जुगजुग जियो को वीकेंड पर मिल रही है और भी सफलता, अब तक हुई है इतनी कमाई

HIGHLIGHTS

जुगजुग जियो को मिल रही है वीकेंड पर सफलता

देखें अब तक जुगजुग जियो ने की कितनी कमाई

अनिल कपूर, वरुण धवन, कियारा आडवाणी और नीतू कपूर की फिल्म अभी हुई है रिलीज

जुगजुग जियो को वीकेंड पर मिल रही है और भी सफलता, अब तक हुई है इतनी कमाई

अपनी रिलीज के बाद, जुगजुग जियो 2022 में अब तक के शीर्ष -5 सबसे बड़े बॉलीवुड ओपनर्स की सूची में पांचवां स्थान पाने में कामयाब रही है। अब जैसे-जैसे वीकिन्ड आया है, यह कुछ उच्च स्थानों को भी चुनौती दे सकता है। देखना होगा कि आने वाले समय में फिल्म कितनी कामयाबी पाने वाली है। 

Digit.in Survey
✅ Thank you for completing the survey!

यह भी पढ़ें: कम बजट में भी बेस्ट स्पेक्स और फीचर्स ऑफर कर रहे हैं ये फोंस

अनिल कपूर, वरुण धवन, कियारा आडवाणी और नीतू कपूर अभिनीत फिल्म रविवार को भी कामयाब रही है। फिल्म अच्छी तरह से बढ़ रही है। 

jugjugg jeeyo

फिल्म ने अब तक करोड़ों रुपये का कलेक्शन कर लिया है। वीकेंड खत्म होने तक फिल्म 37-38 करोड़ रुपये तक पहुँच सकती है। हालांकि, अगर गति और अधिक बढ़ जाती है तो राज मेहता की यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर चीजों को गति देने और 40 करोड़ रुपये के करीब पहुंचने के लिए है। हां, यह निश्चित रूप से चुनौतीपूर्ण होगा और यही कारण है कि आज का संग्रह जुगजुग जीयो के लिए सबसे महत्वपूर्ण होगा क्योंकि यह सोमवार से सिनेमाघरों में अपनी पकड़ बनाए रखने के लिए टोन सेट करेगा।

यह भी पढ़ें: ASUS ROG Phone 6 के भारतीय लॉन्च के बारे में मिली जानकारी, इन्टर्नल टेस्टिंग हुई शुरू

जुगजुग जियो ने दूसरे दिन बहुत पैसे तो नहीं कमाए थे लेकिन पहले दिन की तुलना में कलेक्शन बढ़ा हुआ है। रिपोर्ट के मुताबिक, जुगजुग जियो के दूसरे दिन के कलेक्शन में ओपनिंग डे के कलेक्शन से 40 प्रतिशत की बढ़ोतरी देखी गई है। 

Aafreen Chaudhary

Aafreen Chaudhary

Enjoying writing since 2017... View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo