सैमसंग अपने अगले फ्लैगशिप स्मार्टफोन Galaxy S26 Ultra के साथ एक बड़ा डिज़ाइन चेंज लाने की तैयारी में है। जहां अब तक कंपनी कैमरा सेंसर की क्वालिटी और मेगापिक्सल पर फोकस करती रही है, वहीं इस बार डिजाइन पर भी खास ध्यान दिया जाने वाला है। एक नई रिपोर्ट के मुताबिक, सैमसंग अपने कैमरा मॉड्यूल को नए सिरे से डिज़ाइन कर रही है, ताकि डिवाइस ज्यादा स्लिम और आकर्षक नजर आए।
रिपोर्ट्स के अनुसार, सैमसंग इलेक्ट्रो-मेकैनिक्स — जो सैमसंग का ही एक डिपार्टमेंट है — एक ऐसे नए कैमरा मॉड्यूल पर काम कर रहा है, जो कम जगह में ज्यादा दमदार ऑप्टिक्स को समेट सकेगा। अब तक कैमरा लेंस के बीच पतली फिल्म्स लगाई जाती थीं, जो लाइट फ्लेयर और घोस्टिंग जैसे इफेक्ट को रोकने में मदद करती थीं। लेकिन अब कंपनी इनकी जगह इंकजेट-प्रिंटेड एंटी-रिफ्लेक्टिव लेयर का इस्तेमाल करेगी। इससे कैमरा का साइज़ छोटा होगा, लेकिन फ़ोटोज़ की क्वालिटी पर कोई असर नहीं पड़ेगा।
यह बदलाव खासतौर पर Ultra सीरीज़ के लिए अहम है, जहां मोटे कैमरा बंप्स अक्सर डिज़ाइन की शिकायत का कारण बनते हैं। पतले कैमरा मॉड्यूल के साथ Galaxy S26 Ultra न केवल देखने में ज्यादा प्रीमियम लगेगा, बल्कि हाथ में पकड़ने और टेबल पर रखने में भी ज्यादा आरामदायक होगा।
जहां तक कैमरा फीचर्स की बात है, उन्हें लेकर कुछ लीक सामने आए हैं। मार्च की एक रिपोर्ट के अनुसार, Galaxy S26 Ultra में तीन कैमरे हो सकते हैं: 200MP का प्राइमरी सेंसर, 50MP का अल्ट्रा-वाइड लेंस और एक और 200MP सेंसर जो 4x ऑप्टिकल ज़ूम देगा। यह पिछली Ultra सीरीज़ के क्वाड कैमरा सेटअप से अलग होगा।
हालांकि, एक ताज़ा लीक यह कहता है कि चार कैमरों का लेआउट बना रहेगा, लेकिन हर कैमरा की क्वालिटी पहले से बेहतर होगी। इस लीक के अनुसार, Galaxy S26 Ultra में 200MP का मेन कैमरा वेरिएबल अपर्चर (f/1.4 से f/4.0) के साथ आएगा। साथ में अल्ट्रा-वाइड, टेलीफोटो और पेरिस्कोप ज़ूम के लिए तीन 50MP कैमरे होंगे।
Galaxy S26 Ultra के 2026 की पहली तिमाही में लॉन्च होने की संभावना है, इसलिए अभी बहुत कुछ बदल भी सकता है। लेकिन अब तक की जानकारी के अनुसार, सैमसंग अपने फ्लैगशिप फोन को और ज्यादा स्टाइलिश और फोटोग्राफी में शानदार बनाने की दिशा में काम कर रहा है। अगर वाकई कैमरा बंप की समस्या हल हो जाती है, तो यह न केवल डिज़ाइन में सुधार होगा, बल्कि जेब के लिए भी राहत होगी।
यह भी पढ़ें: मई 2025 में ये हैं 5 बेहतरीन Android कैमरा फोन्स, फोटोग्राफी में iPhone 16 के भी बाप!