Big Offer! Vivo Y100 और Y100A के दामों में कंपनी ने की भारी कटौती! देखें New Price | Tech News

Updated on 22-Oct-2023
HIGHLIGHTS

भारत में Vivo Y100 और Vivo Y100A की कीमत में एक बार फिर कटौती की गई है।

Vivo द्वारा X (Twitter) हैंडल पर साझा की गई डिटेल्स के अनुसार Vivo Y100 और Vivo Y100A की कीमत अब 21,999 रुपए हो गई है।

इतना ही नहीं, बैंक ऑफर्स के तहत EMI ट्रांजैक्शन पर 2000 रुपए का इन्सटेन्ट कैशबैक भी ऑफर किया जा रहा है।

भारत में Vivo Y100 और Vivo Y100A की कीमत में एक बार फिर कटौती की गई है। याद दिला दें कि कंपनी ने मई में कुछ बैंक ऑफर्स के साथ इन दोनों डिवाइसेज की कीमत 1000 रुपए घटा दी थी जिसके बाद ये अब तक 23,999 रूपए और 25,999 रुपए में उपलब्ध थे। अब वीवो इंडिया ने कुछ ऑफर्स समेत इन दोनों स्मार्टफोन्स की कीमत और भी कम कर दी है। 

यह भी पढ़ें: अब WhatsApp पर पूरे 31 लोगों को एक साथ कर सकेंगे Video Call, जल्द आ रहा New Useful Feature | Tech News

Vivo Y100, Vivo Y100A: Price In India, Price Cut Details

Vivo द्वारा X (Twitter) हैंडल पर साझा की गई डिटेल्स के अनुसार Vivo Y100 और Vivo Y100A की कीमत अब 21,999 रुपए हो गई है। यह कीमत स्मार्टफोन्स के 8GB रैम + 128GB स्टोरेज वेरिएंट के लिए है। वहीं दूसरी ओर Vivo Y100A के 8GB रैम + 256GB स्टोरेज मॉडल की कीमत 23,999 रुपए हो गई है। इतना ही नहीं, कंपनी ICICI Bank, IDFC First Bank, SBI Bank, Federal Bank, Yes Bank, IndusInd Bank और BOB Bank क्रेडिट कार्ड्स से किए गए EMI ट्रांजैक्शन पर 2000 रुपए का इन्सटेन्ट कैशबैक भी ऑफर कर रही है। याद दिला दें कि Vivo Y100 को भारत में शुरुआत में 24,999 रुपए की कीमत पर लॉन्च किया गया था। 

Vivo Y100, Vivo Y100A: Specifications

Vivo Y100 और Vivo Y100A स्मार्टफोन्स 6.38-इंच AMOLED डिस्प्ले के साथ आते हैं जो फुल HD+ रिज़ॉल्यूशन और 90Hz रिफ्रेश रेट ऑफर करती है। दोनों डिवाइसेज एंड्रॉइड 13 ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलते हैं। Vivo Y100 डायमेंसिटी 900 चिपसेटी से लैस है, जबकि Vivo Y100A स्नैपड्रैगन 695 प्रोसेसर के साथ आता है। दोनों ही स्मार्टफोन्स 8GB रैम और 128GB स्टोरेज ऑफर करते हैं। 

यह भी पढ़ें: Vivo ने चुपचाप लॉन्च किया Affordable स्मार्टफोन Vivo Y17s, कम दाम में Powerful Features | Tech News

ये डिवाइसेज ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप के साथ आते हैं जिसमें 64MP प्राइमरी कैमरा और 2MP के दो सेंसर्स शामिल हैं। इसके अलावा सेल्फ़ी और वीडियो कॉलिंग के लिए फोन्स के फ्रन्ट पर 16MP कैमरे दिए गए हैं। Vivo Y100 और Vivo Y100A दोनों में 4500mAh की बैटरी लगी हुई है जो 44W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। 

Disclaimer: Digit, like all other media houses, gives you links to online stores which contain embedded affiliate information, which allows us to get a tiny percentage of your purchase back from the online store. We urge all our readers to use our Buy button links to make their purchases as a way of supporting our work. If you are a user who already does this, thank you for supporting and keeping unbiased technology journalism alive in India.
Faiza Parveen

फाईज़ा परवीन डिजिट हिंदी में एक कॉन्टेन्ट राइटर हैं। वह 22 मई, 2023 से डिजिट में काम कर रही हैं और इससे पहले वह 6 महीने डिजिट में फ्रीलांसर जर्नलिस्ट के तौर पर भी काम कर चुकी हैं। वह दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातक स्तर की पढ़ाई कर रही हैं, और उनके पसंदीदा तकनीकी विषयों में स्मार्टफोन, टेलिकॉम और मोबाइल ऐप शामिल हैं। उन्हें हमारे हिंदी पाठकों को वेब पर किसी डिवाइस या सेवा का उपयोग करने का तरीका सीखने में मदद करने के लिए लेख लिखने में आनंद आता है। सोशल मीडिया की दीवानी फाईज़ा को अक्सर अपने छोटे वीडियो की लत के कारण स्क्रॉलिंग करते हुए देखा जाता है। वह थ्रिलर फ्लिक्स देखना भी काफी पसंद करती हैं।

Connect On :