4 कैमरा के साथ Huawei Nova 5 सीरीज़ लॉन्च, जानिये इन 3 नए स्मार्टफोन्स के बारे में सबकुछ

Updated on 22-Jun-2019
HIGHLIGHTS

इवेंट में HiSilicon Kirin 810 SoC को भी किया गया पेश

तीनों स्मार्टफोन्स आते हैं क्वाड कैमरा सेटअप के साथ

हाल ही में हुवावे ने Huawei Nova 5 सीरीज़ को लॉन्च कर दिया है। इस सीरीज़ में Huawei Nova 5, Nova 5 Pro, Nova 5i स्मार्टफोन्स शामिल हैं। Huawei Nova 5 series को कमपनी ने आधिकारिक तौर पर लॉन्च किया है। आपको बता दें कि इन सभी लेटेस्ट हुवावे फ़ोन्स को 4 कैमरा सेटअप के साथ कंपनी ने लॉन्च किया है।

चीनी स्मार्टफोन निर्माता कंपनी ने चीन में एक इवेंट के दौरान Huawei Nova 5, Nova 5 Pro, और Nova 5i को पेश किया है।  इवेंट में HiSilicon Kirin 810 SoC को भी पेश किया जिसका इस्तेमाल कंपनी ने Huawei Nova 5 में किया है। ये तीनों ही मॉडल्स 8GB RAM में आते हैं।

Huawei Nova 5, Nova 5 Pro, Nova 5i के लॉन्च के साथ पेश किये गए प्रोसेसर की बात करें तो यह 7nm manufacturing प्रोसेस के साथ आता है। साथ ही इसमें Kirin 810 SoC दो Cortex-A76 cores क्लॉक्ड सपोर्ट है जिसकी क्लॉक्ड स्पीड 2.27GHz और six Cortex-A55 cores की क्लॉक्ड स्पीड 1.88GHz है, जो Mali-G52 GPU के साथ आता है। Huawei Nova 5 और Nova 5 Pro को वॉटरड्रॉप स्टाइल नॉच के साथ आये हैं। फोन को क्लास देने के लिए ग्लास बैक के साथ 3D लाइटिंग इफेक्ट का इस्तेमाल भी कंपनी ने किया है। वहीँ Huawei Nova 5i को होल पंच सेल्फी कैमरा के साथ पेश किया गया है।

Huawei Nova 5, Nova 5 Pro, Nova 5i  की कीमत

कीमत की बात करें तो Huawei Nova 5 Pro को CNY 2,999 यानी लगभग 30,100 रुपये में पेश किया है जिसमें आपको 8GB RAM और 128जीबी स्टोरेज मिलता है। इसका 8GB + 256GB मॉडल CNY 3,399 यानी लगभग 34,100 रुपये में मिलता है। इस स्मार्टफोन को आप Bright Black, Midsummer Purple, Coral Orange, और Forest Green कलर में खरीद सकते हैं। Huawei Nova 5 Pro के लिमिटेड एडिशन को CNY 3,799 यानी  38,100 रुपये में खरीदा जा सकता है जिसमें आपको 8GB RAM के साथ 256GB स्टोरेज मिलता है।

वहीँ Nova 5 में आपको एक ही वैरिएंट मिलता है जिसकी कीमत CNY 2,799 यानी लगभग 28,100 रुपये है। इसमें आपको 8 जीबी रैम के साथ 128 जीबी स्टोरेज मिलता है। फोन को Bright Black, Midsummer Purple, और Forest Green कलर में खरीदा जा सकता है।

अब अगर Honor Nova 5i की बात करें तो इसकी शुरुआती कीमत CNY 1,999 यानी लगभग 20,100 रुपये है जिसमें आपको 6जीबी रैम के साथ 128जीबी स्टोरेज दिया गया है। इसका 8GB + 128GB वैरिएंट आपको CNY 2,199 यानी लगभग 22,100 रुपये में मिलता है। Nova 5i को Magic Night Black, Honey Red, और Blue कलर में खरीदा जा सकता है।

