विवो ने भारत में अपने लेटेस्ट T4 Ultra मोबाइल फोन को लॉन्च कर दिया है। यह अपनी पिछली जनरेशन T3 Ultra पर कुछ महत्वपूर्ण सुधार लेकर आया है। हालांकि, कंपनी का दावा है कि नए फोन के स्पेक्स और फीचर्स दमदार हैं, लेकिन हमारी टेस्टिंग में इसकी परफॉर्मेंस देखना अभी बाकी है। वहीं दूसरी ओर, विवो टी3 अल्ट्रा, जो पिछले साल भारत में 31,999 रुपए में पेश हुआ था, कीमत से लेकर परफॉर्मेंस तक बेहतरीन रेश्यो देता है। वैसे तो आप नए टी4 अल्ट्रा से कम कीमत में टी3 अल्ट्रा को खरीद सकते हैं, लेकिन क्या आपको ज्यादा किफायती विकल्प के साथ जाना चाहिए, या फिर नए लॉन्च हुए फोन पर पैसे लगाना सही रहेगा? यही समझने के लिए हमने यहां इन दोनों फोन्स की कीमत, कैमरा, परफॉर्मेंस, डिस्प्ले और अन्य प्रमुख डिटेल्स की तुलना की है।
सबसे पहले डिस्प्ले से शुरू करें तो टी4 अल्ट्रा एक 6.67-इंच एमोलेड पैनल के साथ आता है, जो 120Hz रिफ्रेश रेट, 5000 निट्स पीक ब्राइटनेस और HDR10+ सपोर्ट ऑफर करता है। इसे आई केयर सर्टिफिकेशन भी मिला है। वहीं दूसरी ओर, टी3 अल्ट्रा में 6.78-इंच एमोलेड डिस्प्ले है जो 120Hz रिफ्रेश रेट और 4500 निट्स पीक ब्राइटनेस के साथ आती है।
प्रोसेसर के मामले में विवो का लेटेस्ट फोन एक अपग्रेडेड 4nm मीडियाटेक डायमेंसिटी 9300+ SoC से लैस है जिसे एक Immortalis-G720 GPU के साथ पेयर किया गया है। हालांकि, विवो टी3 अल्ट्रा एक मीडियाटेक डायमेंसिटी 9200+ चिपसेट के साथ आता है। इसके अलावा, टी4 अल्ट्रा में 12GB तक LPDDR5 रैम और 512GB तक UFS 3.1 स्टोरेज मिलती है, जबकि पुराना मॉडल 12GB LPDDR5x रैम के साथ केवल 256GB UFS 3.1 स्टोरेज ऑफर करता है।
कैमरा एक और वह पहलू है जहां विवो टी4 अल्ट्रा एक अतिरिक्त पेरिस्कोप लेंस के साथ टी3 अल्ट्रा से बेहतर साबित होता है। नए फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप है जिसमें एक 50MP Sony IMX921 OIS प्राइमरी कैमरा, 50MP Sony IMX 882 पेरिस्कोप लेंस और एक 8MP अल्ट्रावाइड शूटर मिलता है। हालांकि, पिछले हैंडसेट में एक डुअल रियर कैमरा सिस्टम दिया है, जो 50MP Sony IMX921 OIS मेन कैमरा और 8MP अल्ट्रावाइड लेंस के साथ आता है।
सेल्फ़ी और वीडियो कॉल्स के लिए विवो टी3 अल्ट्रा में एक 50MP फ्रन्ट कैमरा है, हालांकि, टी4 अल्ट्रा में एक 32MP फ्रन्ट कैमरा दिया है जो 4K रेज़ोल्यूशन के साथ आता है, जो इसे पिछले फोन से बेहतर बनाता है।
दोनों डिवाइसेज की बैटरी क्षमता एक बराबर – 5500mAh है, हालांकि, टी4 अल्ट्रा 90W चार्जिंग को सपोर्ट करता है जबकि टी3 अल्ट्रा में 80W चार्जिंग सपोर्ट है।
विवो टी4 अल्ट्रा भारत में थोड़ी ज्यादा कीमत – 37,999 रुपए में लॉन्च हुआ है। इसकी तुलना में टी3 अल्ट्रा केवल 27,999 रुपए में आता है। हालांकि, टी4 अल्ट्रा का बेस वेरिएंट 8GB रैम और 256GB स्टोरेज के साथ आता है, जबकि टी3 अल्ट्रा के बेस वेरिएंट में 8GB + 128GB कन्फ़िगरेशन है। इसी बीच, टी3 अल्ट्रा का 8GB + 256GB मॉडल फिलहाल 29,999 रुपए में मिलता है।
यह भी पढ़ें: 2020 में आई क्राइम थ्रिलर, 18 एपिसोड वाली सीरीज में कूट-कूटकर भरा है सस्पेंस, इस ओटीटी पर मौजूद