कौड़ियों के दाम मिल रहा नया Acer Super ZX 5G मोबाइल फोन, किफायती फोन पर तगड़ा कूपन ऑफर

Updated on 29-May-2025
HIGHLIGHTS

Acer Super ZX 5G स्मार्टफोन को अमेज़न पर एक भारी प्राइस कट मिला है।

यह स्मार्टफोन हाल ही में किफायती दाम पर लॉन्च हुआ है।

एसर ने अब लैपटॉप्स और गेमिंग डिवाइसेज के अलावा स्मार्टफोन की दुनिया में भी कदम रख लिया है।

Super ZX भारत में 6GB रैम और 128GB स्टोरेज मॉडल के लिए 10,999 रुपए में लॉन्च हुआ था।

हाल ही में लॉन्च हुए नए Acer Super ZX 5G स्मार्टफोन को अमेज़न पर एक भारी प्राइस कट मिला है। अगर आप इस बजट डिवाइस को खरीदने की सोच रहे थे, तो यह एकदम सही समय हो सकता है। इसकी कीमत में बंपर गिरावट आई है, जिससे यह डील बेहद ही आकर्षक हो गई है। यह डिवाइस बैंक और एक्सचेंज ऑफर्स के जरिए और भी सस्ता हो सकता है।

एसर ने अब लैपटॉप्स और गेमिंग डिवाइसेज के अलावा स्मार्टफोन की दुनिया में भी कदम रख लिया है। इसके दोनों ही स्मार्टफोन्स किफायती कीमत में पेश हुए हैं। हालांकि, इस अमेज़न ऑफर ने Acer Super ZX 5G को और भी सस्ता बना दिया है। आइए इस डील और फोन के स्पेसिफिकेशन्स के बारे में डिटेल में जानते हैं।

यह भी पढ़ें: ‘पाताल लोक’ वाले ‘हथोड़ा त्यागी’ की Stolen OTT Release Date से लेकर स्ट्रीमिंग डिटेल्स और स्टार कास्ट की सम्पूर्ण जानकारी, देखें

Acer Super ZX की अमेज़न डील

एसर का किफायती Super ZX भारत में 6GB रैम और 128GB स्टोरेज मॉडल के लिए 10,999 रुपए में लॉन्च हुआ था। अभी यह स्मार्टफोन मॉडल अमेज़न पर इसी कीमत पर लिस्टेड है, लेकिन ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म इस पर पूरे 1000 रुपए का कूपन डिस्काउंट ऑफर दे रहा है, जिससे इसकी कीमत घटकर केवल 9,999 रुपए रह जाएगी।

इसके अलावा अगर आप अपनी खरीदारी पर और भी ज्यादा बचत करना चाहते हैं, तो अमेज़न आपको 10,400 रुपए तक का एक्सचेंज ऑफर्स भी दे रहा है, जिससे आपकी बहुत बड़ी बचत हो सकती है।

Acer Super ZX के स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स

एसर सुप ZX में एक 6.8-इंच की डिस्प्ले है जो FHD+ रेज़ोल्यूशन के साथ OTT स्ट्रीमिंग के लिए शानदार अनुभव देती है। परफॉर्मेंस के लिए इस स्मार्टफोन में मीडियाटेक डायमेंसिटी 6300 प्रोसेसर दिया है, जो मल्टीटास्किंग और हल्की गेमिंग के लिए परफेक्ट है। यह 8GB रैम और 128GB स्टोरेज के साथ आता है। इसमें पीछे की तरफ ट्रिपल कैमरा सेटअप में 64MP मेन कैमरा और 2MP मैक्रो और डेप्थ सेंसर मिलते हैं। साथ ही सेल्फ़ी के लिए एक 13MP का फ्रन्ट कैमरा है।

यह भी पढ़ें: The Royals Season 2 की Release Timeline, स्ट्रीमिंग डिटेल्स, कास्ट और अन्य की पूरी जानकारी, देखें सबकुछ

Faiza Parveen

फाईज़ा परवीन डिजिट हिंदी में एक कॉन्टेन्ट राइटर हैं। वह 2023 से डिजिट में काम कर रही हैं और इससे पहले वह 6 महीने डिजिट में फ्रीलांसर जर्नलिस्ट के तौर पर भी काम कर चुकी हैं। वह दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातक स्तर की पढ़ाई कर रही हैं, और उनके पसंदीदा तकनीकी विषयों में स्मार्टफोन, टेलिकॉम और मोबाइल ऐप शामिल हैं। उन्हें हमारे हिंदी पाठकों को वेब पर किसी डिवाइस या सेवा का उपयोग करने का तरीका सीखने में मदद करने के लिए लेख लिखने में आनंद आता है। सोशल मीडिया की दीवानी फाईज़ा को अक्सर अपने छोटे वीडियो की लत के कारण स्क्रॉलिंग करते हुए देखा जाता है। वह थ्रिलर फ्लिक्स देखना भी काफी पसंद करती हैं।

Connect On :