आज दोपहर 12 बजे अमेज़न पर सेल के लिए उपलब्ध होगा Xiaomi Redmi Y2 सेल्फी स्मार्टफोन

Updated on 12-Jun-2018
HIGHLIGHTS

इसके एक वेरिएंट में 3GB रैम और 32GB स्टोरेज मौजूद है जिसकी कीमत 9,999 रूपये है, वहीं दूसरे वेरिएंट में 4GB रैम और 64GB स्टोरेज मौजूद है और इस वेरिएंट की कीमत 12,999 रूपये है।

Xiaomi के नए बजट स्मार्टफोन Redmi Y2 की आज पहली सेल शुरू होने जा रही है। Redmi Y2 आज अमेज़न, मी.कॉम और मी होम पर सेल के लिए आएगा। इस स्मार्टफोन को दो अलग-अलग वेरिएन्ट्स में लॉन्च किया गया है और दोनों ही वेरिएन्ट्स सेल में उपलब्ध होंगे। इसके एक वेरिएंट में 3GB रैम और 32GB स्टोरेज मौजूद है जिसकी कीमत 9,999 रूपये है, वहीं दूसरे वेरिएंट में 4GB रैम और 64GB स्टोरेज मौजूद है और इस वेरिएंट की कीमत 12,999 रूपये है।

Redmi Y2 स्पेसिफिकेशंस

स्पेसिफिकेशंस की बात करें तो Redmi Y2 में 5.99 इंच की डिस्प्ले मौजूद है जिसका एस्पेक्ट रेश्यो 18:9 है और यह 720 x 1440 पिक्सल के रेज़ोल्यूशन वाली डिस्प्ले है। डिवाइस क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 625 चिपसेट से लैस है। डिवाइस एंड्राइड 8.1 ओरियो पर आधारित MIUI 9.5 पर काम करता है और डिवाइस में 3080mAh की बैटरी मौजूद है।

Camera Rear : Dual 12MP+5MP
Camera Front : 16MP High Resolution
Screen Display : 15.2cm(5.99) Large Display
Face Unlock : Yes
Processor : Snapdragon 625 14nm Octa-core Processor
Battery : 3080mAh
Sensor : Fingerprint Sensor
Redmi Y2 3GB | 32GB Price in India : Rs.9999
Redmi Y2 4GB | 64GB Price in India : Rs.12999
Availability : 12th June Amazon
Launch Date‎: ‎7th June 2018

ऑप्टिक्स

ऑप्टिक्स की बात की जाए तो डिवाइस के बैक पर 12MP और 5MP का कैमरा सेटअप उपलब्ध है, सेकेंडरी कैमरा डेप्थ सेंसर है। रियर कैमरा इलेक्ट्रॉनिक इमेज स्टेबिलाइजेशन (EIS) और पोर्ट्रेट मॉड सपोर्ट करता है। डिवाइस के फ्रंट पर AI 16MP का सेल्फी शूटर मौजूद है, जो फेस रेकोग्निशन के काम आएगा। सेल्फी कैमरा के साथ एक सेल्फी लाइट भी मौजूद है।

कनेक्टिविटी

कनेक्टिविटी के लिए यह फोन 4G LTE, VoLTE, Wi-Fi 802.11 b/g/n, ब्लूटूथ 4.2 और GPS ऑफर करता है। इस स्मार्टफोन का मेजरमेंट 160.73 × 77.26 × 8.1mm और वज़न 170 ग्राम है। डिवाइस में इन्फ्रारेड सेंसर भी मौजूद है। यह डिवाइस तीन कलर में उपलब्ध है जिसमें एलेगेंट गोल्ड, रोज़ गोल्ड और डार्क ग्रे कलर शामिल हैं।

ऑफर्स

डिवाइस की पहली सेल में ICICI बैंक के क्रेडिट और डेबिट कार्ड से यह डिवाइस खरीदने पर 500 रूपये का इंस्टेंट कैशबैक मिल रहा है। इसके अलावा एयरटेल यूज़र्स को 1800 रूपये का कैशबैक और 240GB अतिरिक्त डाटा भी मिल रहा है।

एयरटेल का कैशबैक ऑफर केवल 199 और 448 रूपये के प्रीपेड रिचार्ज पर उपलब्ध है और ये पैक माय एयरटेल ऐप द्वारा एक्टिवेट करने होंगे। ग्राहकों को डिस्काउंट के रूप में 50 रूपये की कीमत के 36 डिस्काउंट कूपन मिलेंगे। ये कूपन 24 घंटे के अन्दर क्रेडिट कर दी जाएंगे और इन्हें भविष्य में 199 या 448 के रिचार्ज में उपयोग किया जा सकता है। इसके अलावा एक रिचार्ज में केवल एक ही कूपन इस्तेमाल किया जा सकता है। ये कूपन क्रेडिट होने के 36 महीने बाद तक मान्य रहेंगे। 

एयरटेल डाटा ऑफर की बात करें तो यह बेनिफिट 199 और 448 के 12 प्रीपेड रिचार्ज पर मिलेगा। एयरटेल डाटा ऑफर एक हैंडसेट पर एक बार क्लेम किया जा सकता है और सिम कार्ड को Redmi Y2 से रिमूव कर दूसरे डिवाइस में उपयोग करने पर ऑफर मान्य नहीं रहेगा।

Disclaimer: Digit, like all other media houses, gives you links to online stores which contain embedded affiliate information, which allows us to get a tiny percentage of your purchase back from the online store. We urge all our readers to use our Buy button links to make their purchases as a way of supporting our work. If you are a user who already does this, thank you for supporting and keeping unbiased technology journalism alive in India.
Aafreen Chaudhary

Enjoying writing since 2017...

Connect On :