अपने रिस्क पर देखें 7.3 रेटिंग वाली ये हॉरर फिल्म, आखिरी के 45 मिनट देख हो जाएंगे सन्न, चाहकर भी नहीं हटेंगी नज़रें

Updated on 11-Aug-2025

आज हम आपके लिए एक ऐसी फिल्म लेकर आए हैं जो नागपुर, महाराष्ट्र में हुई एक असल जिंदगी की घटना से प्रेरित है. यह 2020 में आई एक हिंदी भाषा की क्राइम ड्रामा थ्रिलर फिल्म है जिसे पुष्कर महाबल ने डायरेक्ट किया है. असल में इसका कोर जॉनर हॉरर नहीं है और न ही कोई भूतिया सीन है, लेकिन इसे देखकर इतना डर लगता है कि जैसे वो सब आप ही के साथ हो रहा हो और आप उससे बचकर भाग निकलना चाहते हों.

इस फिल्म की IMDb रेटिंग भी अच्छी है और ज्यादातर लोगों द्वारा इसे पसंद किया गया है. यह फिल्म क्राइम, ड्रामा, हॉरर और तगड़े साइकोलॉजिकल थ्रिलर का मेल है. इसमें आपको ऐसे इंसानों की असलियत देखने को मिलेगी जो किसी दरिंदे से कम नहीं हैं. इसकी कहानी वाकई हैरान-परेशान कर देने वाली है जो आपके रोंगटे खड़े कर देगी.

यह भी पढ़ें: रोंगटे खड़े कर देगी साउथ की ये साइकोलॉजिकल थ्रिलर, दिलाती है रत्सासन की याद, इस ओटीटी पर मौजूद

कैसी है कहानी

कहानी की बात करें तो इस फिल्म में दो सरकारी महिला टीचर्स को दूर दराज क्षेत्र में जनगणना करने के लिए भेजा जाता है. वो दोनों एक ऐसे घर में जाती हैं जो देखने में तो साधारण लगता है, लेकिन जल्द ही उन्हें पता चल जाता है कि उस परिवार के कुछ परेशान करने वाले रहस्य और खतरनाक इरादे हैं.

फिल्म की कास्ट

इस फिल्म में आपको कश्मीरा ईरानी और स्वरदा थिगले मुख्या भूमिकाओं में देखने को मिलेंगी. इनके साथ-साथ बोलोराम दास, शशि भूषण और टीना भाटिया भी महत्वपूर्ण भूमिकाओं में नज़र आते हैं. अगर आपने यह फिल्म देखी है तो अब तक आप समझ गए होंगे कि यहां हम ‘वेलकम होम’ की बात कर रहे हैं.

YouTube पर फ्री में उपलब्ध

शुरू-शुरू में यह फिल्म ओटीटी प्लेटफॉर्म ‘सोनी लिव’ पर रिलीज़ हुई थी लेकिन अब इसे फ्री में यूट्यूब पर देखा जा सकता है. फिल्म का रन टाइम 2 घंटे और 5 मिनट है. ‘वेलकम होम’ को आईएमडीबी पर 7.3 की रेटिंग मिली है. ध्यान दें कि अगर आप कमज़ोर दिल हैं तो इस फिल्म को देखने से पहले दो बार ज़रूर सोच लें और बच्चों को तो न ही दिखाएं.

यह भी पढ़ें: ‘पंचायत’ से है कांटे की टक्कर, IMDb पर मिली 9 की रेटिंग, Netflix की इस वेब सीरीज का हर कोई है फैन

Faiza Parveen

फाईज़ा परवीन डिजिट हिंदी में एक कॉन्टेन्ट राइटर हैं। वह 2023 से डिजिट में काम कर रही हैं और इससे पहले वह 6 महीने डिजिट में फ्रीलांसर जर्नलिस्ट के तौर पर भी काम कर चुकी हैं। वह दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातक स्तर की पढ़ाई कर रही हैं, और उनके पसंदीदा तकनीकी विषयों में स्मार्टफोन, टेलिकॉम और मोबाइल ऐप शामिल हैं। उन्हें हमारे हिंदी पाठकों को वेब पर किसी डिवाइस या सेवा का उपयोग करने का तरीका सीखने में मदद करने के लिए लेख लिखने में आनंद आता है। सोशल मीडिया की दीवानी फाईज़ा को अक्सर अपने छोटे वीडियो की लत के कारण स्क्रॉलिंग करते हुए देखा जाता है। वह थ्रिलर फ्लिक्स देखना भी काफी पसंद करती हैं।

Connect On :