इन पाँच 5G फोंस पर अमेज़न दे रहा है भारी डिस्काउंट, OnePlus, Samsung के फोंस हैं लिस्ट में शामिल

Updated on 29-Mar-2023
HIGHLIGHTS

अमेज़न ने इन 5G फोंस पर इन्स्टेन्ट डिस्काउंट, बैंक डील्स और एक्सचेंज ऑफर्स पेश किए हैं

अमेज़न Samsung Galaxy S23 Ultra पर 17% इन्स्टेन्ट डिस्काउंट ऑफर कर रहा है

Realme Narzo 50 Pro अमेज़न पर ₹17,980 में उपलब्ध है

मोबाइल तकनीक के मामले में दुनिया अधिक से अधिक अडवांस होती जा रही है, हाई-स्पीड की मांग, रिलायबल कनेक्शंस तेज़ी से बढ़े हैं। 5G तकनीक ठीक इसी तरह अधिक फास्ट स्पीड, अधिक लो लेटेंसी और बेहतर कनेक्टिविटी ऑफर करती है। 5G की शुरुआत के साथ, नई मोबाइल फोन निर्माताओं ने ऐसे नए डिवाइसेज़ को लॉन्च किया है जो इस तकनीक को सपोर्ट करते हैं। 

इसे भी देखें: 29 मार्च को लॉन्च होने जा रहा OnePlus 11 Jupiter Rock Edition, पहले ही जान लें 2 यूनिक डिज़ाइन फीचर्स

अमेज़न कई सारे 5G फोंस को शानदार डील्स और डिस्काउंट्स के साथ पेश कर रहा है। ये फोंस अडवांस फीचर्स और लेटेस्ट तकनीक ऑफर करते हैं, और निश्चित तौर पर बिना किसी रुकावट के एफ़िशिएन्ट यूजर अनुभव प्रदान करते हैं। यहाँ अमेज़न पर उपलब्ध पाँच 5G स्मार्टफोंस और उन पर मिल रहे बैंक ऑफर्स की लिस्ट दी गई है। 

1. OnePlus 11R

OnePlus 11R ₹39,999 की कीमत पर लॉन्च हुआ था और यह अमेज़न पर इसी कीमत पर उपलब्ध है लेकिन अमेज़न ने कुछ बैंक ऑफर्स पेश किए हैं जो ये हैं: 

  • अमेज़न पे ICICI क्रेडिट कार्ड पर ₹150 तक का 5% इन्स्टेन्ट डिस्काउंट
  • ICICI बैंक क्रेडिट और डेबिट कार्ड्स पर ₹300 तक का 10% इन्स्टेन्ट डिस्काउंट
  • बैंक ऑफ बड़ौदा क्रेडिट कार्ड पर ₹1,500 तक का 7.5% इन्स्टेन्ट डिस्काउंट
  • सिटी यूनियन बैंक मास्टरकार्ड डेबिट कार्ड पर ₹250 तक का 10% इन्स्टेन्ट डिस्काउंट
  • HSBC कैशबैक कार्ड क्रेडिट कार्ड पर ₹250 तक का 5% इन्स्टेन्ट डिस्काउंट

अमेज़न ने एक एक्सचेंज ऑफर भी पेश किया है जिसे ₹18,050 तक का डिस्काउंट पाने के लिए इस्तेमाल किया जा सकता है। 

इसे भी देखें: OPPO Reno 10 Series के स्कीमैटिक्स से लीक हुआ डिजाइन, मई में लॉन्च हो सकती है सीरीज

2. Samsung Galaxy S23 Ultra

Samsung Galaxy S23 Ultra इस समय दुनिया के टॉप हाई-एंड फोंस में से एक है और यह ₹1,49,999 की कीमत पर लॉन्च हुआ था। हालांकि, अमेज़न इस पर 17% इन्स्टेन्ट डिस्काउंट दे रहा है जिससे इसकी कीमत घटकर ₹1,24,999 हो जाती है। इसी के साथ, यहाँ 5 बैंक ऑफर्स भी उपलब्ध हैं: 

  • HDFC बैंक क्रेडिट कार्ड पर फ्लैट ₹8000 का इन्स्टेन्ट डिस्काउंट
  • बैंक ऑफ बड़ौदा क्रेडिट कार्ड पर ₹1,500 तक का 7.5% इन्स्टेन्ट डिस्काउंट
  • सिटी यूनियन बैंक मास्टरकार्ड डेबिट कार्ड पर ₹250 तक का 10% इन्स्टेन्ट डिस्काउंट
  • HSBC कैशबैक कार्ड क्रेडिट कार्ड पर ₹250 तक का 5% इन्स्टेन्ट डिस्काउंट

यहाँ एक्सचेंज ऑफर ₹32,050 तक के डिस्काउंट के साथ आता है। Samsung Galaxy S23 Ultra खरीदते समय अपना पुराना फोन बदलकर इसका लाभ उठाया जा सकता है। 

