इस दिन आ रहा है OnePlus Nord CE5, लॉन्च से पहले ही स्पेसिफिकेशन्स लीक! मिलेगी 7100mAh की दमदार बैटरी

Updated on 01-Jul-2025

OnePlus ने पहले ही घोषणा कर दी है कि वह 8 जुलाई को अपने दो नए स्मार्टफोन्स OnePlus Nord 5 और OnePlus Nord CE5 लॉन्च करने जा रहा है. अब कंपनी ने OnePlus Nord CE5 के कुछ अहम स्पेसिफिकेशन कन्फर्म कर दिए हैं, जो इसे अपने सेगमेंट में सबसे पावरफुल स्मार्टफोन बना सकते हैं.

परफॉर्मेंस में भी हिट

OnePlus Nord CE5 को MediaTek Dimensity 8350 Apex चिपसेट से पावर मिलेगा. कंपनी का दावा है कि इसका AnTuTu स्कोर 1.47 मिलियन से ज्यादा है, जो इसे अपनी कैटेगरी में सबसे तेज बनाता है. इसके साथ LPDDR5X RAM दी गई है जो मल्टीटास्किंग को स्मूद बनाती है. गेमर्स के लिए खास बात ये है कि इसमें BGMI और COD Mobile जैसे गेम्स को 120fps पर खेला जा सकेगा.

7100mAh की बैटरी और 80W फास्ट चार्जिंग

OnePlus Nord CE5 में 7100mAh की बड़ी बैटरी दी गई है, जो इसके पिछले मॉडल की 5500mAh बैटरी से काफी बड़ा अपग्रेड है. इसमें 80W SUPERVOOC फास्ट चार्जिंग दी गई है जो फोन को 1% से 100% तक सिर्फ 59 मिनट में चार्ज कर देती है. सिर्फ 10 मिनट चार्जिंग में 6 घंटे का YouTube प्लेबैक मिल सकता है.

Battery Health Magic नाम की तकनीक फोन की चार्जिंग को इंटेलिजेंटली मैनेज करती है ताकि बैटरी लंबे समय तक बनी रहे. इसके अलावा Bypass Charging फीचर गेमिंग के दौरान फोन को डायरेक्ट चार्जर से पावर देता है, जिससे बैटरी गर्म नहीं होती और डिवाइस ज्यादा समय तक टिकता है.

कैमरा: Sony सेंसर के साथ 4K HDR रिकॉर्डिंग

कैमरे की बात करें तो OnePlus Nord CE5 में Sony का 50MP LYT-600 सेंसर मिलेगा, जो CE4 में भी देखा गया था. इसमें OIS (ऑप्टिकल इमेज स्टेबलाइजेशन) फीचर भी है. यह कैमरा अब OnePlus 13 सीरीज वाले RAW HDR एल्गोरिदम और Real Tone एक्सपोजर टेक्नोलॉजी के साथ आएगा, जो तस्वीरों में शानदार डिटेल, कलर और नैचुरल स्किन टोन सुनिश्चित करता है. OnePlus के अनुसार, यह कैमरा 4K 60fps HDR वीडियो रिकॉर्डिंग को भी सपोर्ट करेगा, जो इसे फोटोग्राफी और वीडियोग्राफी के शौकीनों के लिए बेहतरीन बनाता है.

कब और कहां होगा उपलब्ध?

OnePlus Nord 5, OnePlus Buds 4 और OnePlus Nord CE5 की बिक्री क्रमशः 9 जुलाई और 12 जुलाई से शुरू होगी. ये डिवाइस Amazon.in, OnePlus की ऑफिशियल वेबसाइट और ऑफलाइन स्टोर्स पर उपलब्ध होंगे.

यह भी पढ़ें: बारिश में स्मार्टफोन हो जाएगा खराब.. गलती से भी न करें ये काम, जानें सुरक्षित रखने के ये आसान उपाय

Sudhanshu Shubham

सुधांशु शुभम मीडिया में लगभग आधे दशक से सक्रिय हैं. टाइम्स नेटवर्क में आने से पहले वह न्यूज 18 और आजतक जैसी संस्थाओं के साथ काम कर चुके हैं. टेक में रूचि होने की वजह से आप टेक्नोलॉजी पर इनसे लंबी बात कर सकते हैं.

Connect On :