महज़ Rs 500 में मिलेगा JioPhone Next, सेल की हर एक जानकारी है यहां

Updated on 06-Sep-2021
HIGHLIGHTS

JioPhone Next, Reliance Jio का अल्ट्रा-अफोर्डेबल, Google-सपोर्टेड स्मार्टफोन, इस महीने में ही लॉन्च होने वाला है

JioPhone Next 10 सितंबर को रिलीज होने के लिए पूरी तरह से तैयार है

जियोफोन नेक्स्ट बाजार में आपके द्वारा देखे जाने वाले अधिकांश स्मार्टफोन की तुलना में अधिक किफायती होने जा रहा है

JioPhone Next, Reliance Jio का अल्ट्रा-अफोर्डेबल, Google-सपोर्टेड स्मार्टफोन, इस महीने में ही लॉन्च होने वाला है। JioPhone Next 10 सितंबर को रिलीज होने के लिए पूरी तरह से तैयार है, जियोफोन नेक्स्ट बाजार में आपके द्वारा देखे जाने वाले अधिकांश स्मार्टफोन की तुलना में अधिक किफायती होने जा रहा है। ऐसा भी कहा जा सकता है कि आप JioPhone Next को कौड़ियों के दाम में खरीद सकते हैं। लेकिन, जियोफोन नेक्स्ट की नियमित खरीद के अलावा, कंपनी लोगों को अलग-अलग विकल्प देना चाहती है जो एक विस्तृत सेल स्ट्रक्चर की तरह लगता है। इसके माध्यम से आप JioPhone Next को 500 रुपये से भी कम कीमत में खरीद सकते हैं, लेकिन आइये आपको बताते हैं कि आखिर क्या हो सकता है JioPhone Next का प्राइस। यह भी पढ़ें: मार्किट में इन 5 Jio प्लान्स ने मचा दिया है हंगामा, देखें कैसे Airtel-Vodafone को मिली मात

कैसे और किन ऑफर्स के साथ आएगा JioPhone Next स्मार्टफोन (Cheapest Smartphone in the History JiooPhone Next)

ईटी नाउ (ET Now) के मुताबिक, रिलायंस जियो (Reliance Jio) कई भारतीय बैंकों और कर्ज देने वाले साझेदारों के साथ साझेदारी करेगा, ताकि जियोफोन नेक्स्ट (JioPhone Next) को अलग-अलग पेमेंट मोड के जरिए बेचा जा सके। टेलीकॉम कंपनी भारतीय स्टेट बैंक, पिरामल कैपिटल, आईडीएफसी फर्स्ट एश्योर और डीएमआई फाइनेंस के साथ सहयोग कर सकती है। कंपनी ने जो लक्ष्य रखा है, वह अगले 6 महीनों में 50 मिलियन यूनिट्स बेचकर 10,000 करोड़ तक का कारोबार करने का है, इसलिए कंपनी के लिए यह जरूरी हो जाता है कि वह जियोफोन नेक्स्ट को किस तरह से बेचेगी। यह भी पढ़ें: केवल Rs 13000 से भी कम में दमदार 7000mAh की बड़ी बैटरी ऑफर करता है यह स्मार्टफोन

क्या होगा JioPhone Next का इंडिया में प्राइस और सेल डिटेल्स (JioPhone Next Price in India and sale details)

रिपोर्ट के अनुसार, दो JioPhone Next मॉडल होंगे। एक बेसिक जियोफोन नेक्स्ट (JioPhone Next) होगा, जिसकी कीमत 5,000 रुपये होगी और दूसरा जियोफोन नेक्स्ट (JioPhone Next) एडवांस होगा, जिसकी कीमत 7,000 रुपये है। खरीदने के इच्छुक ग्राहकों को एक बार में कुल राशि का भुगतान करने की आवश्यकता नहीं होगी। वे कुल राशि का केवल 10 प्रतिशत भुगतान कर सकते हैं: स्टैण्डर्ड डल के लिए 500 रुपये और एडवांस मॉडल के लिए 700 रुपये देकर भी आप इस मोबाइल फोन को अपना बना सकते हैं। शेष राशि का भुगतान बैंक या लोन भागीदार को लंबी अवधि में किश्तों में करना होगा। अब, यह स्पष्ट नहीं है कि इस खरीद मॉडल में किश्तों में ब्याज शामिल होगा या नहीं। यह भी पढ़ें: Airtel vs Jio vs Vi vs BSNL के सबसे सस्ते प्लान्स हैं ये, कीमत जानकर पड़ जायेंगे हैरानी में

ग्राहकों को लोन लेने के विकल्प देने के लिए रिलायंस जियो ने गैर-बैंकिंग वित्त कंपनियों, जिन्हें एनबीएफसी के रूप में जाना जाता है, के साथ भागीदारी की है। क्रेडिट सपोर्ट डील 2,500 करोड़ रुपये की बताई जा रही है। इसका मतलब यह होगा कि ग्राहक फोन को फाइनेंस करने में सक्षम होंगे, लेकिन उन्हें फोन की नियमित कीमत से थोड़ा अधिक खर्च करना होगा। इस समय सटीक विवरण उपलब्ध नहीं हैं। यह भी पढ़ें: Xiaomi और Realme के लिए चेतावनी: अगले हफ्ते लॉन्च होगा Tecno का नया बजट स्मार्टफोन Spark 8

कैसे स्पेसिफिकेशन्स के साथ आने वाला है JioPhone Next (JioPhone Next Expected Specs)

JioPhone नेक्स्ट (JioPhone Next) में Android 11 (Go एडिशन) होने वाला है इसके अलावा फोन में आपको 5.5-इंच HD डिस्प्ले की सुविधा होने की उम्मीद है। यह क्वालकॉम QM215 SoC द्वारा संचालित हो सकता है और 2GB या 3GB RAM के साथ आ सकता है। इसमें 16GB या 32GB का eMMC 4.5 इंटरनल स्टोरेज हो सकती है। हालाँकि इसके अलावा आपको बता देते है कि फोन में पीछे की तरफ 13-मेगापिक्सेल कैमरा और सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए 8-मेगापिक्सेल सेंसर हो सकता है। JioPhone Next 4G VoLTE सपोर्ट और डुअल-सिम सपोर्ट के साथ आ सकता है। फोन में 2,500mAh की बैटरी हो सकती है। यह भी पढ़ें: Amazon Sale: भारी डिस्काउंट के साथ खरीदें आज 4K अल्ट्रा HD TV

आपको बता देते है कि XDA Developers रहमान ने बूट स्क्रीन का स्क्रीनशॉट साझा किया है। ओपनिंग स्क्रीन पर "JioPhone नेक्स्ट क्रिएटेड विद गूगल" (JioPhone Next Created with Google) लिखा होगा जो एक सामान्य एंड्रॉइड स्मार्टफोन (Normal Android Smartphone) की तुलना में पूरी तरह से अलग है। डिवाइस एंड्रॉइड 11 (गो एडिशन) पर लॉन्च किया जाने वाला है। यह भी पढ़ें: Jio यूजर्स कर लेंगे ये रीचार्ज तो हो जाएगी एक साल की टेंशन खत्म, मिल रहा है 740GB तक डाटा

JioPhone Next कब आएगा बाजार में?

भारत में बने इस मोबाइल फोन यानी जियोफोन नेक्स्ट (JioPhone Next) के लिए रिलायंस जियो ने गूगल के साथ साझेदारी की है, स्मार्टफोन ऑप्टीमाइज़्ड ओएस पर आधारित होगा जो एंड्रॉइड और प्ले स्टोर से लीवरेज किया गया है, जो विशेष रूप से जियोफोन नेक्स्ट के लिए बनाए गए हैं। रिलायंस ने अभी तक स्मार्टफोन की कीमत की घोषणा नहीं की है, लेकिन यह खुलासा किया है कि स्मार्टफोन को 10 सितंबर को गणेश चतुर्थी के शुभ अवसर पर लॉन्च किया जाएगा। यह भी पढ़ें: 9 सितंबर को लॉन्च होंगे Realme 8i और Realme 8s 5G, लॉन्च से पहले लीक हुए हैं ये सभी स्पेक्स

देश में कहाँ बन सकता है JioPhone Next

अब खबर आ रही है कि इस स्मार्टफोन को गुजरात में बनाया जा सकता है। दैनिक भास्कर की एक नई रिपोर्ट में गुजरात राज्य सरकार के सूत्रों का हवाला देते हुए दावा किया गया है कि प्लांट स्थापित करने के लिए संभावित स्थानों को देखने के लिए Google के प्रतिनिधि पहले राज्य का दौरा कर चुके थे। यह भी पढ़ें: भारत में लॉन्च हुआ Samsung का 5G फोन, पानी में चलाने पर भी नहीं होगा खराब

Disclaimer: Digit, like all other media houses, gives you links to online stores which contain embedded affiliate information, which allows us to get a tiny percentage of your purchase back from the online store. We urge all our readers to use our Buy button links to make their purchases as a way of supporting our work. If you are a user who already does this, thank you for supporting and keeping unbiased technology journalism alive in India.
Digit Hindi

Ashwani And Aafreen is working for Digit Hindi, Both of us are better than one of us. Read the detailed BIO to know more about Digit Hindi

Connect On :