क्या आपने कभी गौर किया है कि रसोई में मशीनों की आवाज़, बर्तनों की खनक और घर की दीवारों से टकराती छोटी-छोटी बहसें असल में रोज़मर्रा की ज़िंदगी का हिस्सा होती हैं? इन साधारण से लम्हों में भी रिश्तों की गहराई, प्यार और समझदारी छुपी होती है, और इसी खूबसूरती को बड़े सादगी भरे अंदाज़ में दिखाया गया है एक नई वेब सीरीज़ में, जो इन दिनों ओटीटी पर काफी चर्चा में बनी हुई है. आज हम उसी वेब सीरीज के बारे में आपको सबकुछ डिटेल में बता रहे हैं.
जिस वेब सीरीज़ की हम बात कर रहे हैं उसका नाम ‘बकैती’ है, जो ZEE5 पर स्ट्रीम की जा रही है. कहानी गाजियाबाद के एक मोहल्ले में बसे कटारिया परिवार की है, जहां मां-बाप, भाई-बहन के बीच रोज़ाना होने वाली हंसी-ठिठोली, नोकझोंक और तकरार इतनी ज़िंदगी से भरी हुई लगती है कि मानो ये आपके ही घर की कहानी हो. ये सीरीज़ हर उस दर्शक को खास तौर पर पसंद आएगी जो मिडिल क्लास परिवारों की सच्चाई से जुड़ाव महसूस करता है.
अगर आपको ‘गुल्लक’ या ‘वैरी पारिवारिक’ जैसी दिल को छू लेने वाली पारिवारिक कहानियां पसंद हैं, जो बिना बड़े ड्रामे के भी लोगों को हंसाने में कोई कसर नहीं छोड़तीं और उन पर गहरा असर छोड़ जाती हैं, तो आपको एक बार ‘बकैती’ जरूर देखनी चाहिए.
इसमें राजेश तैलंग और शीबा चड्ढा की परफॉर्मेंस बेहद सिंपल और प्रभावशाली है, जबकि तान्या शर्मा और आदित्य शुक्ला की ऑन-स्क्रीन केमिस्ट्री सीरीज़ में ताजगी लाती है. पूरी सीरीज़ का रनटाइम लगभग दो से ढाई घंटे है, लेकिन यकीन मानिए एक बार शुरू करने के बाद आप इसे बीच में रोकना बिल्कुल नहीं चाहेंगे.
कुल सात एपिसोड्स इस सीरीज़ को 1 अगस्त को ZEE5 पर रिलीज़ किया गया था और इसे IMDb पर 7.4 की रेटिंग मिली है, जो दर्शकों की पसंद और सराहना को साफ दिखाती है.
यह भी पढ़ें: IMDb पर मिली 9.1 की रेटिंग, ‘पंचायत’ को भी दे दी मात, पूरे परिवार को गिरा-गिरा कर हंसाती है ये कॉमेडी सीरीज