The Family Man Season 3 Release timeline, Cast, Plot and Streaming on Amazon Prime
मनोज बाजपेयी की सुपरहिट वेब सीरीज The Family Man के फैन्स के लिए एक बड़ी खुशखबरी है! इस स्पाई-थ्रिलर वेब सीरीज़ का तीसरा सीज़न जल्द ही अमेज़न प्राइम वीडियो पर आने वाला है. एक्टर दर्शन कुमार ने कन्फर्म किया है कि शो अगले दो से तीन महीनों के अंदर स्ट्रीम होगा. इसका मतलब है कि साल खत्म होने से पहले ही मनोज बाजपेयी एक बार फिर श्रीकांत तिवारी के रूप में नजर आएंगे, जहां वह अपनी दोहरी जिंदगी को संभालते दिखाई देंगे, जिनमें हाई-स्टेक्स मिशन और पारिवारिक उलझनें हैं.
Zoom TV से बातचीत में दर्शन कुमार ने कहा, “द फैमिली मैन 3 बहुत जल्द आने वाली है. अगले दो-तीन महीनों के अंदर आ जानी चाहिए. इस बार मेजर समी़र आपको सरप्राइज देगा. वो एक मास्टरमाइंड है जिसने इंडिया के खिलाफ लोगों को लाया है. मेजर समीर इस बार बहुत शॉक कर देगा.”
इस तीसरे सीज़न में ‘द फैमिली मैन’ की प्राइमरी कास्ट को जयदीप अहलावत और निमरत कौर जॉइन कर रहे हैं. दर्शन ने अपने नए को-स्टार्स को सराहना देते हुए कहा, “कमाल के दो नए चेहरे जुड़े हैं हमारे साथ तो और भी अच्छा होने वाला है.”
सीज़न 3 का टीज़र 58 सेकंड लंबा है और शुरुआत से ही दर्शकों को बांध लेता है. इसमें दिखाया गया है कि श्रीकांत तिवारी अपनी पारिवारिक जिम्मेदारियों और अंडरकवर मिशन के बीच जूझ रहे हैं. वीडियो के आखिर में जयदीप अहलावत को बाइक पर केप पहने दिखाया गया है, जबकि निमरत कौर एक डार्क रेस्टोरेंट सीन में सस्पेंस बढ़ाती नज़र आती हैं.
मनोज बाजपेयी के साथ प्रियामणि, शारीब हाशमी, अशलेशा ठाकुर और वेदांत सिन्हा भी वापसी कर रहे हैं. यानी तिवारी परिवार एक बार फिर शो का इमोशनल दिल बनेगा. वहीं, अहम किरदारों में जयदीप अहलावत और निमरत कौर का जुड़ना सीज़न का सबसे बड़ा हाइलाइट माना जा रहा है.
प्राइम वीडियो इंडिया के डायरेक्टर और हेड ऑफ़ ओरिजिनल्स, निखिल माधोक ने कहा था कि “द फैमिली मैन दुनिया भर में प्राइम वीडियो की सबसे पॉपुलर फ्रेंचाइज़ीज़ में से एक है. सीज़न 2 के बाद से ही दर्शक लगातार तीसरे सीज़न की मांग कर रहे थे.”
निर्माता राज एंड डीके और लेखक सुमन कुमार ने वादा किया है कि इस बार कहानी और भी बड़े पैमाने पर पेश की जाएगी. उनके अनुसार, “सीज़न 3 में श्रीकांत और उनकी टीम को बेहद कठिन हालात का सामना करना पड़ेगा. धमाकेदार एक्शन और गहरे भावनात्मक संघर्ष के बीच इस बार खतरे और ज्यादा पेचीदा होंगे, और श्रीकांत की निजी ज़िंदगी पहले से ज्यादा उलझ जाएगी.”
2019 में शुरू हुई द फैमिली मैन ने भारतीय वेब सीरीज़ की दुनिया में नया स्टैंडर्ड बनाया है. पहले दो सीज़न ने दर्शकों से जबरदस्त सराहना पाई और अब तीसरे सीज़न से उम्मीदें और भी ज्यादा हैं.