इन दिनों बेहद पॉपुलर हो रही फिल्म ‘सैयारा’ जो मोहित सूरी के निर्देशन में बनी है, इस समय बॉक्स ऑफिस पर शानदार प्रदर्शन कर रही है. अहान पांडे और अनीत पड्डा की यह डेब्यू फिल्म 18 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. रिलीज के बाद से ही यह फिल्म लगातार बेहतरीन कमाई कर रही है और दर्शकों के बीच मजबूत पकड़ बनाए हुए है. अगर आप अब तक इसे थिएटर में नहीं देख पाए हैं लेकिन देखना चाहते हैं, तो आपके लिए एक खुशखबरी है कि जल्द ही आप इसे घर बैठे ओटीटी पर देख सकेंगे.
फैंस काफी समय से इसकी डिजिटल रिलीज का इंतजार कर रहे थे और अब इससे जुड़ी एक बड़ी अपडेट सामने आई है. रिपोर्ट्स के अनुसार, फिल्म का ओटीटी प्रीमियर सितंबर में नेटफ्लिक्स पर हो सकता है. हालांकि मेकर्स की ओर से अब तक इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है. ओटीटीफ्लिक्स की एक रिपोर्ट का दावा है कि ‘सैयारा’ 12 सितंबर 2025 को नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम हो सकती है.
यशराज फिल्म्स की कास्टिंग डायरेक्टर शानू शर्मा ने भी अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर इस खबर को साझा किया है, जिसके बाद से अंदाजा लगाया जा रहा है कि फिल्म अगले महीने डिजिटल प्लेटफॉर्म पर आ जाएगी. हालांकि, फाइनल अनाउंसमेंट का इंतजार अभी भी जारी है. इस फिल्म ने रिलीज के साथ ही अहान पांडे और अनीत पड्डा को रातों-रात स्टार बना दिया. दोनों की परफॉर्मेंस को दर्शकों और क्रिटिक्स ने खूब सराहा है.
कमाई के मामले में भी ‘सैयारा’ ने बेहतरीन प्रदर्शन किया है. नई फिल्मों के रिलीज होने के बावजूद यह फिल्म टिकट विंडो पर मजबूती से टिके रहना जानती है. अजय देवगन की ‘सन ऑफ सरदार 2’ और तृप्ति डिमरी-सिद्धांत चतुर्वेदी की ‘धड़क 2’ के रिलीज होने के बाद भी ‘सैयारा’ के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन पर कोई असर नहीं हुआ है. यशराज फिल्म्स के बैनर तले लगभग 60 करोड़ रुपये के बजट में बनी इस फिल्म ने चार हफ्तों में घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 325.75 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है. वहीं, वर्ल्डवाइड कलेक्शन 500 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर चुका है.
इस तरह, ‘सैयारा’ न केवल थिएट्रिकल रन में हिट साबित हुई है, बल्कि अब यह ओटीटी पर भी दर्शकों को लुभाने के लिए तैयार है. अगर रिपोर्ट्स सही साबित होती हैं, तो 12 सितंबर से सभी फैन्स को नेटफ्लिक्स पर इसे देखने का मौका मिलेगा.
यह भी पढ़ें: Vivo V60 के लॉन्च से पहले बेहद सस्ता हुआ Vivo V50, हजारों रुपए गिरी कीमत, नया प्राइस देख खुशी से उछल पड़ेंगे