BSNL का मास्टरस्ट्रोक, सिर्फ 1 रुपये में 30 दिन तक सब फ्री, Jio-Airtel के उड़ जाएंगे होश!
क्या आप यकीन करेंगे अगर हम कहें कि सिर्फ 1 रुपये में आपको पूरे महीने के लिए अनलिमिटेड कॉलिंग और 2GB डेली डेटा मिल सकता है? यह मजाक नहीं है. सरकारी टेलीकॉम कंपनी BSNL ने प्राइवेट कंपनियों की नींद उड़ाने के लिए अपना लोकप्रिय ‘फ्रीडम प्लान’ (Freedom Plan) वापस लॉन्च कर दिया है.
Surveyहालांकि, इस प्लान को लेने के लिए आपके पास काफी कम समय बचा है. आपको बता दें कि भारी डिमांड को देखते हुए कंपनी ने यह ऑफर फिर से 1दिसंबर को पेश किया है. आइए, इस धमाकेदार डील की पूरी डीटेल्स जानते हैं.
BSNL के 1 रुपये वाले प्लान में क्या मिलेगा?
यह प्लान 30 दिनों की वैलिडिटी के साथ आता है. 1 रुपये के रिचार्ज के साथ, यूजर्स को कई लाभ मिलते हैं. इस प्लान के साथ प्रतिदिन 2GB हाई-स्पीड (4G) डेटा मिलता है. इसके अलावा पूरे भारत में अनलिमिटेड कॉलिंग और नेशनल रोमिंग मिलती है. साथ ही मैसेज की भी सुविधा मिलती है. यूजर्स को प्रतिदिन 100 मुफ्त SMS मिलते हैं.
किसे मिलेगा यह ऑफर?
अच्छी बात है कि यह BSNL ऑफर 1 दिसंबर से 31 दिसंबर के बीच देश भर के सभी टेलीकॉम सर्किलों में मान्य है. नए यूजर्स 1 रुपये में नया BSNL सिम कार्ड खरीदकर इस ऑफर का लाभ उठा सकते हैं. आपको बता दें कि कंपनी ने सोशल मीडिया पोस्ट में पुष्टि की कि यह ऑफर केवल नए BSNL यूजर्स के लिए है. मौजूदा (Existing) यूजर्स इस 1 रुपये वाले ऑफर के लिए पात्र नहीं हैं.
स्टूडेंट्स के लिए स्पेशल प्लान (Rs 251)
इसके अलावा, BSNL का 100GB स्टूडेंट स्पेशल प्लान (Learner’s Plan) भी चर्चा में है. इसकी कीमत 251 रुपये है. इस प्लान के साथ 28 दिनों के लिए 100GB डेटा, अनलिमिटेड कॉल्स और 100 SMS प्रतिदिन मिलते हैं. इस ऑफर की ज्यादा जानकारी के लिए आप अपने नजदीकी स्टोर जा सकते हैं.
Stay connected with BSNL!
— BSNL_Telangana (@bsnl_tt) December 15, 2025
2GB/day data, Unlimited Calls & 100 SMS/day for 30 days at only ₹1.
📅 Offer Ends: 31 December 2025#SwitchToBSNL #BSNL4G #Affordable #Reliable #FreedomOffer #BSNL #BSNLOffers #BSNLRecharge #DigitalIndia #MadeInIndia pic.twitter.com/wEaCyW0hV9
Delhi-NCR के लिए बड़ी खबर
BSNL और MTNL नेटवर्क पर NCR निवासियों (जैसे नोएडा, गुड़गांव) को बेहतर कनेक्टिविटी देने के लिए एक बड़ा कदम उठाया गया है. BSNL ने हाल ही में दिल्ली टेलीकॉम सर्किल के भीतर 10,000 नए 4G टावरों के लिए टेंडर्स आमंत्रित की हैं. यह नेटवर्क विस्तार इस क्षेत्र में सिग्नल की समस्या को दूर करने में मदद करेगा.
अभी रिचार्ज करने के लिए यहां पर क्लिक करें.
यह भी पढ़ें: Airtel ने दिया यूजर्स को बड़ा झटका! चुपके से कम कर दिया डेटा, अब मिलेगा बस इतना फायदा
Sudhanshu Shubham
सुधांशु शुभम मीडिया में लगभग आधे दशक से सक्रिय हैं. टाइम्स नेटवर्क में आने से पहले वह न्यूज 18 और आजतक जैसी संस्थाओं के साथ काम कर चुके हैं. टेक में रूचि होने की वजह से आप टेक्नोलॉजी पर इनसे लंबी बात कर सकते हैं. View Full Profile