सिर्फ 6,000 रुपये की शुरुआती कीमत में घर लाएं Infinix का शानदार लैपटॉप, जानें ऑफर्स और कीमत

सिर्फ 6,000 रुपये की शुरुआती कीमत में घर लाएं Infinix का शानदार लैपटॉप, जानें ऑफर्स और कीमत
HIGHLIGHTS

Infinix InBook X1 लैपटॉप फ्लिपकार्ट पर सेल किया जा रहा है, आज इसकी पहली सेल है

Infinix InBook X1 का कोर i3 प्रोसेसर वेरिएंट 35,999 रुपये में लॉन्च हुआ है

ग्राहक Infinix InBook X1 लैपटॉप को महज 6000 रुपये प्रति माह की नो-कॉस्ट ईएमआई पर खरीद सकते हैं

सस्ते स्मार्टफोन निर्माता Infinix ने अपनी InBook X1 सीरीज के साथ लैपटॉप (laptop) बाजार में कदम रखा है। हाल ही में कंपनी की इनबुक एक्स1 सीरीज के तहत दो लैपटॉप (laptop)- इनफिनिक्स इनबुक एक्स1, इनबुक एक्स1 प्रो- को तीन प्रोसेसर (Processor) वेरिएंट में लॉन्च किया गया है। कंपनी ने इस लैपटॉप (laptop) को कई दिलचस्प फीचर्स के साथ लॉन्च किया है। अगर आप नया लैपटॉप (laptop) खरीदने की सोच रहे हैं तो यह आपके लिए बेस्ट ऑप्शन हो सकता है। 

यह भी पढ़ें: 2022 में आ सकता है इन टॉप 5 वेब सीरीज़ का अगला पार्ट, पाताल लोक से पंचायत और ये नाम हैं शामिल

दरअसल, Infinix InBook X1 की पहली सेल आज चल रही है। इसे फ्लिपकार्ट (Flipkart) पर सेल किया जा रहा है। कंपनी का कहना है कि Infinix InBook X1 बेहद हल्का है, शक्तिशाली बैटरी पावर और कामकाजी पेशेवरों और छात्रों के लिए शानदार Performance का एक बेहतरीन संयोजन है। ग्राहक इसे महज 6,000 रुपये प्रति माह की नो-कॉस्ट ईएमआई पर खरीद सकते हैं। आइए इसके बारे में सबकुछ जानते हैं। 

Infinix InBook X1 सीरीज की कीमत

Infinix InBook X1 के कोर i3 प्रोसेसर (Processor) वेरिएंट की कीमत 35,999 रुपये, कोर i5 वेरिएंट की कीमत 45,999 रुपये और कोर i7 की कीमत 55,999 रुपये है। लैपटॉप (laptop) तीन कलर ऑप्शन- रेड, ब्लू और ग्रे में उपलब्ध है। Infinix InBook X1 आज से केवल फ्लिपकार्ट (Flipkart) पर खरीदने के लिए उपलब्ध है। 

यह भी पढ़ें: Jio ने Airtel को फिर दी पटखनी, इस मामले में आया टॉप पर, देखें Vodafone idea की क्या है पोजीशन

Infinix InBook X1 पर मिल रहे हैं धमाकेदार ऑफर

फ्लिपकार्ट (Flipkart) ऑफर में, आईसीआईसीआई बैंक (ICICI Bank), इंडसइंड बैंक (IndusInd Bank), एसबीआई कार्ड (SBI Card) और मोबिक्विक (Mobikwik) द्वारा जारी किए गए एमेक्स नेटवर्क कार्ड के साथ पहले टीएक्सएन पर लैपटॉप (laptop) 20% छूट के साथ उपलब्ध हैं।

इसके अलावा, आप फ्लिपकार्ट (Flipkart) एक्सिस बैंक क्रेडिट कार्ड पर 5% असीमित कैशबैक और 500 रुपये और उससे अधिक के पहले फ्लिपकार्ट (Flipkart) पे लेटर ऑर्डर पर फ्लैट 100 रुपये की छूट प्राप्त कर सकते हैं।

ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म नो कॉस्ट ईएमआई भी दे रहा है, जहां i3 वेरिएंट को 6000 रुपये प्रति माह, i5 वेरिएंट को 7667 रुपये प्रति माह और i7 वेरिएंट को 9334 रुपये प्रति माह पर घर ले जाया जा सकता है।

यह भी पढ़ें: Jio ने पेश किया 152 रुपए की कीमत वाला धाकड़ प्लान, Airtel-Vi-BSNL के तगड़े प्लान फेल

Infinix Inbook X1, Inbook X1 Pro के स्पेसिफिकेशन्स और फीचर 

Infinix InBook X1 Pro में 1920×1080 पिक्सल रेजोल्यूशन वाला 14 इंच का डिस्प्ले है। स्क्रीन का आस्पेक्ट रेशियो 16:9 है और ब्राइटनेस 300 निट्स है।

Infinix InBook X1 में एल्युमीनियम ग्रेड फिनिश वाला ऑल-मेटल बॉडी है। हालांकि, मेटल बॉडी इसे ज्यादा भारी नहीं बनाती है, लैपटॉप (laptop) का वजन केवल 1.48 किलोग्राम है और यह 16.3 मिमी पतला है।

Infinix InBook X1 लेटेस्ट Intel Core प्रोसेसर (Processor) द्वारा संचालित है और Core i3, Core i5 और Core i7 सहित तीन प्रकारों में आता है।

यह भी पढ़ें: Samsung के तीन दमदार फोन पर मिल रहा है Rs 5000 का डिस्काउंट, ऑफलाइन पा सकते हैं ऑफर, जानें डीटेल में

i7 प्रोसेसर (Processor) वैरिएंट इंटेल आइस लेक कोर i7 चिपसेट द्वारा संचालित है जो टॉप-स्पीड परफॉर्मेंस का दावा करता है।

i3 और i5 वेरिएंट एक Intel UHD ग्राफ़िक्स यूनिट के साथ आते हैं, जबकि i7 एक अपग्रेडेड, इंटीग्रेटेड Iris Plus के साथ 64EU ग्राफ़िक्स यूनिट के साथ आता है।

i3 और i5 दोनों डुअल-चैनल मेमोरी में 8GB DDR4X रैम के साथ आते हैं, जबकि i7 16GB DDR4X रैम के साथ आता है।

Infinix InBook X1, Infinix X1 Pro 55 में हाई कैपेसिटी बैटरी है, जो 13 घंटे का वीडियो प्लेबैक देती है। बैटरी 65W फास्ट टाइप-सी चार्जर को सपोर्ट करती है, जो 55 मिनट में लैपटॉप (laptop) को 70 प्रतिशत तक चार्ज कर सकती है।

यह भी पढ़ें: Netflix पर अब तक सबसे ज़्यादा देखी जाने वाली फिल्म बनी Red Notice, क्या आपने देखी

Digit Hindi

Digit Hindi

Ashwani And Aafreen is working for Digit Hindi, Both of us are better than one of us. Read the detailed BIO to know more about Digit Hindi View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo