iPhone 16 को September 2024 में Plus Model के अलावा iPhone 16 Pro और iPhone 16 Pro Max के साथ लॉन्च किया गया था। इस सीरीज के बेस मॉडल को कंपनी ने 3nm Octa-core A18 Processor पर लॉन्च किया था। इस फोन में आपको 128GB स्टॉरिज मॉडल के अलावा 256GB और 512GB स्टॉरिज मॉडल भी मिलते हैं। हालांकि, कंपनी ने वनीला मॉडल को 79,900 रुपये के प्राइस में लॉन्च किया गया था। हालांकि, इस समय आप 128GB स्टॉरिज मॉडल को 69,500 रुपये के प्राइस में खरीद सकते हैं। हालांकि, इस ऑफर कर लिए आपको कुछ चुनिंदा रीटेलर्स के पास जाना होगा। यहाँ बैंक ऑफर और अन्य डिस्काउंट के साथ आप फोन को सस्ते में खरीद सकते हैं।
यह भी पढ़ें: Moto G56 स्मार्टफोन को लेकर लीक हुई सभी जानकारी, देखें पूरा डिजाइन और कलर ऑप्शन
iPhone 16 के 128GB स्टॉरिज मॉडल को आप Amazon India पर इस समय 73,500 रुपये के प्राइस में लिस्ट देखने वले हैं। इसका मतलब है कि आपको यहाँ इस फोन पर 6400 रुपये का डिस्काउंट दिया जा रहा है। हालांकि, इसके अलावा भी आप इस फोन को बेहद ही सस्ते में खरीद सकते हैं। इसके लिए आपके पास ICICI Bank, Kotak Bank और Axis Bank Credit Card होने चाहिए। अगर आप इन कार्ड्स के माध्यम से पेमेंट करते हैं तो आपको फोन पर 4000 रुपये का डिस्काउंट मिल जाने वाला है। इसके बाद फोन का प्राइस घटकर 69500 रुपये मात्र बचने वाला है। यह ऑफर आपको लिमिटेड समय के लिए ही दिया जा रहा है।
iPhone 16 को अगर आप Flipkart से खरीदना चाहते हैं तो आपको यहाँ इस फोन का प्राइस 74,900 रुपये नजर आने वाला है। हालांकि, यहाँ भी बैंक ऑफर का इस्तेमाल करके आप फोन को 4000 रुपये के डिस्काउंट पर खरीद सकते हैं। इसका मतलब है कि फोन आपको 70,900 रुपये में मिल सकता है।
Flipkart और Amazon पर यह ऑफर लाभ में लेकर आप iPhone 16 को बेहद ही सस्ते में खरीद सकते हैं। आइए अब iPhone 16 के कुछ स्पेक्स पर नजर डाल लेते हैं।
iPhone 16 को अगर आप खरीदना चाहते हैं तो आपको इस फोन के स्पेक्स आदि को जान लेना चाहिए। यह फोन एक 6.1-इंच की Super Retina XDR OLED डिस्प्ले से लैस है, जो 2000 निट्स की ब्राइटनेस के साथ आती है। इस फोन में आपको डिस्प्ले पर Ceramic Shield प्रोटेक्शन भी मिल रहा है, इसके अलावा फोन में आपको Dynamic Island भी मिल रहा है। इस फोन में 3nm प्रोसेस पर निर्मित A18 प्रोसेसर दिया गया है। फोन में 512GB तक स्टॉरिज मिलती है।
इसके अलावा इस फोन कोक iOS 18 पर इस समय अपग्रेड कर दिया गया है। फोन में आपको एक 48MP का मेन कैमरा दिया जा रहा है। इसके अलावा इसमें एक 12MP का अल्ट्रावाइड लेंस भी मिल रहा है। फोन में एक 12MP का TrueDepth सेल्फ़ी कैमरा भी मिल रहा है। यहाँ आपको यह भी बता देते है कि इस फोन में आपको connectivity के लिए सभी जरूरी फीचर और टूल्स मिलते हैं। इस फोन में आपको वाई-फ़ाई 6E का सपोर्ट मिलता है। फोन में GPS, NFC के अलावा Type C पोर्ट का ऑप्शन मौजूद है। फोन में IP68 रेटिंग मिलती है, जो इसे वाटर और डस्ट रेसिस्टेंट बना देती है।