Samsung Galaxy S26 Ultra में होगा कैमरा मॉड्यूल का नया अवतार? कैमरा बंप होगा और भी पतला

Updated on 28-May-2025
HIGHLIGHTS

सैमसंग अपने अगले फ्लैगशिप स्मार्टफोन Galaxy S26 Ultra के साथ एक बड़ा डिज़ाइन चेंज लाने की तैयारी में है।

सैमसंग अपने कैमरा मॉड्यूल को नए सिरे से डिज़ाइन कर रही है, ताकि डिवाइस ज्यादा स्लिम और आकर्षक नजर आए।

यह पिछली Ultra सीरीज़ के क्वाड कैमरा सेटअप से अलग होगा।

सैमसंग अपने अगले फ्लैगशिप स्मार्टफोन Galaxy S26 Ultra के साथ एक बड़ा डिज़ाइन चेंज लाने की तैयारी में है। जहां अब तक कंपनी कैमरा सेंसर की क्वालिटी और मेगापिक्सल पर फोकस करती रही है, वहीं इस बार डिजाइन पर भी खास ध्यान दिया जाने वाला है। एक नई रिपोर्ट के मुताबिक, सैमसंग अपने कैमरा मॉड्यूल को नए सिरे से डिज़ाइन कर रही है, ताकि डिवाइस ज्यादा स्लिम और आकर्षक नजर आए।

कैमरा बंप अब और भी पतला

रिपोर्ट्स के अनुसार, सैमसंग इलेक्ट्रो-मेकैनिक्स — जो सैमसंग का ही एक डिपार्टमेंट है — एक ऐसे नए कैमरा मॉड्यूल पर काम कर रहा है, जो कम जगह में ज्यादा दमदार ऑप्टिक्स को समेट सकेगा। अब तक कैमरा लेंस के बीच पतली फिल्म्स लगाई जाती थीं, जो लाइट फ्लेयर और घोस्टिंग जैसे इफेक्ट को रोकने में मदद करती थीं। लेकिन अब कंपनी इनकी जगह इंकजेट-प्रिंटेड एंटी-रिफ्लेक्टिव लेयर का इस्तेमाल करेगी। इससे कैमरा का साइज़ छोटा होगा, लेकिन फ़ोटोज़ की क्वालिटी पर कोई असर नहीं पड़ेगा।

यह बदलाव खासतौर पर Ultra सीरीज़ के लिए अहम है, जहां मोटे कैमरा बंप्स अक्सर डिज़ाइन की शिकायत का कारण बनते हैं। पतले कैमरा मॉड्यूल के साथ Galaxy S26 Ultra न केवल देखने में ज्यादा प्रीमियम लगेगा, बल्कि हाथ में पकड़ने और टेबल पर रखने में भी ज्यादा आरामदायक होगा।

यह भी पढ़ें: The Family Man Season 3 की Release Timeline और स्ट्रीमिंग डिटेल्स से लेकर कास्ट और अन्य सम्पूर्ण जानकारी, देखें

कैमरा स्पेसिफिकेशन पर आ रहे लीक्स

जहां तक कैमरा फीचर्स की बात है, उन्हें लेकर कुछ लीक सामने आए हैं। मार्च की एक रिपोर्ट के अनुसार, Galaxy S26 Ultra में तीन कैमरे हो सकते हैं: 200MP का प्राइमरी सेंसर, 50MP का अल्ट्रा-वाइड लेंस और एक और 200MP सेंसर जो 4x ऑप्टिकल ज़ूम देगा। यह पिछली Ultra सीरीज़ के क्वाड कैमरा सेटअप से अलग होगा।

हालांकि, एक ताज़ा लीक यह कहता है कि चार कैमरों का लेआउट बना रहेगा, लेकिन हर कैमरा की क्वालिटी पहले से बेहतर होगी। इस लीक के अनुसार, Galaxy S26 Ultra में 200MP का मेन कैमरा वेरिएबल अपर्चर (f/1.4 से f/4.0) के साथ आएगा। साथ में अल्ट्रा-वाइड, टेलीफोटो और पेरिस्कोप ज़ूम के लिए तीन 50MP कैमरे होंगे।

कब हो सकता है लॉन्च

Galaxy S26 Ultra के 2026 की पहली तिमाही में लॉन्च होने की संभावना है, इसलिए अभी बहुत कुछ बदल भी सकता है। लेकिन अब तक की जानकारी के अनुसार, सैमसंग अपने फ्लैगशिप फोन को और ज्यादा स्टाइलिश और फोटोग्राफी में शानदार बनाने की दिशा में काम कर रहा है। अगर वाकई कैमरा बंप की समस्या हल हो जाती है, तो यह न केवल डिज़ाइन में सुधार होगा, बल्कि जेब के लिए भी राहत होगी।

यह भी पढ़ें: मई 2025 में ये हैं 5 बेहतरीन Android कैमरा फोन्स, फोटोग्राफी में iPhone 16 के भी बाप!

Faiza Parveen

फाईज़ा परवीन डिजिट हिंदी में एक कॉन्टेन्ट राइटर हैं। वह 2023 से डिजिट में काम कर रही हैं और इससे पहले वह 6 महीने डिजिट में फ्रीलांसर जर्नलिस्ट के तौर पर भी काम कर चुकी हैं। वह दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातक स्तर की पढ़ाई कर रही हैं, और उनके पसंदीदा तकनीकी विषयों में स्मार्टफोन, टेलिकॉम और मोबाइल ऐप शामिल हैं। उन्हें हमारे हिंदी पाठकों को वेब पर किसी डिवाइस या सेवा का उपयोग करने का तरीका सीखने में मदद करने के लिए लेख लिखने में आनंद आता है। सोशल मीडिया की दीवानी फाईज़ा को अक्सर अपने छोटे वीडियो की लत के कारण स्क्रॉलिंग करते हुए देखा जाता है। वह थ्रिलर फ्लिक्स देखना भी काफी पसंद करती हैं।

Connect On :