Airtel 5G Plus अब पहुंचा इन नए शहरों में, क्या आपका शहर भी हुआ शामिल?

Updated on 19-Jan-2023
HIGHLIGHTS

Airtel का 5G नेटवर्क अब नोएडा, गाजियाबाद और फरीदाबाद में भी लॉन्च

4G की तुलना में 20-30 गुना अधिक स्पीड देता है 5G नेटवर्क

Airtel 5G पूरे भारत में रोल आउट होने तक फ्री में उपलब्ध रहेगा

Bharti Airtel ने अपनी 5G सर्विस दिल्ली के आस-पास के शहरों नोएडा, गाजियाबाद और फरीदाबाद में हाल ही में लॉन्च कर दी है। टेलिकॉम कंपनी की 5G सुविधाएं दिल्ली और गुरुग्राम में पहले ही उपलब्ध हो चुकी हैं। कंपनी का कहना है कि ग्राहकों तक इसकी सेवाएं एक चरणबद्ध तरीके से उपलब्ध कराई जाएंगी। यह खासकर इसलिए है क्योंकि Airtel अपने नेटवर्क को लगातार बढ़ाना चाहता है और रोल आउट को पूरा करना चाहता है। इस समय, अगर आपके पास 5G सर्विस उपलब्ध है, तो आप बिना किसी अतिरिक्त खर्च के एक हाइ-स्पीड नेटवर्क का आनंद ले सकते हैं, लेकिन सिर्फ रोल आउट पूरा होने तक ही आपको फ्री 5G सुविधा मिलेगी। समय के साथ-साथ, एयरटेल अपनी 5G सेवाएं भारत के अन्य शहरों में भी रोल आउट करना जारी रखेगा।  

यह भी पढ़ें: OnePlus 11 5G के साथ ही OnePlus ला रहा है एक और ताबड़तोड़ फोन, 100W फास्ट चार्जिंग से होगा लैस

नोएडा, फरीदाबाद और गाजियाबाद में Airtel 5G

दिल्ली– NCR की CEO, 'Nidhi Lauria' ने कहा, "दिल्ली और गुरुग्राम के अलावा अब नोएडा, गाजियाबाद और फरीदाबाद में Airtel 5G Plus के लॉन्च की घोषणा करते हुए खुशी हो रही है। इन शहरों में Airtel यूजर्स अब अल्ट्रा-फास्ट नेटवर्क का अनुभव कर सकते हैं और 4G स्पीड की तुलना में 20-30 गुना अधिक फास्ट स्पीड का आनंद उठा सकते हैं। हमने पूरे शहर को 5G नेटवर्क से रौशन करने की प्रक्रिया को जारी रखा है ताकि ग्राहक हाइ-डेफिनिशन वीडियो स्ट्रीमिंग, गेमिंग, मल्टिपल चैटिंग और फोटोज की इंस्टैंट अपलोडिंग जैसे कार्य करने के लिए सुपरफास्ट नेटवर्क को एक्सेस करने का आनंद उठा सकें।" 

यह भी पढ़ें: बेस्ट लैपटॉप्स को खरीदें बेस्ट डिस्काउंट के साथ, देखें कहाँ उपलब्ध है डील?

Airtel True 5G किन-किन शहरों में उपलब्ध है?

अगर आप इन शहरों में रहते हैं तो आप Airtel का 5G नेटवर्क एक्सेस करने में सक्षम होंगे:
— Pune 
— Srinagar
— Shimla 
— Vizag 
— Nagpur 
— Pune 
— Patna 
— Meerut 
— Gandhinagar 
— Chennai 
— Delhi 
— Jammu 
— Mumbai 
— Imphal 
— Bengaluru 
— Indore 
— Hyderabad 
— Siliguri 
— Lucknow 
— Hyderabad 
— Ahmedabad 
— Terminal 2, Kempegowda International Airport in Bengaluru 
— Mahindra’s Chakan manufacturing facility 
— Nagpur 
— Varanasi 
— Kanpur 
— Panipat 
— Bodh Gaya 
— Agra 
— Muzaffarpur 
— Kochi 
— Bhubaneswar 
— Cuttack 
— Gorakhpur 
— Rourkela 
— Gurugram 
— Guwahati 
— Prayagraj 
— Dr Babasaheb Ambedkar International Airport in Nagpur 
— Lal Bahadur Shastri International Airport in Varanasi 
— Ranchi 
— Jamshedpur 
— Bhagalpur 
— Hisar 
— Rohtak

यह भी पढ़ें: Tecno Phantom X2 Pro सबसे यूनिक कैमरा के साथ भारत में लॉन्च, देखें क्या है इसकी खासियत?

 

Disclaimer: Digit, like all other media houses, gives you links to online stores which contain embedded affiliate information, which allows us to get a tiny percentage of your purchase back from the online store. We urge all our readers to use our Buy button links to make their purchases as a way of supporting our work. If you are a user who already does this, thank you for supporting and keeping unbiased technology journalism alive in India.
Faiza Parveen

फाईज़ा परवीन डिजिट हिंदी में एक कॉन्टेन्ट राइटर हैं। वह 22 मई, 2023 से डिजिट में काम कर रही हैं और इससे पहले वह 6 महीने डिजिट में फ्रीलांसर जर्नलिस्ट के तौर पर भी काम कर चुकी हैं। वह दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातक स्तर की पढ़ाई कर रही हैं, और उनके पसंदीदा तकनीकी विषयों में स्मार्टफोन, टेलिकॉम और मोबाइल ऐप शामिल हैं। उन्हें हमारे हिंदी पाठकों को वेब पर किसी डिवाइस या सेवा का उपयोग करने का तरीका सीखने में मदद करने के लिए लेख लिखने में आनंद आता है। सोशल मीडिया की दीवानी फाईज़ा को अक्सर अपने छोटे वीडियो की लत के कारण स्क्रॉलिंग करते हुए देखा जाता है। वह थ्रिलर फ्लिक्स देखना भी काफी पसंद करती हैं।

Connect On :