स्पैम कॉल्स से छुटकारा! PIB ने किया कन्फर्म, ये वाला ऐप है असली और कारगर हथियार, आज ही कर लें डाउनलोड

Updated on 18-May-2025
HIGHLIGHTS

TRAI DND ऐप टेलीमार्केटिंग कॉल्स और एसएमएस को मैनेज करने में यूजर्स की मदद कर रहा है।

यूजर्स को कथित तौर पर AD-TRAIND-G की ओर से मैसेजेस प्राप्त हो रहे हैं।

इस ऐप को टेलिकॉम रेगुलेटरी अथॉरिटी ऑफ इंडिया (TRAI) ने डेवलप किया है।

सोशल मीडिया और मैसेजिंग प्लेटफॉर्म पर फैल रहे मैसेजेस की लहर के बीच, Press Information Bureao (PIB) ने यह दावा सच होने की पुष्टि कर दी है कि TRAI DND (Do Not Disturb) ऐप टेलीमार्केटिंग कॉल्स और एसएमएस को मैनेज करने में यूजर्स की मदद कर रहा है।

यूजर्स को कथित तौर पर AD-TRAIND-G की ओर से मैसेजेस प्राप्त हो रहे हैं, जिनमें ये टेक्स्ट लिखा होता है, “Tired of Spam calls? Report and help control spam. It is easy and quick to report, block or allow promotional calls install TRAI DND App on your phone. Available on Google Play/ App Store.” — (क्या आप स्पैम कॉल से परेशान हैं? रिपोर्ट करें और स्पैम को नियंत्रित करने में मदद करें। अपने फोन पर TRAI DND ऐप इंस्टॉल करके प्रमोशनल कॉल की रिपोर्ट करना, ब्लॉक करना या अनुमति देना आसान और तेज़ है। यह Google Play/App Store पर उपलब्ध है।)

यह भी पढ़ें: 8 एपिसोड वाली सबसे डरावनी सीरीज, हॉस्टल की दीवारों से झांकता डर नस-नस में भर देगा खौफ, अपने रिस्क पर देखें!

PIB फ़ैक्ट-चेक ने कहा कि TRAI DND एक वैध टूल है जो स्मार्टफोन यूजर्स को प्रमोशनल कॉल्स को रिपोर्ट करने, ब्लॉक करने और अनुमति देने की अनुमति देता है। यूजर्स अनचाहे कमर्शियल कम्यूनिकेशन (UCC) जैसे स्पैम कॉल्स और मैसेजेस से बचने के लिए Do Not Disturb (DND) रजिस्ट्री के तहत अपने मोबाइल नंबर्स भी रजिस्टर कर सकते हैं।

इस ऐप को टेलिकॉम रेगुलेटरी अथॉरिटी ऑफ इंडिया (TRAI) ने डेवलप किया है। यह उपभोक्ताओं को टेलीमार्केटिंग कंपनियों से आने वाली अनचाही मार्केटिंग कॉल और एसएमएस के खिलाफ शिकायत दर्ज कराकर अपने मोबाइल कम्यूनिकेशन पर नियंत्रण रखने का अधिकार देता है।

सरकार ने नागरिकों को स्पैम-फ्री कम्यूनिकेशन का अनुभव सुनिश्चित करने और परेशान करने वाले कॉल्स को कम करने के लिए ऐप का इस्तेमाल करने के लिए प्रोत्साहित किया।

यह भी पढ़ें: AC का कंप्रेसर गलत जगह लगाने से हो सकता है धमाका, जानिए सही जगह और जरूरी सावधानियां

Faiza Parveen

फाईज़ा परवीन डिजिट हिंदी में एक कॉन्टेन्ट राइटर हैं। वह 2023 से डिजिट में काम कर रही हैं और इससे पहले वह 6 महीने डिजिट में फ्रीलांसर जर्नलिस्ट के तौर पर भी काम कर चुकी हैं। वह दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातक स्तर की पढ़ाई कर रही हैं, और उनके पसंदीदा तकनीकी विषयों में स्मार्टफोन, टेलिकॉम और मोबाइल ऐप शामिल हैं। उन्हें हमारे हिंदी पाठकों को वेब पर किसी डिवाइस या सेवा का उपयोग करने का तरीका सीखने में मदद करने के लिए लेख लिखने में आनंद आता है। सोशल मीडिया की दीवानी फाईज़ा को अक्सर अपने छोटे वीडियो की लत के कारण स्क्रॉलिंग करते हुए देखा जाता है। वह थ्रिलर फ्लिक्स देखना भी काफी पसंद करती हैं।

Connect On :