OnePlus 13
हमने पहले भी देखा है कि OnePlus ने OnePlus 4 मॉनिकर को स्किप या जंप करके OnePlus 3 से सीधे OnePlus 5 Series को लॉन्च किया था। कंपनी ने ऐसा इसलिए किया था क्योंकि कुछ एशियाई देशों में ऐसा माना जाता है कि 4 नंबर अच्छा नहीं होता है। इसी कारण इस समय ऐसा माना जा रहा है कि OnePlus 13 के बाद कंपनी इस साल सीधे ही OnePlus 15 पर जंप कर सकती है। OnePlus 15 को लेकर रुमर्स और लीक आना शुरू हो चुके हैं। अभी हाल ही में एक रुमर्स के आधार पर यह सामने आया था कि आगामी फोन में एक Flat Display हो सकती है, जो 1.5K रेजोल्यूशन से लैस होने वाली है। हालांकि, एक एक नए Weibo Post जो Tipster Digital Station की ओर से सामने आया है, OnePlus 15 को लेकर कुछ जानकारी प्रदान करता है।
अगर डिजिटल चैट स्टेशन की इस पोस्ट पर नजर डाली जाए तो OnePlus 15 Prototype SM8850 चिप (Snapdragon 8 Elite) के अराउन बनाया जा रहा है, ऐसा हो सकता है कि फोन को इस प्रोसेसर पर लॉन्च किया जाए, अगर ऐसा होता है तो जाहिर है कि फोन एक परफॉरमेंस पर आधारित फोन होने वाला है। इसका मतलब है कि फोन का असल काम प्रोसेसिंग पावर और इफिशन्सी होने वाला है। ऐसा भी हो सकता है कि फोन में कैमरा सेटअप में कोई ज्यादा बदलाव नं किया जाए।
सबसे बड़ी खासियत को देखा जाए तो ऐसा माना जा रहा है कि फोन का डिजाइन फ्लैट हो सकता है। इसके अलावा डिस्प्ले साइज़ बड़ा भी हो सकता है। इसके साथ साथ ऐसा भी सामने आ रहा है कि इसके बेजल्स काफी स्लिम हो सकते हैं। ऐसा हो सकता है कि फोन को LIPO तकनीकी पर लॉन्च किया जाए। फोन का फ्रन्ट लेआउट भी नीट और सीमेट्रिकल हो सकता है।
ऐसा माना जा रहा है कि आगामी OnePlus Phone में एक 7000mAh की बैटरी हो सकती है जो 100W की चार्जिंग क्षमता के साथ साथ वायरलेस चार्जिंग पर भी आने वाली है। हालांकि, फोन की बैटरी के अलावा आपको इस फोन में सभी हाई-एंड कम्पोनेन्ट मिल सकते हैं। ऐसा माना जा रहा है कि फोन के चेसिस स्लिम हो सकते हैं। इसके अलावा ऐसा भी सामने आ रहा है कि फोन काफी लाइटवेट हो सकता है।
इतना ही नही, फोन में 0916 वाइब्रेशन मोटर को भी हैपटिक्स के लिए रखा जा सकता है। इसके अलावा फोन में एक अल्ट्रासोनिक फिंगरप्रिन्ट सेन्सर भी मिल सकता है। फोन में रियर पैनल को फाइबरग्लास के साथ लॉन्च किया जा सकता है। OnePlus 15 संरतफोन में IP68 के साथ साथ IP69 रेटिंग भी मिल सकती है, जो इसे डस्ट और वाटर रेसिस्टेंट बना देने वाली है।
पिछले लीक में ऐसा सामने आ चुका है कि OnePlus 15 स्मार्टफोन में एक 6.78-इंच की LTPO डिस्प्ले 1.5K रेजोल्यूशन के साथ मिल सकती है। OnePlus 15 में एक ट्रिपल 50MP का कैमरा सेटअप मिल सकता हैं। फोन में मेन सेन्सर के अलावा दो अन्य कैमरा की टेस्टिंग हो रही है। ऐसा हो सकता है कि फोन में एक अल्ट्रावाइड लेंस और एक पेरिस्कोप टेलीफोटो लेंस मिल जाए।
October 2025 में इस फोन को चीन के बाजार में लॉन्च किया जा सकता है। हालांकि, ग्लोबल बाजार के लिए ऐसा माना जा रहा है कि यह फोन जनवरी 2026 में लॉन्च किया जा सकता है। अभी के लिए OnePlus 15 के प्राइस को लेकर कोई भी आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है। हालांकि, इसके स्पेक्स और फीचर आदि को देखकर ऐसा माना जा सकता है कि फोन OnePlus 13 से कुछ ज्यादा प्राइस में लॉन्च किया जा सकता है।
यह भी पढ़ें: Tecno Pova Curve 5G भारत में इस दिन होगा लॉन्च, मिलेगा कर्व्ड डिस्प्ले और AI फीचर्स का दमदार कॉम्बो