अब दिन में ड्यूटी करने वाले लोग ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने के लिए रात में भी ड्राइविंग टेस्ट दे सकेंगे। इसके लिए केजरीवाल सरकार ने 3 ऑटोमेटिक ड्राइविंग टेस्ट ट्रैक शुरू किए हैं। दिल्ली के परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत ने रात के परीक्षण के लिए शकूरबस्ती, मयूर विहार और विश्वास नगर में ऑटोमेटिक ड्राइविंग टेस्ट ट्रैक शुरू किए हैं।
अब दिल्ली के लोगों को ड्राइविंग लाइसेंस आसानी से जारी किया जाने वाला है, जो भी लोग यहाँ ड्राइविंग टेस्ट देते हैं। केजरीवाल सरकार ने अप्रैल महीने में मयूर विहार और विश्वास नगर में ऑटोमेटिक ड्राइविंग टेस्ट ट्रैक का ट्रायल शुरू किया था, जिसके बाद अब इनको शुरू किया जा चुका है, यानि आप अपने दिनभर के काम को पूरी तरह से निपटा कर कोई भी छुट्टी लिए बिना रात में ड्राइविंग टेस्ट देकर अपना ड्राइविंग लाइसेन्स प्राप्त कर सकते हैं।
यह भी पढ़ें: NBTC, EU साइट पर नज़र आया Oppo Reno 8Z 5G, 4,500mAh बैटरी और 33W फास्ट चार्जिंग से होगा लैस
एक महीने पहले उद्घाटन के मौके पर परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत ने कहा कि केजरीवाल सरकार हमेशा लोगों की मांगों के प्रति संवेदनशील रही है और हम नागरिकों को बेहतरीन सेवा देने के लिए सफल परीक्षण कर रहे हैं। पायलट के तहत मई से ड्राइवर टेस्ट उपलब्ध हैं, जहां लोग नाइट शिफ्ट में ड्राइविंग टेस्ट की सुविधा का लाभ उठाकर अपना समय बचा सकते हैं। उन्होंने कहा कि सरकार पहले ही एक मई से रात में 2500 से अधिक ड्राइविंग लाइसेंस के लिए परीक्षण कर चुकी है।
हालांकि इसके पहले कि हम आपको इस बारे में जानकारी देना शुरू करें, आपको बता देते हैं कि आपके पास एक Learner License होना चाहिए। इसके बाद आप आसानी से Driving License Online बना सकते हैं। आइए अब जानते है कि आखिर आपको Online Driving License के लिए क्या करना होगा।
यह भी पढ़ें: डिलीट हुए मैसेज वापिस लाने से अनरीड चैट फिल्टर तक, WhatsApp पर आने वाले हैं ये धांसू फीचर्स
अब आपको इस डेट पर अपने नजदीकी RTO office में जाना होगा, हालांकि याद रखें कि आपके पास आपके सभी अरिजनल डॉक्युमेंट्स होने चाहिए, साथ ही आपके पास जो आपने फीस भारी है उसकी स्लिप होना भी जरूरी है।
यह भी पढ़ें: ये भारतीय वेब सीरीज़ हमेशा रही हैं दर्शकों की फेवरिट, अगर नहीं देखी तो ज़रूर देखें इस वीकेंड
यहाँ RTO की ओर से आपको ड्राइविंग (Driving) टेस्ट का एक स्लॉट भी दिया जाने वाला है, या आप इसे भी ऑनलाइन (Online) ही बुक कर सकते हैं। आपको ड्राइविंग (Driving) के लिए टेस्ट देना होगा। टेस्ट पास हो जाने के बाद आपको 2 से 3 हफ्ते में आपका ड्राइविंग (Driving) लाइसेन्स (License) मिल जाने वाला है।