar अब ओटीटी प्लेटफॉर्म Netflix पर रिलीज होने जा रही है. आप इसे 30 जनवरी, 2026 से स्ट्रीम कर सकेंगे. यह फिल्म उन लोगों के लिए एक बड़ा तोहफा है जो इसे बड़े पर्दे पर नहीं देख पाए थे या जो दोबारा इस रोमांच का अनुभव करना चाहते हैं.
कराची के अंडरवर्ल्ड में घुसकर मारने की कहानी
फिल्म की कहानी बहुत ही इंटेंस और एक्शन से भरपूर है. यह एक भारतीय जासूस (Ranveer Singh) की कहानी है जो अपनी जान जोखिम में डालकर दुश्मन के घर में घुसता है. कहानी का ताना-बाना कराची के क्रिमिनल और राजनीतिक दुनिया के इर्द-गिर्द बुना गया है, जहाँ अंडरवर्ल्ड और आतंकवाद की जड़ें गहरी हैं. यह फिल्म भारत और पाकिस्तान के बीच के तनाव और कई सच्ची घटनाओं से प्रेरित बताई जा रही है. इसमें दिखाया गया है कि कैसे भारतीय खुफिया एजेंसी दुश्मन के इलाके में घुसपैठ कर अपने मिशन को अंजाम देती है.
रणवीर बनाम अक्षय: सितारों की फौज
इस फिल्म में Ranveer Singh हीरो के रोल में हैं, जबकि Akshaye Khanna विलेन बनकर उन्हें कड़ी टक्कर दे रहे हैं. इन दोनों के अलावा फिल्म में R. Madhavan, Sanjay Dutt, Arjun Rampal और Sara Arjun जैसे बड़े कलाकार भी हैं. फिल्म का निर्देशन Aditya Dhar ने किया है, जो अपनी दमदार फिल्मों के लिए जाने जाते हैं. फिल्म का अंत इस तरह से होता है कि इसके दूसरे भाग (Part 2) की उम्मीद भी जगती है.
लोगों को खूब पसंद आई फिल्म
Dhurandhar ने न सिर्फ बॉक्स ऑफिस पर 300 करोड़ से ज्यादा की कमाई की, बल्कि लोगों का दिल भी जीता. IMDb पर इसे 10 में से 8.6 की रेटिंग मिली है, जो बहुत शानदार मानी जाती है. सोशल मीडिया पर इसके क्लिप्स खूब वायरल हुए और फिल्म का गाना ‘शेर-ए-बलोच’ (Sher-e-baloch) लोगों की जुबान पर चढ़ा हुआ है.
यह भी पढ़ें: RRR के बाद राम चरण की एक और धमाकेदार मूवी, एक्शन-थ्रिलर देख छूट जाएगा पसीना, जाह्नवी कपूर भी करेगी धमाका
Sudhanshu Shubham
सुधांशु शुभम मीडिया में लगभग आधे दशक से सक्रिय हैं. टाइम्स नेटवर्क में आने से पहले वह न्यूज 18 और आजतक जैसी संस्थाओं के साथ काम कर चुके हैं. टेक में रूचि होने की वजह से आप टेक्नोलॉजी पर इनसे लंबी बात कर सकते हैं. View Full Profile