भारत में 16 जून से 25 जून के बीच स्मार्टफोन बाज़ार में हलचल देखने को मिलेगी, क्योंकि रियलमी, वीवो, आईकू और ओपो जैसी प्रमुख कंपनियाँ अपने नए मोबाइल फोन लॉन्च करने जा रही हैं। ये सभी डिवाइस बजट और मिड-रेंज सेगमेंट को ध्यान में रखते हुए लाए जा रहे हैं। Narzo 80 Lite और iQOO Z10 Lite से लेकर OPPO K13x और Vivo Y400 Pro जैसे 5G फोन इस लिस्ट में शामिल हैं। ये सभी टॉप ब्रांडेड फोन्स बैटरी से लेकर परफॉर्मेंस और डिस्प्ले तक कई बेहतरीन फीचर्स लेकर आ रहे हैं। आइए पूरी लिस्ट देखते हैं।
रियलमी 16 जून को भारतीय मार्केट में अपना नया Narzo 80 Lite 5G स्मार्टफोन पेश करेगी। यह डिवाइस 6,000mAh की बड़ी बैटरी के साथ आएगा। फोन में 6GB रैम और 128GB इंटरनल स्टोरेज के साथ MediaTek Dimensity 6300 ऑक्टा-कोर चिपसेट दिया जाएगा। इसकी मजबूती का अंदाज़ा इस बात से लगाया जा सकता है कि इसे Mil-STD-810H मिलिट्री ग्रेड सर्टिफिकेशन प्राप्त है। फोटोग्राफी के लिए रियर साइड पर 50MP का कैमरा और फ्रंट में 8MP का सेंसर उपलब्ध हो सकता है। यह फोन 120Hz रिफ्रेश रेट वाली 6.67 इंच की HD+ LCD डिस्प्ले से लैस होगा।
यह भी पढ़ें: Motorola Edge 60 बिक रहा सस्ता, खरीदने से पहले देख लें प्राइस और फोन के टॉप 5 फीचर
iQOO ने Z10 Lite 5G के लॉन्च की पुष्टि कर दी है, जिसकी सबसे खास बात इसकी 6000mAh की बैटरी होगी। यह फोन भी MediaTek Dimensity 6300 5G प्रोसेसर के साथ आएगा। इसमें 50MP Sony AI रियर कैमरा और 5MP फ्रंट कैमरा मिलने की उम्मीद है। डिवाइस को IP64 रेटिंग प्राप्त है, जो इसे डस्ट और वॉटर रेसिस्टेंट बनाती है। इसमें 6.72 इंच की LCD स्क्रीन दी जा सकती है जो 120Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट करती है। यह स्मार्टफोन कल, 18 जून को लॉन्च हो रहा है।
विवो 20 जून को अपने नए Y400 Pro 5G फोन को भारत में पेश करने वाली है। यह फोन MediaTek Dimensity 7300 चिपसेट पर रन करेगा। कंपनी का दावा है कि यह अपने सेगमेंट का सबसे पतला 3D कर्व्ड डिस्प्ले वाला स्मार्टफोन होगा। इसमें 90W फास्ट चार्जिंग के साथ 5,500mAh की बैटरी दी जा सकती है। कैमरा सेटअप की बात करें तो फ्रंट में 32MP सेल्फी कैमरा और पीछे 50MP का डुअल रियर कैमरा दिया जा सकता है।
OPPO भी आने वाले सोमवार, 23 जून को अपना नया 5G स्मार्टफोन K13x लॉन्च करने वाली है। रिपोर्ट्स के अनुसार, इस डिवाइस में Qualcomm Snapdragon 6 Gen 4 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर मिलेगा। कैमरे की बात करें तो इसमें 50MP का डुअल रियर कैमरा और 16MP का फ्रंट सेल्फी कैमरा हो सकता है। डिवाइस को 6,820mAh की दमदार बैटरी के साथ लाया जा सकता है, जो 80W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करेगी। इसके साथ ही, यह फोन 6.67 इंच की FHD+ AMOLED डिस्प्ले के साथ लॉन्च हो सकता है।
यह भी पढ़ें: टॉप IMDb वाली 7 बेहतरीन वेब सीरीज, तीसरे नंबर पर पंचायत, पहले पर किसने किया कब्जा?