Acer Super ZX
हाल ही में लॉन्च हुए नए Acer Super ZX 5G स्मार्टफोन को अमेज़न पर एक भारी प्राइस कट मिला है। अगर आप इस बजट डिवाइस को खरीदने की सोच रहे थे, तो यह एकदम सही समय हो सकता है। इसकी कीमत में बंपर गिरावट आई है, जिससे यह डील बेहद ही आकर्षक हो गई है। यह डिवाइस बैंक और एक्सचेंज ऑफर्स के जरिए और भी सस्ता हो सकता है।
एसर ने अब लैपटॉप्स और गेमिंग डिवाइसेज के अलावा स्मार्टफोन की दुनिया में भी कदम रख लिया है। इसके दोनों ही स्मार्टफोन्स किफायती कीमत में पेश हुए हैं। हालांकि, इस अमेज़न ऑफर ने Acer Super ZX 5G को और भी सस्ता बना दिया है। आइए इस डील और फोन के स्पेसिफिकेशन्स के बारे में डिटेल में जानते हैं।
एसर का किफायती Super ZX भारत में 6GB रैम और 128GB स्टोरेज मॉडल के लिए 10,999 रुपए में लॉन्च हुआ था। अभी यह स्मार्टफोन मॉडल अमेज़न पर इसी कीमत पर लिस्टेड है, लेकिन ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म इस पर पूरे 1000 रुपए का कूपन डिस्काउंट ऑफर दे रहा है, जिससे इसकी कीमत घटकर केवल 9,999 रुपए रह जाएगी।
इसके अलावा अगर आप अपनी खरीदारी पर और भी ज्यादा बचत करना चाहते हैं, तो अमेज़न आपको 10,400 रुपए तक का एक्सचेंज ऑफर्स भी दे रहा है, जिससे आपकी बहुत बड़ी बचत हो सकती है।
एसर सुप ZX में एक 6.8-इंच की डिस्प्ले है जो FHD+ रेज़ोल्यूशन के साथ OTT स्ट्रीमिंग के लिए शानदार अनुभव देती है। परफॉर्मेंस के लिए इस स्मार्टफोन में मीडियाटेक डायमेंसिटी 6300 प्रोसेसर दिया है, जो मल्टीटास्किंग और हल्की गेमिंग के लिए परफेक्ट है। यह 8GB रैम और 128GB स्टोरेज के साथ आता है। इसमें पीछे की तरफ ट्रिपल कैमरा सेटअप में 64MP मेन कैमरा और 2MP मैक्रो और डेप्थ सेंसर मिलते हैं। साथ ही सेल्फ़ी के लिए एक 13MP का फ्रन्ट कैमरा है।
यह भी पढ़ें: The Royals Season 2 की Release Timeline, स्ट्रीमिंग डिटेल्स, कास्ट और अन्य की पूरी जानकारी, देखें सबकुछ