पासवर्ड पता होने के बाद भी आपके अलावा कोई नहीं खोल आपका अकाउंट, बस कर लें ये काम Updated on 26-Aug-2021 HIGHLIGHTS
अगर किसी वजह से आपको लगता है कि आपका पासवर्ड चोरी हो गया है, या गलती से आपने किसी को अपना पासवर्ड बता दिया है तो घबराइये नहीं! अब पासवर्ड पता होने पर भी कोई आपके अकाउंट को नहीं खोल पायेगा इस समस्या से बढ़ने के लिए आप लिये और गूगल के सभी एकाउंट्स को और भी ज्यादा सुरक्षित रखने के लिये आप गूगल 2-स्टेप वेरिफिकेशन का प्रयोग कर सकते हैं, यह एक बहुत ही आसन तरीका है जिसके माध्यम से इस तरह की समस्या से बच सकते हैं अगर किसी वजह से आपको लगता है कि आपका पासवर्ड चोरी हो गया है, या गलती से आपने किसी को अपना पासवर्ड बता दिया है तो घबराइये नहीं! अब पासवर्ड पता होने पर भी कोई आपके अकाउंट को नहीं खोल पायेगा। इस समस्या से बढ़ने के लिए आप लिये और गूगल के सभी एकाउंट्स को और भी ज्यादा सुरक्षित रखने के लिये आप गूगल 2-स्टेप वेरिफिकेशन का प्रयोग कर सकते हैं, यह एक बहुत ही आसन तरीका है जिसके माध्यम से इस तरह की समस्या से बच सकते हैं। इसे भी पढ़ें: Vodafone Idea यूजर्स को मिल रहा है डबल डेटा, देखें किन प्लान्स पर लागू है स्कीम
गूगल 2-स्टेप वेरिफिकेशन लगाने के लिये कुछ आसानी स्टेप हैं, आप इनका इस्तेमाल करके अपने सभी एकाउंट्स को सुरक्षित रख सकते हैं – इसे भी पढ़ें: Reliance Jio 5G: देश में जल्द ही आने वाला जियो 5G, कंपनी ने कस ली है कमर, जानें क्या है पूरा मामला
गूगल 2-स्टेप वेरिफिकेशन पेज पर जाएँ और फिर स्टार्ट सेट-अप पर क्लिक करें यहाँ आपसे आपका मोबाइल नंबर माँगा जाएगा, उसे यहाँ दर्ज कर दें. इस मोबाइल नंबर पर एक सिक्योरिटी कोड भेजा जायेगा अब आप जिस रूप में कोड चाहते हैं, उस पर टिक करें, यानी टैक्स्ट मैसेज और वाइस कॉल इसे भी पढ़ें: Apple 2022 लाइनअप में लाएगा सभी 5G iPhone, ये रही डिटेल्स इसके बाद सेंड कोड पर क्लिक करें इसपर क्लिक करते ही आपके मोबाइल पर 6 अंको का एक कोड भेजा जायेगा इस कोड को यहाँ दर्ज कर करें और वेरीफाइ बटन पर क्लिक करें अब आप कन्फर्म बटन पर क्लिक करें इसके बाद आपके एकाउन्ट पर 2-स्टेप वेरिफिकेशन सेट हो जाएगा, और अगर आपको लगता है कि आपको इसकि जरुरत नहीं है तो आप टर्न ऑफ बटन पर क्लिक करके इसे बंद भी कर सकते हैं। इसे भी पढ़ें: अपने 5G फोन के साथ बाजार में वापसी कर सकती है Blackberry, क्या ब्लैकबेरी बाजार में मचाएगी हंगामा?
इसके बाद जब भी आप अपने किसी गूगल अकाउंट को ओपन करेंगे आपके मोबाइल पर एक मैसेज कोड आयेगा, सही कोड डालने के बाद ही आप अपने अकाउंट को ओपन कर पायेंगे, आपके लिए यह थोडा जटिल हो सकता है पर इसके बाद आपका अकाउंट सबसे अधिक सुरक्षित हो जाएगा आपके अलावा आपके अकाउंट को कोई नहीं खोल पायेगा। इसे भी पढ़ें: Lava ला रही हा अपना पहला 5G Smartphone, चीनी कंपनियों को टक्कर देने के लिए जल्द होगी लॉन्चिंग, देखें क्या होगी कीमत
Latest Article
OnePlus 15s launch soon in India
OnePlus 15s की रिलीज़ टाइमलाइन, भारत में कीमत, स्पेक्स और अन्य डिटेल्स, जानें कैसा होगा नया फ्लैगशिप
YouTube AI likeness detection tool
YouTube हुआ डाउन! हजारों यूजर्स कर रहे कम्पलेन्ट, देखें इंडिया में क्या है स्टेटस दिल दहला देने वाली खौफनाक मर्डर मिस्ट्री, गहरी सोच में डाल देगी सच्ची घटना से प्रेरित ये साइकोलॉजिकल थ्रिलर फिल्म
OnePlus 15
OnePlus के इस नए फोन में मिलेगी 9000mAh की तगड़ी बैटरी, देखें कब तक है लॉन्च?
Realme 16 Pro specs leaked online comes with 200MP camera and 7000mah battery
Realme 16 Pro और 16 Pro Plus इस दिन होंगे भारत में लॉन्च, कई ज़रूरी डिटेल्स से उठा पर्दा
Redmi Note 15 5G battery and processor like more features announced
लॉन्च से पहले लीक हुआ Redmi Note 15 का इंडिया प्राइस, देखें किस प्राइस में लेगा एंट्री Dacoit Teaser: खूंखार विलेन बन फिर भौकाल मचाएंगे अनुराग कश्यप, डकैत अवतार में दिखेंगे अदीवी शेष-मृणाल ठाकुर
Jio offering selected users three month JioHotstar Premium subscription free
Jio का ताबड़तोड़ प्लान, इतनी सी कीमत में मिलती है डेटा और ओटीटी की भरमार, 1000 टीवी चैनल भी साउथ की इस फिल्म के आगे ‘धुरंधर’ का रौला भी लगने लगेगा ‘फीका’, 967 मिलियन व्यूज़ की मालिक, इस प्लेटफॉर्म पर फ्री में उपलब्ध
Instagram Tips
Instagram पर वायरल करना है पोस्ट-रील? जान लें नया नियम, हैशटैग बिगाड़ सकता है सारा खेल, नहीं आएगी रीच Digit Hindi Ashwani And Aafreen is working for Digit Hindi, Both of us are better than one of us. Read the detailed BIO to know more about Digit Hindi