Jio Plan for JioHotstar
भारत के सबसे बड़े स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म्स में से एक JioHotstar जल्द अपने Premium Ad-Free प्लान की कीमतों में बढ़ोतरी कर सकता है. लेटेस्ट रिपोर्ट्स के मुताबिक, कंपनी इस प्लान के रेट्स को लेकर बदलाव पर विचार कर रही है. यह प्लेटफॉर्म फिलहाल 30 करोड़ से ज्यादा पेड यूज़र्स को सर्विस देता है और कई सब्सक्रिप्शन टियर ऑफर करता है. हालांकि, जो यूज़र्स बिना एड के कंटेंट देखना पसंद करते हैं, उन्हें अब जेब ढीली करनी पड़ सकती है.
टेक टिप्स्टर अभिषेक यादव के मुताबिक, Reddit पर शेयर किए गए स्क्रीनशॉट्स में Premium Ad-Free प्लान की नई कीमतें दिखाई गई हैं. लीक के अनुसार, तीन महीने का प्लान 499 रुपये से बढ़कर 799 रुपये हो सकता है, जबकि सालाना सब्सक्रिप्शन की कीमत 1,499 रुपये से बढ़कर 2,499 रुपये तक जा सकती है. हालांकि, प्लान के फायदे पहले जैसे ही रहेंगे.
इस प्लान के तहत यूज़र्स एक साथ चार डिवाइसेज पर कंटेंट देख सकते हैं, जिनमें मोबाइल, कंप्यूटर और स्मार्ट टीवी शामिल हैं. इसके अलावा, फिल्मों और शोज़ का एड-फ्री स्ट्रीमिंग अनुभव भी मिलता है. हालांकि, लाइव इवेंट्स जैसे स्पोर्ट्स कॉम्पिटीशन्स में विज्ञापन जारी रहेंगे.
यह भी पढ़ें: धीरे धीरे पास आ रहा है समय! Baba Nirala के भक्त हैं तो जपनाम की कर लो तैयारी, जल्द मिलेगा आशीर्वाद
Premium प्लान के अलावा JioHotstar के पास कई Ad-Supported प्लान्स भी हैं, जो किफायती विकल्प देते हैं. इनमें से Mobile प्लान की कीमत 149 रुपये (तीन महीने) और 499 रुपये (सालाना) है, जो एक ही डिवाइस पर काम करता है. वहीं, Super प्लान दो डिवाइसेज पर एक साथ स्ट्रीमिंग की सुविधा देता है और इसकी कीमत 299 रुपये (तीन महीने) तथा 899 रुपये (सालाना) है. फिलहाल इन प्लान्स की कीमतों में किसी बदलाव की कोई जानकारी नहीं है.
इसी बीच, सोशल मीडिया पर कुछ यूज़र्स ने दावा किया है कि JioHotstar Premium केवल 1 रुपये में उपलब्ध है. कई लोगों ने स्क्रीनशॉट शेयर करते हुए बताया कि यह ऑफर एक महीने से लेकर एक साल तक के लिए एक्टिव किया जा सकता है. हालांकि, JioHotstar की ओर से इस ऑफर की कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है.
माना जा रहा है कि यह ट्रायल ऑफर या लिमिटेड-टाइम प्रमोशन हो सकता है, जो कुछ यूज़र्स तक सीमित है. दिलचस्प बात यह है कि यह ऑफर केवल Jio सिम यूज़र्स के लिए नहीं है, क्योंकि नॉन-Jio यूज़र्स ने भी ऐप में इसे देखा है. इस ऑफर में यूज़र्स को 4K प्लेबैक, Dolby Vision, Dolby Atmos और चार डिवाइसेज पर एक्सेस जैसी Premium सुविधाएं मिलती हैं.
यह भी पढ़ें: Delhi Crime Season 3 का ट्रेलर आउट: ‘बड़ी दीदी’ हुमा कुरैशी का खौफनाक अवतार देख सिहर जाएगी आत्मा