Samsung Galaxy S21 FE 5G पर मिल रहा 19,000 रुपये का फ्लैट डिस्काउंट, Flipkart ने कर दी मौज

Updated on 10-Oct-2022
HIGHLIGHTS

Flipkart Sale में आपको Samsung Galaxy S21 FE 5G स्मार्टफोन बड़े डिस्काउंट के साथ मिल रहा है।

इस फोन को इस समय आप 5G क्षमता के साथ मात्र 35000 रूपए की कीमत के अंदर खरीद सकते हैं।

इस सेल में आपको बैंक ऑफर और अन्य डिस्काउंट भी दिए जा रहे हैं, जिसके बाद फोन की कीमत और कम हो जाती है।

Flipkart Big Diwali Sale अब इस समय Plus Members के लिए शुरू हो गई है, अब अगर आप Samsung Galaxy S21 FE 5G स्मार्टफोन को खरीदना चाहते हैं, इसे बेहद ही कम कीमत में इस समय खरीदा जा सकता है। इस स्मार्टफोन को 5G क्षमता के साथ भारत के बाजार में 54,999 रुपये की कीमत में पेश किया गया था। हालांकि इस समय आप इसे Flipkart पर मात्र 35,999 रुपए की कीमत में खरीद सकते हैं। यह ऑफर आपको Flipkart Big Diwali Sale के दौरान मिल रहा है। इसका मतलब है कि इस फोन को आप 19,000 रूपए की बड़ी छूट के साथ खरीद सकते हैं। यह कीमत फोन के 8GB रैम और 128GB स्टॉरिज मॉडल की है। 

यह भी पढ़ें: फेस्टिवल सीजन में खरीदें ये चीजें, त्योहारों की बढ़ जाएगी रौनक

हालांकि बैंक ऑफर की बात करें तो आपको बता देते है कि आप SBI और Kotak bank credit Card पर 1250 रुपये की छूट अलग से प्राप्त कर सकते हैं, जिसके बाद इस फोन की कीमत 34,749 रुपये घटकर रह जाती है। 

सैमसंग गैलेक्सी S21 FE 5G के स्पेसिफिकेशन्स और फीचर

गैलेक्सी एस21 एफई 5जी फोन में एंड्रॉयड 12 आधारित वन यूआई 4 पर काम करता है। साथ ही इसमें 6.4 इंच का फुल एचडी+ डायनामिक AMOLED 2x डिस्प्ले 5 है जिसका रिफ्रेश रेट 120Hz है। फोन में 8GB तक रैम और 256GB तक स्टोरेज है। इसमें स्नैपड्रैगन 888 प्रोसेसर है।

यह भी पढ़ें: एसर ने दुनिया का सबसे हल्का ओएलईडी लैपटॉप किया लॉन्च

सैमसंग गैलेक्सी S21 FE 5G कैमरा

कैमरे की बात करें तो सैमसंग के इस फ्लैगशिप फोन में तीन रियर कैमरे हैं, जिनमें से पहला 12 मेगापिक्सल का अल्ट्रावायलट कैमरा है। वहीं, दूसरा लेंस 12 मेगापिक्सल का वाइड एंगल और तीसरा लेंस 30x ऑप्टिकल जूम वाला 8 मेगापिक्सल का टेलीफोटो लेंस है। सेल्फी के लिए फोन के फ्रंट में 32 मेगापिक्सल का कैमरा है।

सैमसंग गैलेक्सी S21 FE 5G बैटरी

सैमसंग के इस फोन में 4500mAh की बैटरी है जो 25W वायर फास्ट चार्जिंग और 15W वायरलेस चार्जिंग को सपोर्ट करती है। कनेक्टिविटी के लिए फोन में 5G, 4G, सैमसंग पे, एनएफसी, फिंगरप्रिंट सेंसर है। वाटर रेसिस्टेंट के लिए फोन को IP68 रेटिंग मिली है।

यह भी पढ़ें: Amazon Great Indian Festival: दमदार डिस्काउंट के साथ खरीदें फोन, बैंक ऑफर के साथ मिलेगी भारी छूट

Disclaimer: Digit, like all other media houses, gives you links to online stores which contain embedded affiliate information, which allows us to get a tiny percentage of your purchase back from the online store. We urge all our readers to use our Buy button links to make their purchases as a way of supporting our work. If you are a user who already does this, thank you for supporting and keeping unbiased technology journalism alive in India.
Digit Hindi

Ashwani And Aafreen is working for Digit Hindi, Both of us are better than one of us. Read the detailed BIO to know more about Digit Hindi

Connect On :