Flipkart Big Savings Days 2023 में हजारों के डिस्काउंट के साथ मिलेगा Realme GT Neo 3T

HIGHLIGHTS

Realme GT Neo 3T पर मिलेगा तगड़ा डिस्काउंट

19,999 रुपये में सेल किया जाएगा Realme GT Neo 3T

5 मई से शुरू होगी Flipkart Big Savings Days 2023 सेल

Flipkart Big Savings Days 2023 में हजारों के डिस्काउंट के साथ मिलेगा Realme GT Neo 3T

Flipkart ने अपनी अपकमिंग Flipkart Big Savings Days 2023 सेल की तारीख का ऐलान कर दिया है। सेल 5 मई 2023 से शुरू होगी लेकिन कुछ डील्स आज यानि 1 मई को भी लाइव होंगी। ऐसी बहुत सी खास डील्स में से एक Realme GT Neo 3T भी है जिसे किफायती दाम में खरीदा जा सकता है। बता दें कि अपकमिंग सेल में Realme GT Neo 3T को केवल 19,999 रुपये की शुरुआती कीमत में सेल किया जाएगा। 

Digit.in Survey
✅ Thank you for completing the survey!

Flipkart पर डिवाइस को 23,999 रुपये में सेल लिस्टेड किया गया है। इस तरह डिवाइस पर करीब 4000 रुपये का डिस्काउंट दिया जाएगा। अभी यह साफ नहीं है कि यह डिस्काउंट बैंक ओफर और कैशबैक ऑफर के साथ होगा या Flipkart 4000 रुपये का फ्लैट डिस्काउंट देगा। इसलिए ऐसा हो सकता है कि Realme GT Neo 3T की कीमत 19,999 रुपये से भी कम हो जाए। 

realme GT Neo 3T

Realme GT Neo 3T पर ऑफर 

Realme GT Neo 3T को 19,999 रुपये में खरीदना भी एक बढ़िया डील होगा। डिवाइस में 120Hz रिफ्रेश रेट AMOLED डिस्प्ले, स्नैपड्रैगन 870 प्रोसेसर, 64MP मुख्य कैमरा, 5,000mAh बैटरी और 80W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलेगा। 

Realme GT Neo 3T में पुराना स्नैपड्रैगन 870 चिपसेट मिलता है जो पिछले समय में कई फोंस में उपयोग किया गया है। डिवाइस एंड्रॉइड 12 पर आया था लेकिन अब एंडरनॉइड 13 पर चलता है और इसे एंड्रॉइड 14 का अपडेट भी मिलेगा। 

Aafreen Chaudhary

Aafreen Chaudhary

Enjoying writing since 2017... View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo