AC, रेफ्रिजरेटर, टीवी बनाने वाली पांच भारतीय कंपनियाँ हैं ये

Updated on 20-Jun-2020
HIGHLIGHTS

IFB माइक्रोवेव ओवन के लिए मशहूर

ओनिडा, विडियोकोन भी शामिल

इस समय पूरे देश भर में और खास तौर से हम सोशल मीडिया पर बॉयकॉट चाईनीज़ प्रोडक्टस के पोस्ट्स देख रहे हैं और लोग बड़ी तादाद में चीनी उत्पादों का बहिष्कार कर रहे हैं। इस सबकी वजह भारत-चीन सीमा विवाद है और लोग भारतीय उत्पादों की ओर रुख कर रहे हैं। आज हम आपको कुछ ऐसी भारतीय कंपनियों के बारे में बताने जा रहे हैं जो AC, रेफ्रिजरेटर, कूलर और माइक्रोवेव आदि बनाती हैं।

IFB

अगर आप माइक्रोवेव use करते हैं, तो आपने अक्सर किसी न किसी को कहते सुना होगा कि माइक्रोवेव तो IFB का ही बेस्ट है। 

IFB भारतीय कंपनी है और इसके 530 रीटेल आउटलेट्स हैं। बैंगलोर से शुरू हुई इस कंपनी के आउटलेट्स को IFB Point कहा जाता है और कंपनी IFB की फुल फॉर्म Indian Fine Blanks Ltd है। इस कंपनी की स्थापना 1974 में हुई थी और इसके मालिक श्री Bijon Nag हैं। यह कंपनी इंजीनियरिंग प्रोडक्टस बनाती है और 1990 से इसने Home appliances बनाने शुरू किये थे। अब ये कंपनी washing machines, washer dryer, laundry dryer, dishwasher, microwave oven, Chimney, Air Conditioners, hobs और दूसरे cooking appliances बनाती है। 

IFB 17 L Solo Microwave Oven: यहां से खरीदें 

Godrej

Godrej ऐसी कंपनी है जो मंगलयान और चंद्रयान 2 mission में ISRO की पार्टनर थी। गोदरेज एक बहु-उद्योग कंपनी है, इसलिए इसे Godrej group के नाम से जाना जाता है। इस कंपनी की स्थापना 1897 में हुई थी और इसकी स्थापना श्री अर्दशीर गोदरेज और श्री पिरोजशा बुर्जोर्जी गोदरेज ने की थी।

गोदरेज बहुत से प्रोडक्टस बनाती है, लेकिन हम इसके appliances की बात करें तो गोदरेज, Refrigerators, washing machines, air conditioners, Microwave ovens, Air Coolers, Medical Refrigerators, Commercial Refrigeration और Air Purifiers बनाती है और एक छोटा सा fridge भी बनती है जिसका नाम छोटू कूल है। पूरे भारत में इसके अलग-अलग जगह पर लगभग 20 manufacturing plant हैं, जिनमें अलग-अलग चीज़ें बनती हैं।

Godrej 6.2 Kg Fully-Automatic Top Loading Washing Machine: यहां से खरीदें 

Onida

तीसरी कंपनी जिसके बारे में हम बात कर रहे हैं Mirc Electronics के नाम से शुरू हुई थी, जिसका टीवी 80 दशक में घर-घर में छा गया था। यह कंपनी Onida है। कंपनी 1981 में शुरू हुई थी और इसे शुरू श्री G.L. Mirchandani and श्री Vijay Mansukhani ने किया था। अपने colour CRT televisions के ज़रिये इसने लोगों के घर में जगह बनाई, और आजकल ओनिडा मुख्य रूप से TV, AC, washing machine और microwave oven बनती है। 

Onida 1 Ton 3 Star Split AC: यहां से खरीदें 

Videocon

Videocon इंडस्ट्रीज limited की स्थापना 1986 में मुंबई के श्री Venugopal Dhoot ने की थी। उनके बेटे श्री अनिरुद्ध धूत के अनुसार “भारत में सबसे पहले colour TV लाने का श्रेय Videocon को ही जाता है। Videocon टीवी, Refrigerator, washing machine, air conditioner और कई छोटे home appliances बनाती है। इसके अलावा ये कंपनी तेल और गैस व्यापार में भी है। Videocon के विश्व भर में कुल 17 manufacturing plants हैं, जो भारत सहित Mainland China, Poland, Italy and Mexico में हैं। 

Tata

आपने कभी Tata का फ्रिज देखा है? Tata का AC देखा हो? दरअसल, Voltas टाटा का ही इंटरप्राइजेज है। वोल्टास वही कंपनी है जिसने दुनिया की सबसे ऊंची इमारत बुर्ज खलीफा में एयर कंडीशनिंग प्रदान की है। विश्व की सबसे बड़ी ocean liner यानि शिप RMS Queen Mary 2 में भी Tata के Voltas का Air Conditioning system है।

Voltas की स्थापना 6 सितंबर 1954 में मुंबई में हुई थी। इसे Tata Sons और Volkart Brothers ने मिलके शुरू किया था। इसके चेयरमैन श्री Noel N Tata और इसके Chief Executive Officer श्री Pradeep Bakshi थे। Voltas भारत का सबसे बड़ा air-conditioning brand है। भारत का पहला DC-inverter-based variable-speed motors वाला Window AC, Voltas ने ही बनाया था। 

AC के अलावा Voltas, अलग अलग तरह के Air Coolers, Refrigerators, Air purifiers और Water dispensers भी बनाती है। 

Voltas 1.5 Ton 3 Star Split AC: यहां से खरीदें  

Disclaimer: Digit, like all other media houses, gives you links to online stores which contain embedded affiliate information, which allows us to get a tiny percentage of your purchase back from the online store. We urge all our readers to use our Buy button links to make their purchases as a way of supporting our work. If you are a user who already does this, thank you for supporting and keeping unbiased technology journalism alive in India.
Digit Hindi

Ashwani And Aafreen is working for Digit Hindi, Both of us are better than one of us. Read the detailed BIO to know more about Digit Hindi

Connect On :