सैमसंग गैलेक्सी ग्रैंड प्राइम+ अनटूटू पर आया नज़र, 8 मेगापिक्सल कैमरे से लैस

Updated on 04-Nov-2016
HIGHLIGHTS

इस लिस्टिंग के अनुसार, इस फ़ोन में 8 मेगापिक्सल का रियर कैमरा और 5 मेगापिक्सल का फ्रंट फेसिंग कैमरा मौजूद है.

सैमसंग गैलेक्सी ग्रैंड प्राइम+ स्मार्टफ़ोन जिसे अभी कुछ समय पहले गैलेक्सी ग्रैंड प्राइम (2016) के नाम से जाना जा रहा था, अब यह स्मार्टफ़ोन अनटूटू पर नज़र आया है.

इसे भी देखें: [Hindi – हिन्दी] Sony Alpha 68 Camera Unboxing in Hindi Video

इस बेंचमार्क लिस्टिंग से खुलासा हुआ है कि, इस स्मार्टफ़ोन में मीडियाटेक MT6737T चिपसेट क्वाड कोर CPU और माली-T720 GPU के साथ मौजूद होगा. अगर इसमें यह चिपसेट दिया जाता है तो यह मीडियाटेक प्रोसेसर से लैस सैमसंग का पहला स्मार्टफ़ोन होगा. 

अगर सैमसंग गैलेक्सी ग्रैंड प्राइम+ स्मार्टफ़ोन के फीचर्स पर नज़र डालें तो इस फ़ोन में मौजूद डिस्प्ले का रेजोल्यूशन 960×540 पिक्सल होगा. इस लिस्टिंग के अनुसार, इस फ़ोन में 2GB की रैम और 32GB की इंटरनल स्टोरेज भी मौजूद होगी. कैमरे पर नज़र डालें तो इस फ़ोन में 8 मेगापिक्सल का रियर कैमरा और 5 मेगापिक्सल का फ्रंट फेसिंग कैमरा मौजूद है. यह डिवाइस एंड्राइड मार्शमैलो ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करती है.

इसे भी देखें: इंटेक्स एक्वा इको 3G स्मार्टफ़ोन पेश, कीमत महज़ Rs. 2,400

इसे भी देखें: नोकिया D1C स्मार्टफ़ोन एनटूटू पर आया नज़र

सोर्स

Disclaimer: Digit, like all other media houses, gives you links to online stores which contain embedded affiliate information, which allows us to get a tiny percentage of your purchase back from the online store. We urge all our readers to use our Buy button links to make their purchases as a way of supporting our work. If you are a user who already does this, thank you for supporting and keeping unbiased technology journalism alive in India.
Connect On :