आज हम आपके लिए एक ऐसी फिल्म लेकर आए हैं जो नागपुर, महाराष्ट्र में हुई एक असल जिंदगी की घटना से प्रेरित है. यह 2020 में आई एक हिंदी भाषा की क्राइम ड्रामा थ्रिलर फिल्म है जिसे पुष्कर महाबल ने डायरेक्ट किया है. असल में इसका कोर जॉनर हॉरर नहीं है और न ही कोई भूतिया सीन है, लेकिन इसे देखकर इतना डर लगता है कि जैसे वो सब आप ही के साथ हो रहा हो और आप उससे बचकर भाग निकलना चाहते हों.
इस फिल्म की IMDb रेटिंग भी अच्छी है और ज्यादातर लोगों द्वारा इसे पसंद किया गया है. यह फिल्म क्राइम, ड्रामा, हॉरर और तगड़े साइकोलॉजिकल थ्रिलर का मेल है. इसमें आपको ऐसे इंसानों की असलियत देखने को मिलेगी जो किसी दरिंदे से कम नहीं हैं. इसकी कहानी वाकई हैरान-परेशान कर देने वाली है जो आपके रोंगटे खड़े कर देगी.
यह भी पढ़ें: रोंगटे खड़े कर देगी साउथ की ये साइकोलॉजिकल थ्रिलर, दिलाती है रत्सासन की याद, इस ओटीटी पर मौजूद
कहानी की बात करें तो इस फिल्म में दो सरकारी महिला टीचर्स को दूर दराज क्षेत्र में जनगणना करने के लिए भेजा जाता है. वो दोनों एक ऐसे घर में जाती हैं जो देखने में तो साधारण लगता है, लेकिन जल्द ही उन्हें पता चल जाता है कि उस परिवार के कुछ परेशान करने वाले रहस्य और खतरनाक इरादे हैं.
इस फिल्म में आपको कश्मीरा ईरानी और स्वरदा थिगले मुख्या भूमिकाओं में देखने को मिलेंगी. इनके साथ-साथ बोलोराम दास, शशि भूषण और टीना भाटिया भी महत्वपूर्ण भूमिकाओं में नज़र आते हैं. अगर आपने यह फिल्म देखी है तो अब तक आप समझ गए होंगे कि यहां हम ‘वेलकम होम’ की बात कर रहे हैं.
शुरू-शुरू में यह फिल्म ओटीटी प्लेटफॉर्म ‘सोनी लिव’ पर रिलीज़ हुई थी लेकिन अब इसे फ्री में यूट्यूब पर देखा जा सकता है. फिल्म का रन टाइम 2 घंटे और 5 मिनट है. ‘वेलकम होम’ को आईएमडीबी पर 7.3 की रेटिंग मिली है. ध्यान दें कि अगर आप कमज़ोर दिल हैं तो इस फिल्म को देखने से पहले दो बार ज़रूर सोच लें और बच्चों को तो न ही दिखाएं.
यह भी पढ़ें: ‘पंचायत’ से है कांटे की टक्कर, IMDb पर मिली 9 की रेटिंग, Netflix की इस वेब सीरीज का हर कोई है फैन