Snapdragon 850 SoC के साथ लॉन्च हुआ Huawei MateBook E 2019, जानें कीमत

Updated on 12-Apr-2019

ख़ास बातें:

  • 256GB स्टोरेज के लिए MateBook E 2019 की कीमत है RMB 3,999
  • oleophobic coating बनती है डिवाइस को स्क्रैच फ्री
  • Windows 10 Home पर रन करता है डिवाइस

 

Huawei ने हाल ही में चीन में एक 2-in-1 नोटबुक लॉन्च किया है जो कि fan-less है। यह डिवाइस Qualcomm के Snapdragon 850 से लैस और साथ ही Windows 10 Home पर रन करता है। इसमें आपको 8GB RAM, और 512GB UFS स्टोरेज मिलता है। MateBook E "always-connected feature" 4G LTE के साथ आता है जो ज़्यादातर क्षेत्रों में नेटवर्क कवर करता है। लेटेस्ट Huawei notebook पतले बॉडर के साथ टचस्क्रीन डिस्प्ले मिलती है। MateBook E में एक 12 इंच की डिस्प्ले 2160×1440 pixels, 3:2 आस्पेक्ट रेश्यो और 160 डिग्री एंगल दिया गया है। इसके साथ ही इसकी टच स्क्रीन में oleophobic coating की गयी है जिससे यह स्क्रैच फ्री है। इस नोटबुक में आपको TUV Rheinland certification भी मिलता है।

कनेक्टिविटी के तौर पर इस डिवाइस में बेहतर कनेक्शन के लिए 4×4 MIMI antenna technology, एक 3.5mm हेडफ़ोने जैक, USB Type-C port, Bluetooth 5.0, और dual-band Wi-Fi दिया गया है। इसमें ड्यूल स्पीकर्स ड्यूल SmartPA amplifier और Dolby Atmos के साथ दिया गया है।ऑप्टिक्स में इसमें 13-megapixel primary sensor और एक 5-megapixel सेल्फी के लिए दिया।

फीचर्स में इसमें 3.0 One Touch है जो सकथित तौर पर यूज़र्स को फ़ोन से उनके PC पर फाइल ट्रांसफर कराने में मदद करता है। इसमें साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर और M Pen Lite Stylus भी दिया गया है। बैटरी के तहत इसमें 36.3Wh बैटरी दी गयी है। इस पर यह दावा किया जा रहा है कि 50% की ब्राइटनेस के साथ 10 घंटे का media playback सपोर्ट यह डिवाइस दे सकता है। इसके साथ ही यह fast-charging को सपोर्ट करता है और साथ ही 88% तक का चार्ज 1.5 घंटे में कर देता है।

MateBook E 2019 की कीमत और उपलब्धता

दो कलर वैरिएंट्स में उपलब्ध में उपलब्ध MateBook E 2019 की कीमत की बात करें तो इसकी कीमत RMB 3,999 यानी लगभग 41,000 रुपए 256GB स्टोरेज वैरिएंट के लिए होगी। वहीँ इसके  टॉप एन्ड वैरिएंट 512GB RMB 4,999 यानी लगभग 51,500 की कीमत में आता है। यह डिवाइस Titanium Ash और Charm Blue Sea कलर में आता है। यूज़र्स इसे चीन में Vmall और Tmall से खरीद सकते हैं।

नोट: डिजिट हिंदी अब टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है, दिन भर की टेक से जुड़ी ताज़ातरीन खबरों के लिए हमें Telegram पर भी सब्सक्राइब करें!

ये भी पढ़ें:

फोल्डेबल Huawei Mate X स्मार्टफोन की पहली सेल जून में, जानें खास बातें

Digit और AMD आपको दे रहे हैं AMD-पॉवर्ड लैपटॉप जीतने का मौका

Disclaimer: Digit, like all other media houses, gives you links to online stores which contain embedded affiliate information, which allows us to get a tiny percentage of your purchase back from the online store. We urge all our readers to use our Buy button links to make their purchases as a way of supporting our work. If you are a user who already does this, thank you for supporting and keeping unbiased technology journalism alive in India.
Digit Hindi

Ashwani And Aafreen is working for Digit Hindi, Both of us are better than one of us. Read the detailed BIO to know more about Digit Hindi

Connect On :