इंटेक्स ने बच्चों के लिए आईरिस्ट जूनियर और आईरिस्ट प्रो स्मार्टवॉच जारी किए. जिसमें GPS सहित कोई भी खास फीचर्स दिए गए है.
इंटेक्स ने अपने स्मार्टवॉच आईरिस्ट सीरिज के दो नए डिवाइसेस आईरिस्ट जूनियर और आईरिस्ट प्रो के बारे में खुलासा किया है. इंटेक्स आईरिस्ट जूनियर कंपनी की तरफ से ऐसा पहला ITO बेस्ड पहनने वाला डिवाइस है और इसका उद्देश्य चाइल्ड सेफ्टी है. इस डिवाइस में मीडियाटेक MT6261 प्रोसेसर और 0.96 इंच का TFT डिस्प्ले दिया गया है. इस स्मार्टवॉच में GPS भी मौजूद है जो कि पैरेंट्स को उनके बच्चों को ट्रैक करने में मदद करेगा. दरअसल इंटेक्स आईरिस्ट प्रो ओरिजनल आईरिस्ट का अपग्रेड वेरिएंट है और ये मीडियाटेक MT2502 प्रोसेसर से चलेगा. ये नया डिवाइस वाटर रेसिस्टेंट हैं और इसका इस्तेमाल एंड्रॉयड 4.4 किटकैट और उसके ऊपर के वर्ज़न के साथ किया जा सकता है.
बता दें कि इंटेक्स ने इस स्मार्टवॉच को लॉन्च करने के लिए मीडियाटेक के साथ पार्टनरशिप की थी. इंटेक्स मोबाइल बिजनेस के हेड संजय कुमार कालिरोना ने कहा, “मीडियाटेक हमारे लिए एक अहम साथी है और हम साथ मिलकर ग्राहकों तक बेहतरीन प्रोडक्ट पहुंचाना चाहते हैं. इन स्मार्टवॉच को लॉन्च करने के साथ हमने अपने वियरेबल पोर्टफोलियो को और मजबूत किया है.”
इंटेक्स ने पिछले साल जून में ओरिजनल आईरिस्ट को लॉन्च किया था. यह डिवाइस चौड़े डिस्प्ले में 240 x 240 पिक्सेल रेजोल्यूशन के साथ, 1.2GHz मीडियाटेक ड्यूल-कोर प्रोसेसर 512MB रैम के साथ आया है. यह डिवाइस एंड्राइड किटकैट v4.4 पर चलता है. साथ ही इस डिवाइस में 5मेगापिक्सेल का कैमरा और 600mAh बैटरी मौजूद है, जिसमें कंपनी ने दावा किया है कि ये बैटरी 4 घंटे तक टॉक टाइम देता है.