Huawei Nova 5, Nova 5 Pro, Nova 5i की उपलब्धता

उपलब्धता की बात करें तो चीन में Nova 5 Pro, Nova 5 Pro special edition, और Nova 5i 28 जून को सेल के लिए उतारे जायेंगे। फोन की प्री-बुकिंग शुरू हो चुकी है। वहीं Nova 5 की प्री-बुकिंग 13 जुलाई से शुरू हो जाएगी और 20 जुलाई से स्टोर्स पर इसे उपलब्ध कराया जायेगा।

Huawei Nova 5, Nova 5 Pro, Huawei Nova 5i Specifications

ड्यूल सिम के साथ Huawei Nova 5 और Nova 5 Pro एंड्रॉइड 9 पाई आधारित EMUI 9.1.1 पर रन करते हैं। डिवाइस में आपको 6.39-inch full-HD+ (1080×2340 pixels) OLED screen मिलती है। फोन का एस्पेक्ट रेश्यो 19.5:9  है। स्मार्टफोन में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर और DC dimming support है। Huawei Nova 5 की बात करें तो कंपनी ने octa-core Kirin 810 SoC से इसे लैस कराया है। वहीँ Nova 5 Pro octa-core Kirin 980 SoC से लैस है। दोनों ही फ़ोन्स यानी Huawei Nova 5 और Nova 5 Pro, 8जीबी रैम के साथ 256जीबी स्टोरेज में उपलब्ध हैं।

ऑप्टिक्स की बात करें तो दोनों ही फ़ोन्स में आपको क्वॉड कैमरा सेटअप दिया गया है। इसमें 48-megapixel primary shooter f/1.8 lens, 16-megapixel अलट्रा वाइड एंगल शूटर  f/2.2 lens, 2-megapixel shooter 4cm f/2.4 macro लेंस, 2-megapixel shooter डेप्थ सेंसर f/2.4 lens के साथ आता है। वहीँ सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 32मेगापिक्सल का कैमरा है जो  f/2.0 lens और support AI HDR+ के साथ आपको मिलता है।

माइक्रो एसडी कार्ड से फोन की स्टोरेज को 256जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। फोन में आपको 3,500mAh battery 40W fast चार्जिंग सपोर्ट के साथ मिलती है। Pro वैरिएंट में NFC support भी आपको मिलता है। कनेक्टिविटी ऑप्शंस में आपको Nova 5 और Nova 5 Pro में Wi-Fi 802.11ac, Bluetooth 5.0, USB Type-C, 4G LTE सपोर्ट मिलता है।

अब अगर बात तीसरे मॉडल की करें यानी Huawei Nova 5i की, तो यह फ़ोन भी 6.4-inch full-HD+ (1080×2310 pixels) के साथ आता है। इसमें एंड्रॉइड 9 Pie के साथ  EMUI 9.1 का इस्तेमाल किया गया है। फोन में रियर फिंगरप्रिंट सेंसर है। स्मार्टफोन में आपको octa-core HiSilicon Kirin 710F SoC के साथ 8जीबी रैम दिया गया है। Nova 5i में भी बाकी दो मॉडल्स की तरह ही क्वॉड कैमरा सेटअप मिलता है। इसमें आपको ऑप्टिक्स के तहत 24 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर, 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड एंगल, 2 मेगापिक्सल का 4cm macro lens और 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर मिलता है।

फ्रंट कैमरा में आपको 24 मेगापिक्सल का कैमरा मिलता है। फोन में 4,000mAh battery और 128GB स्टोरेज है। आप इस फ़ोन की स्टोरेज को माइक्रो एसडी कार्ड के जरिए 512जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। कनेक्टिविटी के लिए Huawei Nova 5i में Wi-Fi 802.11ac, Bluetooth 4.2, USB Type-C, 4G LTE शामिल है।

नोट: डिजिट हिंदी को अब Instagram और Tiktok पर फॉलो करें। 

Disclaimer: Digit, like all other media houses, gives you links to online stores which contain embedded affiliate information, which allows us to get a tiny percentage of your purchase back from the online store. We urge all our readers to use our Buy button links to make their purchases as a way of supporting our work. If you are a user who already does this, thank you for supporting and keeping unbiased technology journalism alive in India.
Digit Hindi

Ashwani And Aafreen is working for Digit Hindi, Both of us are better than one of us. Read the detailed BIO to know more about Digit Hindi

Connect On :