कई वैबसाइट पर नज़र आया Redmi 10 (2022), क्या आएगा 50MP कैमरा के साथ

Updated on 24-Nov-2021
HIGHLIGHTS

Redmi 10 (2022) इन स्पेक्स के साथ हो रहा है लॉन्च

50MP कैमरा से लैस हो सकता है Redmi 10 (2022)

अगस्त में लॉन्च हुए Redmi 10 से मेल खाएगा आगामी स्मार्टफोन

Redmi 10 (2022) पर काम शुरू हो गया है। Xiaomi की आधिकारिक घोषणा से पहले ही नए रेडमी स्मार्टफोन (new Redmi smartphone) को कई वैबसाइट जैसे Eurasian Economic Commission (EEC) certification listings, IMDA, TKDN, SDPPI और TUV Rheinland सर्टिफिकेशन साइट पर देखा गया है। कथित हैंडसेट को IMEI डाटाबेस पर देखा गया है। आगामी Redmi 10 (2022) के समान स्पेक्स Redmi 10 जैसे हो सकते हैं जिसे इस साल अगस्त में लॉन्च किया गया था। यह भी पढ़ें: iPhone 14 के स्पेक्स के बारे में बढ़ रही हैं लगातार खबरें, जानें अगले साल कब होगा लॉन्च

टिप्सटर Abhishek Yadav (@yabhishekhd) ने ट्वीट किया है कि फोन को इंडोनेशिया की SDPPI और TKDN सर्टिफिकेशन साइट्स पर 21121119SG मॉडल नंबर के साथ देखा गया है। हैंडसेट को EEC, IMDA, और TUV सर्टिफिकेशन लिस्टिंग में देखा गया है। यह भी पढ़ें: 108MP कैमरा वाला फोन 25 हज़ार तक की छूट के साथ खरीदें, जानें आज का Amazon ऑफर

इसके अलावा, दूसरे टिप्सटर Kacper Skrzypek (@kacskrz) ने भी Redmi 10 (2022) के कुछ स्पेक्स ट्वीट किए हैं। टिप्सटर के मुताबिक, हैंडसेट का रियर कैमरा Samsung S5KJN1 या OmniVision OV50C40 50 मेगापिक्सल प्राइमरी कैमरा, Sony IMX355 8 मेगापिक्सल सेन्सर, एक OmniVision OV02B1B या GalaxyCore GC02M1B 2 मेगापिक्सल कैमरा के साथ आएगा। टिप्सटर ने बताया कि आगामी Redmi 10 (2022) (upcoming Redmi 10 (2022)) इस साल लॉन्च हुए Redmi 10 से मिलता-जुलता होगा। यह भी पढ़ें: OMG! 425 दिनों की वैलिडीटी के साथ आता है ये धाकड़ BSNL Recharge, इसके आगे बोने लगते हैं Airtel-Jio-Vi

इससे पहले Skrzypek  ने Redmi 10 (2022) को IMEI डाटाबेस पर मॉडल नंबर्स 21121119SG और 22011119UY के साथ देखा है।

बात करें इस साल लॉन्च हुए Redmi 10 की तो यह फोन यह इस सीरीज़ का पहला फोन है जो हाई रिफ्रेश रेट डिस्प्ले के साथ आया है। डिवाइस में 6.5” की 1080p डिस्प्ले दी गई है जिसकी रिफ्रेश रेट 90Hz तक जाती है और इसमें 60Hz व 45Hz मोड्स भी हैं। यह पहला फोन है जो नए मीडियाटेक हीलिओ G88 चिपसेट के साथ आया है। यह G85 का ट्वीक वर्जन है। यह भी पढ़ें: इंडिया में जल्द एंट्री लेगा सस्ता Moto G31, लॉन्च से पहले लीक हुई कीमत, देखें डिटेल्स

Redmi 10 में एक खास चीज़ इसका 50MP कमेरा है जो इस सीरीज़ का हाई रेजोल्यूशन है। कैमरा को 8MP अल्ट्रावाइड मॉड्यूल, 2MP मैक्रो सेन्सर और 2MP डेप्थ सेन्सर है। फोन के फ्रंट पर 8MP का सेल्फी कैमरा मिल रहा है। 

Disclaimer: Digit, like all other media houses, gives you links to online stores which contain embedded affiliate information, which allows us to get a tiny percentage of your purchase back from the online store. We urge all our readers to use our Buy button links to make their purchases as a way of supporting our work. If you are a user who already does this, thank you for supporting and keeping unbiased technology journalism alive in India.
Digit Hindi

Ashwani And Aafreen is working for Digit Hindi, Both of us are better than one of us. Read the detailed BIO to know more about Digit Hindi

Connect On :