Aashram Season 4 Release Date: भोपा के साथ कैसे खेला करेंगे बाबा निराला? जानें सीजन 4 कब और कहां देखें

Aashram Season 4 Release Date: भोपा के साथ कैसे खेला करेंगे बाबा निराला? जानें सीजन 4 कब और कहां देखें

बॉबी देओल की सबसे चर्चित और विवादित वेब सीरीज ‘आश्रम’ (Aashram) के फैंस के लिए एक बड़ी खबर है. तीन सफल सीजन के बाद, मेकर्स अब इसके चौथे सीजन की तैयारी में जुट गए हैं. हर नए सीजन के साथ बाबा निराला का ड्रामा और भी गहरा होता गया है, और अब फैंस बेसब्री से यह जानने का इंतजार कर रहे हैं कि आगे क्या होगा.

Digit.in Survey
✅ Thank you for completing the survey!

आपको बता दें कि इस साल की शुरुआत में आश्रम सीजन 3 पार्ट 2 की सफल रिलीज हुई थी. जिसको दर्शकों से भरपूर प्यार मिला था. अब सभी की निगाहें सीजन 4 पर हैं. इसके साथ कई सवालों के भी जवाब मिलेंगे. क्या भोपा स्वामी का राज चलता रहेगा या बाबा निराला कोई खेल कर देंगे? आइए, जानते हैं ‘Aashram Season 4’ की रिलीज डेट, कास्ट और कहानी से जुड़ी अब तक की सभी डिटेल्स.

कब और कहां रिलीज होगी ‘Aashram Season 4’?

आपको बता दें कि मेकर्स ने अभी तक कोई ऑफिशियल रिलीज डेट का ऐलान नहीं किया है. लेकिन, मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो ‘आश्रम सीजन 4’ 2025 के अंत या फिर 2026 की शुरुआत में स्ट्रीम हो सकता है. अब बात करते हैं कि आप इसे कहां देख पाएंगे. जैसा कि आप जानते हैं, पिछले सभी सीजन MX Player पर मुफ्त में स्ट्रीम हुए थे, और यह Amazon Prime Video पर भी उपलब्ध थे.

नया सीजन भी इन्हीं दोनों प्लेटफॉर्म्स पर रिलीज किया जाएगा, ताकि ज्यादा से ज्यादा दर्शक इसका मजा ले सकें. अच्छी बात है कि MX Player पर रिलीज होने पर दर्शकों को कोई सब्सक्रिप्शन लेने की जरूरत नहीं होती है. यूजर्स फ्री में MX Player पर कंटेंट देख सकते हैं.

कौन-कौन से किरदार आएंगे नजर?

आश्रम की सफलता का एक बड़ा श्रेय इसकी दमदार कास्ट को भी जाता है, और अच्छी खबर यह है कि आपके पसंदीदा किरदार सीजन 4 में भी वापसी करेंगे. काशीपुर वाले बाबा निराला के रोल में एक बार फिर बॉबी देओल अपना जलवा बिखेरेंगे. उनके दाहिने हाथ, भोपा स्वामी के किरदार में चंदन रॉय सान्याल भी नजर आएंगे.

लेकिन पिछले सीजन में साफ हो चुका है बाबा निराला को जेल भेजवा कर भोपा स्वामी अपना राज आश्रम पर चलाने लगता है. ऐसे में उसका और डार्क साइड हमें नए सीजन में देखने को मिल सकता है. इसके अलावा, पम्मी के किरदार में अदिति पोहनकर, उजागर सिंह के रूप में दर्शन कुमार, और ईशा गुप्ता भी अपनी-अपनी भूमिकाओं में वापसी करने के लिए तैयार हैं.

कहानी में आगे क्या होगा?

अब बात करते हैं कहानी की. पिछला सीजन जहां खत्म हुआ था, उसने कई सवाल खड़े कर दिए थे. आने वाले सीजन में कहानी और भी ज्यादा डार्क और पॉलिटिकल होने की उम्मीद है. ऐसा माना जा रहा है कि इस बार सत्ता, धोखेधड़ी और छिपे हुए एजेंडों की दुनिया को और भी गहराई से दिखाया जाएगा.

यह भी पढ़ें: भारत में iPhone 17 की सेल शुरू होते ही टूट पड़े लोग, भीड़ के बीच हाथापाई, स्टोर के बाहर लंबी-लंबी लाइनें, देखें वीडियो

Sudhanshu Shubham

Sudhanshu Shubham

सुधांशु शुभम मीडिया में लगभग आधे दशक से सक्रिय हैं. टाइम्स नेटवर्क में आने से पहले वह न्यूज 18 और आजतक जैसी संस्थाओं के साथ काम कर चुके हैं. टेक में रूचि होने की वजह से आप टेक्नोलॉजी पर इनसे लंबी बात कर सकते हैं. View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo