50मेगापिक्सल के ट्रिपल कैमरा के साथ Oppo ने Reno सीरीज के दो फोन्स लॉन्च किए, फीचर और प्राइस देख डालो

Updated on 16-May-2025
HIGHLIGHTS

Oppo Reno 14 और Reno 14 Pro को Oppo की ओर से लॉन्च कर दिया गया है।

ये फोन्स 50MP का ट्रिपल कैमरा के साथ लॉन्च हुए हैं।

Oppo फोन्स का प्राइस और अन्य डिटेल्स यहाँ देखी जा सकती हैं।

Oppo ने अपने दो नए फोन्स को चीन के बाजार में लॉन्च कर दिया है। Oppo के ये फोन्स Oppo Reno 14 और Oppo Reno 14 Pro के तौर पर लॉन्च हुए हैं, यह फोन्स Reno 13 Series की पीढ़ी के ही नए फोन्स के तौर पर लॉन्च किए गए हैं। इस समय इन फोन्स को केवल और केवल चीन के बजार में ही लॉन्च किया गया है। यह फोन्स ColorOS 15 पर आधारित एंड्रॉयड 15 पर लॉन्च किए गए हैं। इन फोन समें 50MP का कैमरा सेटअप और फास्ट चार्जिंग के अलावा आपको हाई रिफ्रेश रेट और OLED पैनल भी मिलता है।

Oppo Reno 14 और Oppo Reno 14 Pro का प्राइस और सभी रैम और स्टॉरिज मॉडल

Oppo Reno 14 सेरैस को इस समय चीन के बाजार में प्री-ऑर्डर किया जा सकता है। यह फोन तीन अलग अलग कलर ऑप्शन के साथ आता है। फोन सीरीज को कंपनी ने Mermaid, Reef Black और Calla Lily Purple कलर में लॉन्च किया गया है। आइए जानते है कि फोन्स को किस किस मॉडल और किस किस प्राइस में लॉन्च किया गया है।

यह भी पढ़ें: ना ही ‘दुपहिया’ वाली ‘बुलेट स्टोरी’, ना ही ‘ग्राम चिकित्सालय’ वाला हस्पताल, हंसा हंसा कर पूरे परिवार के पेट में दर्द कर देगी ये साधारण सी गाँव की कहानी, IMDb रेटिंग है 9

Oppo Reno 14 का चीनी प्राइस क्या है?

Oppo Reno 14 को देखते हैं तो इस फोन को 12GB रैम और 256GB स्टॉरिज मॉडल में CNY 2799 यानि लगभग लगभग 33,200 रुपये में लॉन्च किया गया है। इसके अलावा 16GB रैम और 256GB स्टॉरिज मॉडल को कंपनी ने CNY 2999 यानि लगभग लगभग 35,600 रुपये में लॉन्च किया है। 12GB रैम और 512GB स्टॉरिज मॉडल को देखा जाए तो कंपनी ने इस डिवाइस को CNY 3099 यानि लगभग लगभग 36,800 रुपये में लॉन्च किया है। इसके साथ साथ 16GB रैम और 512GB स्टॉरिज मॉडल के लावा 16GB रैम और 1TB स्टॉरिज मॉडल को क्रमश CNY 3299 और CNY 3799 में पेश किया है। अगर भारतीय रुपयों में यह प्राइस देखें तो यह 39,100 रुपये और 45,100 रुपये के आसपास होता है।

Oppo Reno 14 Pro 5G का चीनी प्राइस क्या है?

12GB रैम के साथ 256GB स्टॉरिज मॉडल को कंपनी ने CNY 3499 यानि लगभग लगभग 41500 रुपये में लॉन्च किया है। फोन का 12GB रैम और 512GB स्टॉरिज मॉडल आपको 3799 CNY यानि लगभग 45,100 रुपये में मिलने वाला है। फोन के 16GB रैम और 512GB स्टॉरिज मॉडल CNY 3999 यानि लगभग लगभग 47400 रुपये के प्राइस में लॉन्च हुआ है। इसके अलावा Oppo Reno 14 Pro के आखिरी मॉडल को देखा जाए तो यह 16GB रैम और 1TB स्टॉरिज के साथ CNY 4499 यानि लगभग लगभग 53400 रुपये के आसपास के प्राइस में आता है।

