1 दिसंबर से रिलायंस (Reliance) जियो (Jio) के रिचार्ज (Recharge) प्लान (Plan) और महंगे हो गए हैं। Jio प्लान (Plan) की कीमत 700 रुपये तक हो गई है। हालांकि Jio के पास कुछ ऐसे भी रिचार्ज (Recharge) प्लान (Plan) हैं जो अभी भी कम कीमत में आने के साथ ही कई लाभ भी प्रदान करते हैं। हालांकि अगर हम नए रिचार्ज (Recharge) प्लान्स (Plans) की चर्चा करें तो आपको बात देते है कि कीमत बढ़ने के साथ ही कुछ प्लान्स (Plans) में मिलने वाले बेनिफिट्स में बदलाव किया गया है। अगर आप Jio के सबसे सस्ते रिचार्ज (Recharge) प्लान (Plan) की तलाश कर रहे हैं, तो आइए जानते हैं कि कीमत बढ़ने के बाद Jio का कौन सा सबसे कम कीमत वाले रिचार्ज (Recharge) प्लान (Plan) है जो आपको बहुत से लाभ प्रदान करता है।
यह भी पढ़ें: BSNL यूजर्स को 107 रुपये के रिचार्ज प्लान में मिल रहे अनलिमिटेड लाभ, Jio-Vi-Airtel की छुट्टी
Reliance Jio का सबसे सस्ता (Cheapest) रिचार्ज (Recharge) प्लान (Plan) फिलहाल 75 रुपये का है। ये एक जियो (Jio)फोन प्लान (Plan) है। Jio का 75 रुपये का रिचार्ज (Recharge) प्लान (Plan) 23 दिनों की वैलिडिटी (Validity) प्रदान करता है। यह प्लान (Plan) किसी भी नेटवर्क पर फ्री कॉल (Call) की सुविधा भी देता है। इस प्लान (Plan) में डेली (daily) 100 MB डेटा (Data) मिलता है। साथ ही 200MB एक्स्ट्रा (Extra) डेटा (Data) भी इस प्लान (Plan) में दिया जा रहा है। यानी इस प्लान (Plan) में कुल 2.5GB डेटा (Data) दिया जा रहा है।
इस प्लान (Plan) में 50 SMS भेजने की सुविधा भी मिलती है साथ ही इस प्लान (Plan) में जियो (Jio) ऐप का फ्री सब्सक्रिप्शन भी मिलता है। हालांकि आपको बता देते है कि कीमत बढ़ने से पहले इस रिचार्ज (Recharge) प्लान (Plan) में यानि 75 रुपये की कीमत में आने वाले रिचार्ज (Recharge) प्लान (Plan) में 28 दिनों की वैलिडिटी (Validity) मिलती थी, इसके अलावा रिचार्ज (Recharge) में आपको 3GB डेटा (Data) भी ऑफर किया जा रहा था।
यह भी पढ़ें: इतनी महंगाई में भी 5000 रूपये में ये स्मार्टफोन कर सकते हैं आपकी ज़रूरत पूरी, देखें कुछ बढ़िया ऑप्शन्स
रिलायंस (Reliance) जियो (Jio) का यह प्लान (Plan) पहले 98 रुपये का था। अब यह प्लान (Plan) 119 रुपये का हो गया है। इस प्लान (Plan) में यूजर्स को 14 दिनों की वैलिडिटी (Validity) मिलेगी। इस प्लान (Plan) में यूजर्स को डेली (daily) 1.5GB डेटा (Data) मिलता है। दूसरे शब्दों में कहें तो प्लान (Plan) में कुल 21GB डेटा (Data) मिलता है। यह प्लान (Plan) किसी भी नेटवर्क पर मुफ्त कॉल (Call) की सुविधा देता है। प्लान (Plan) पर फ्री जियो (Jio) ऐप सब्सक्रिप्शन मिलता है। Jio के इस प्लान (Plan) में SMS भेजने की सुविधा नहीं है।
यह भी पढ़ें: केवल 44 रूपये के अंतर में Jio का यह रिचार्ज दे रहा है 42GB एक्स्ट्रा डाटा, 84 दिन की वैधता के साथ
Note: यहाँ देखें एयरटेल, जियो, वोडाफोन आईडिया और बीएसएनएल के बेस्ट प्लान्स!