3. iQOO Neo 7

iQOO Neo 7 ₹29,999 की कीमत पर अमेज़न पर उपलब्ध है। अमेज़न ने इस पर 14% डिस्काउंट ऑफर किया है और यह भी बैंक ऑफर्स के साथ आता है:

  • SBI क्रेडिट कार्ड पर फ्लैट ₹1500 का इन्स्टेन्ट डिस्काउंट
  • HDFC बैंक कार्ड पर फ्लैट ₹1500 का इन्स्टेन्ट डिस्काउंट
  • बैंक ऑफ बड़ौदा क्रेडिट कार्ड पर ₹1,500 तक का 7.5% इन्स्टेन्ट डिस्काउंट
  • सिटी यूनियन बैंक मास्टरकार्ड डेबिट कार्ड पर ₹250 तक का 10% इन्स्टेन्ट डिस्काउंट
  • HSBC कैशबैक कार्ड क्रेडिट कार्ड पर ₹250 तक का 5% इन्स्टेन्ट डिस्काउंट

iQOO Neo 7 को अपना पुराना फोन एक्सचेंज करने और भी अधिक डिस्काउंट के साथ खरीदा जा सकता है। इस फोन पर उपलब्ध एक्सचेंज ऑफर आपको ₹20,050 तक का डिस्काउंट दे सकता है। 

इसे भी देखें: 4 अप्रैल को आ रहा है 2023 का सबसे किफ़ायती वनप्लस 5जी फोन, फीचर्स और कीमत लीक

4. Realme Narzo 50 Pro

Realme Narzo 50 Pro को ₹21,999 की कीमत पर लॉन्च किया गया था। अब यह अमेज़न पर ₹17,980 में उपलब्ध है। इसी के साथ, यहाँ ₹17,081 तक का एक्सचेंज ऑफर और बैंक ऑफर्स भी मिल रहे हैं: 

  • बैंक ऑफ बड़ौदा क्रेडिट कार्ड पर ₹1,500 तक का 7.5% इन्स्टेन्ट डिस्काउंट
  • HSBC कैशबैक कार्ड क्रेडिट कार्ड पर ₹250 तक का 5% इन्स्टेन्ट डिस्काउंट
  • सिटी यूनियन बैंक मास्टरकार्ड डेबिट कार्ड पर ₹250 तक का 10% इन्स्टेन्ट डिस्काउंट

5. OnePlus 11

OnePlus 11 अमेज़न पर अपनी ₹61,999 की असली कीमत पर उपलब्ध है। लेकिन अमेज़न ने एक एक्सचेंज ऑफर पेश किया है जिसे ₹18,050 तक का अतिरिक्त डिस्काउंट पाने के लिए इस्तेमाल किया जा सकता है। अमेज़न ने इस फोन पर भी OnePlus 11R के जैसे समान बैंक ऑफर्स पेश किए हैं। 

इसे भी देखें: Vivo T2 सीरीज का भारतीय लॉन्च है नजदीक, दो फोंस लेंगे एंट्री

  • अमेज़न पे ICICI क्रेडिट कार्ड पर ₹150 तक का 5% इन्स्टेन्ट डिस्काउंट
  • ICICI बैंक क्रेडिट और डेबिट कार्ड्स पर ₹300 तक का 10% इन्स्टेन्ट डिस्काउंट
  • बैंक ऑफ बड़ौदा क्रेडिट कार्ड पर ₹1,500 तक का 7.5% इन्स्टेन्ट डिस्काउंट
  • सिटी यूनियन बैंक मास्टरकार्ड डेबिट कार्ड पर ₹250 तक का 10% इन्स्टेन्ट डिस्काउंट
  • HSBC कैशबैक कार्ड क्रेडिट कार्ड पर ₹250 तक का 5% इन्स्टेन्ट डिस्काउंट
Faiza Parveen

फाईज़ा परवीन डिजिट हिंदी में एक कॉन्टेन्ट राइटर हैं। वह 2023 से डिजिट में काम कर रही हैं और इससे पहले वह 6 महीने डिजिट में फ्रीलांसर जर्नलिस्ट के तौर पर भी काम कर चुकी हैं। वह दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातक स्तर की पढ़ाई कर रही हैं, और उनके पसंदीदा तकनीकी विषयों में स्मार्टफोन, टेलिकॉम और मोबाइल ऐप शामिल हैं। उन्हें हमारे हिंदी पाठकों को वेब पर किसी डिवाइस या सेवा का उपयोग करने का तरीका सीखने में मदद करने के लिए लेख लिखने में आनंद आता है। सोशल मीडिया की दीवानी फाईज़ा को अक्सर अपने छोटे वीडियो की लत के कारण स्क्रॉलिंग करते हुए देखा जाता है। वह थ्रिलर फ्लिक्स देखना भी काफी पसंद करती हैं।

Connect On :