Oppo Reno 14 Series की परफॉरमेंस और डिस्प्ले डिटेल्स

Oppo Reno 14 को देखते हैं तो इस फोन में आपको Dimensity 8350 प्रोसेसर मिलता है। हालांकि, Pro मॉडल को देखा जाए तो यह फोन Dimensity 8450 प्रोसेसर से लैस है। दोनों ही फोन्स में 16GB तक की रैम के साथ 1TB तक स्टॉरिज मिलती है। दोनों ही फोन्स में OLED डिस्प्ले दी जा रही है। Reno 14 को 6.59-इंच की डिस्प्ले पर लॉन्च किया गया है, हालांकि, रेनो 14 प्रो को कंपनी ने 6.83-इंच की डिस्प्ले पर लॉन्च किया है। दोनों ही डिस्प्ले 1.5K रेजोल्यूशन के साथ साथ 120Hz रिफ्रेश रेट मिलता है।

यह भी पढ़ें: Moto G56 स्मार्टफोन को लेकर लीक हुई सभी जानकारी, देखें पूरा डिजाइन और कलर ऑप्शन

Reno 14 Series का कैमरा सेटअप

Oppo Reno 14 Series में आपको एक ट्रिपल 50MP का कैमरा सेटअप मिलता है, इस कैमरा के साथ आपको OIS सपोर्ट भी मिलता है। फोन्स में एक 50MP का Periscope Lens और एक 50MP का सेल्फ़ी कैमरा मिलता है। Pro Model को देखते हैं तो इस फोन में एक 50MP का अल्ट्रावाइड लेंस भी दिया जा रहा है। हालांकि, स्टैन्डर्ड मॉडल में आपको एक 8MP का अल्ट्रावाइड लेंस मिलता है।

बैटरी और चार्जिंग क्षमता की जानकारी

Reno 14 स्मार्टफोन में एक 6000mAh की बैटरी मौजूद है, इसके अलावा Pro Model में आपको एक 6200mAh ई बैटरी मिलती है, दोनों ही फोन्स में आपको 80W की चार्जिंग क्षमता मिलती है। इसके अलावा Pro Model को अगर देखा जाए तो इसमें 50W की वायरलेस चार्जिंग क्षमता भी मिलती है। यह AIRVOOC Charging सपोर्ट से लैस है।

Reno 14 Series के अन्य फीचर कैसे हैं?

दोनों ही फोन्स में एंड्रॉयड 15 के सेठ ColorOS 15 का सपोर्ट मिलता है। दोनों ही फोन्स में IP66, IP68 और IP69 का सपोर्ट मिलता है। इससे दोनों ही फोन्स वाटर रेसिस्टेंट क्षमता के साथ साथ डस्ट से भी प्रोटेक्टेड रहते हैं। दोनों ही फोन्स में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिन्ट सेन्सर मिलता है।

इंडिया के बाजार में कब तक होगी लॉन्चिंग?

इसके अलावा आपको जानकारी के लिए बता देते है कि इन दोनों ही फोन्स को इंडिया के बाजार में भी जल्द लॉन्च किया जा सकता है। हालांकि, आधिकारिक तौर पर इसे लेकर कोई जानकारी सामने नहीं आई है। Reno 14 Series को Premium Mid-range में लॉन्च किया जा सकता है। इस फोन सीरीज में आपको स्टाइल से लेकर परफॉरमेंस और फ्लैगशिप लेवल फीचर मिलते हैं।

यह भी पढ़ें: भारत में सस्ता हो गया Apple का सबसे नया iPhone, कुछ समय के लिए ऑफर, उसके बाद नहीं मिलेगा ठेंगा भी

Ashwani Kumar

Ashwani Kumar has been the heart of Digit Hindi for nearly nine years, now serving as Senior Editor and leading the Vernac team with passion. He’s known for making complex tech simple and relatable, helping millions discover gadgets, reviews, and news in their own language. Ashwani’s approachable writing and commitment have turned Digit Hindi into a trusted tech haven for regional readers across India, bridging the gap between technology and everyday life.

Connect On :