WhatsApp यूजर्स के लिए एक अच्छी खबर है। मेटा के स्वामित्व वाला यह लोकप्रिय मैसेजिंग प्लेटफॉर्म अब एक नया फीचर लाने की तैयारी में है, जिससे एंड्रॉयड यूजर्स सीधे ऐप के अंदर से ही डॉक्यूमेंट स्कैन कर सकेंगे। रिपोर्ट्स के अनुसार, यह विकल्प डॉक्यूमेंट शेयरिंग सेक्शन में नजर आएगा और आगामी अपडेट में उपलब्ध होगा।
इस फीचर के जरिए जब यूजर कोई फाइल शेयर करना चाहेंगे, तब उन्हें ‘Scan Document’ का विकल्प मिलेगा। इसके बाद फोन का कैमरा खुल जाएगा और यूजर सीधे डॉक्यूमेंट को स्कैन कर सकेंगे। इसमें लाइव प्रीव्यू की सुविधा भी होगी ताकि बेहतर एंगल और स्पष्टता के साथ फोटो ली जा सके।
यह भी पढ़ें: गर्मियों की हवा हो जाएगी टाइट, घर ले आयें ये 5 बेस्ट एयर कूलर: किफायती और पावरफुल, कमरे को बना देंगे शिमला
अब तक मिली जानकारी के मुताबिक, यह नया फीचर दो स्कैनिंग मोड्स – मैन्युअल और ऑटोमैटिक के साथ आएगा। मैन्युअल मोड में यूजर अपनी सुविधा के अनुसार फोटो लेने का समय खुद तय कर सकेंगे, जिससे ज्यादा सटीक और स्पष्ट स्कैनिंग संभव होगी। वहीं, ऑटोमैटिक मोड में सिस्टम खुद डॉक्यूमेंट के किनारों को पहचानकर ऑटोमैटिकली फोटो ले लेगा – यह तेज़ और आसान विकल्प होगा।
डॉक्यूमेंट को स्कैन करने के बाद व्हाट्सएप उसे अपने आप PDF फॉर्मेट में बदल देगा। फिर उसे किसी भी चैट या ग्रुप में सीधा भेजा जा सकेगा। खास बात यह है कि यह पूरा प्रोसेस यूजर के डिवाइस पर ही होता है और इसमें एंड्रॉयड के नेटिव एपीआई का इस्तेमाल होता है।
यूजर का डेटा पूरी तरह सुरक्षित रहता है क्योंकि यह फीचर एंड-टू-एंड एन्क्रिप्शन से लैस होगा। जब तक यूजर खुद डॉक्यूमेंट शेयर नहीं करते, वह डिवाइस की लोकल स्टोरेज में ही सुरक्षित रहता है। WABetaInfo की रिपोर्ट के अनुसार, यह फीचर फिलहाल डेवलपमेंट में है और आने वाले अपडेट्स में यूजर्स को उपलब्ध कराया जाएगा।
यह भी पढ़ें: Realme Narzo 80 Lite भारत में 6000mAh बैटरी के साथ लॉन्च, केवल 9999 रुपये के प्राइस में गजब के फीचर