Black Friday sale 2025 deals Samsung Galaxy S25 Ultra massive Price drop on Flipkart
सैमसंग, जो दुनिया की लीडिंग कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स कंपनियों में से एक है, जल्द ही अपनी नई Galaxy S26 Series को लॉन्च कर सकती है। इस बार भी कंपनी अपने भरोसेमंद 5,000mAh बैटरी को Galaxy S26 Ultra मॉडल में बरकरार रखने वाली है। यह ट्रेंड पिछले छह सालों से चला आ रहा है। हालांकि, इस बार बैटरी में एनर्जी डेंसिटी बढ़ने की उम्मीद है, जिससे डिवाइस को पतला और हल्का बनाया जा सकेगा, वो भी बिना बैटरी बैकअप से समझौता किए।
Galaxy S26 Ultra की सबसे बड़ी खासियत इसका 65W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट हो सकता है। एक मशहूर टिप्सटर Universe Ice के मुताबिक, सैमसंग अब 45W चार्जिंग लिमिट को अलविदा कहने की तैयारी में है। इससे कंपनी OnePlus, Oppo, Vivo और Xiaomi जैसे ब्रांड्स के मुकाबले में खड़ी हो सकती है, जो पहले ही हाई-स्पीड चार्जिंग ऑफर कर रहे हैं। इसके अलावा, नई कूलिंग टेक्नोलॉजी को लेकर भी चर्चा है, जो डिवाइस को ओवरहीटिंग से बचाएगी और बेहतर परफॉर्मेंस के साथ-साथ बैटरी की सेहत को भी सुरक्षित रखेगी।
यह भी पढ़ें: कॉमेडी का खजाना है 8 एपिसोड वाली ये वेब सीरीज, हंस-हंस कर दुख जाएगा मुंह, 8 है IMDb रेटिंग
Galaxy Ultra सीरीज के यूज़र्स लंबे समय से इसके भारी-भरकम कैमरा बंप की आलोचना करते आ रहे हैं। इस बार सैमसंग कैमरा डिजाइन को रीवैम्प करने की योजना पर काम कर रही है। रिपोर्ट्स के अनुसार, कंपनी पारंपरिक कवर फिल्म्स को हटाकर इंकजेट प्रिंटेड एंटी-रिफ्लेक्टिव लेयर का इस्तेमाल कर सकती है, जिससे कैमरा मॉड्यूल पहले से काफी पतला और चिकना हो जाएगा। इस बदलाव से न केवल डिवाइस का रियर डिजाइन ज्यादा स्लीक दिखेगा, बल्कि यह सतह पर सपाट भी रखा जा सकेगा और हाथ में बेहतर फील देगा।
लीक्स के मुताबिक, सैमसंग इस बार अपने पुराने 2018 के पेटेंट को स्मार्ट तरीके से अपडेट कर रही है। यह नया डिजाइन और फीचर्स Galaxy S26 Ultra में देखने को मिल सकते हैं, जो स्टाइल और प्रैक्टिकलिटी का शानदार कॉम्बिनेशन होगा। हालांकि Galaxy S26 Ultra में कोई बहुत बड़े हार्डवेयर बदलाव मिलने ककई उम्मीद नहीं है, लेकिन 65W फास्ट चार्जिंग, रिफाइंड डिजाइन और कैमरा में सुधार जैसे स्मार्ट रिफाइनमेंट्स इसे 2025 का एक प्रीमियम और बैलेंस्ड फ्लैगशिप बना सकते हैं।
यह भी पढ़ें: मिर्ज़ापुर की दुनिया अब बड़े पर्दे पर, जल्द शुरू होगी फिल्म की शूटिंग, सीज़न 4 का रिलीज कब?