iPhone 13 vs iPhone 14: साल 2025 में कौन-सा फोन आपके लिए बनेगा बेस्ट? थोड़े पैसे के लिए करना पड़ेगा फीचर्स से समझौता?

Updated on 13-Feb-2025

अभी साल 2025 का दूसरा महीना चल रहा है. इस समय भी कई लोग नया मोबाइल लेने की प्लानिंग करते हैं. मोबाइल का नाम आते ही iPhone भी लोगों के दिमाग में एक ऑप्शन होता है. लेकिन, अगर बजट कम हो तो आप पुराना iPhone मॉडल ले सकते हैं. साल 2025 में iPhone 13 या 14 आपके बजट के हिसाब से बढ़िया ऑप्शन हो सकते हैं.

लेकिन, iPhone 13 या iPhone 14 कौन-सा फोन इस साल लेना सही रहेगा? क्या ज्यादा पैसे खर्च कर iPhone 14 लेना बढ़िया च्वॉइस रहेगा या iPhone 13 में इनवेस्ट कर पैसा बचाने में समझदारी है? इन सवालों के जवाब आपको यहां पर देंगे. आपको दोनों फोन के कैमरा, बैटरी, परफॉर्मेंस और कीमत के बारे मेंम बताएंगे. इससे आप सही फैसला ले पाएंगे.

iPhone 13 vs iPhone 14 में क्या अलग?

डिजाइन और डिस्प्ले

सबसे पहले दोनों फोन के डिजाइन और डिस्प्ले की बात कर लेते हैं. दोनों ही फोन का डिजाइन और डिस्प्ले लगभग एक जैसा ही है. दोनों फोन 6.1-इंच सुपर Retina XDR OLED डिस्प्ले के साथ आते हैं. इसमें Ceramic Shield फ्रंट के साथ एल्युमिनियम फ्रेम दिया गया है.

दोनों ही फोन में नॉच का साइज एक जैसा है. iPhone 14 Pro के साथ कंपनी ने Dynamic Island पेश किया था. इस वजह से दोनों फोन स्टैंडर्ड फोन एक जैसे ही हैं. हालांकि, दोनों में कलर ऑप्शन अलग-अलग देखने को मिलेंगे. iPhone 14 में नए शेड्स देखने को मिलते हैं.

फैसला: डिजाइन और डिस्प्ले के मामले में आपको iPhone 13 और iPhone 14 कोई खास अंतर देखने को नहीं मिलेगा.

यह भी पढ़ें: लाना था कम कीमत वाला Voice-SMS ओनली प्लान..Jio, Airtel और Vi ने तो कर दिया ‘बड़ा खेल’, TRAI का आदेश भी नहीं आया काम!

परफॉर्मेंस

परफॉर्मेंस की बात करें तो iPhone 14 में आपको थोड़ा सा अपग्रेड देखने को मिलेगा. दोनों ही फोन में A15 Bionic चिपसेट का इस्तेमाल किया गया है. लेकिन, iPhone 14 में A15 Bionic चिपसेट 5-कोर GPU के साथ दिया गया है. यानी ग्राफिक्स में थोड़ा सा इम्प्रूवमेंट देखने को मिलेगा. इससे गेमिंग और वीडियो एडिटिंग में थोड़ा सा फर्क आता है. लेकिन, यह फर्क इतना भी ज्यादा नहीं है कि आम यूजर उससे फील कर सके. iPhone 13 भी iPhone 14 जितना ही फास्ट और आसानी से हैवी टास्क को हैंडल करने के लिए कैपेबल है.

कैमरा

दोनों ही फोन में 12-मेगापिक्सल का डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है. iPhone 14 में Photonic Engine दिया गया है. जिसको लेकर कंपनी का दावा है कि नाइट या लो-लाइट फोटोग्राफी में इमेज को यह शार्पर बना देता है. iPhone 14 में दिया गया नया एक्शन मोड बेहतर वीडियो स्टेबलाइजेशन प्रोवाइड करता है. यह स्मूद मोशन शॉट्स कैप्चर करने के लिए काफी यूजफुल है.

फैसला: iPhone 14 में पुराने मॉडल से ज्यादा अच्छी फोटोग्राफी होती है लेकिन इसका अंतर बहुत ज्यादा नहीं है.

बैटरी लाइफ

iPhone 14 में ज्यादा बड़ी बैटरी दी गई है. इससे वीडियो प्लेबैक टाइम 1 घंटा तक बढ़ जाता है. दोनों ही फोन मैगसेफ चार्जिंग और वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट के साथ आते हैं.

फैसला: दोनों ही फोन सॉलिड बैटरी लाइफ के साथ आते हैं लेकिन iPhone 14 की बैटरी iPhone 13 के मुकाबले ज्यादा चलती है.

कीमत

iPhone 14 के मुकाबले आपको iPhone 13 आपको काफी ज्यादा सस्ता पड़ेगा. सेल के दौरान इस फोन को ऑनलाइन 50 हजार रुपये से भी कम में खरीदा जा सकता है. जबकि iPhone 14 के लिए आपको 56 हजार रुपये के आसपास खर्च करने होंगे. ऐसे में दोनों फोन में ज्यादा अंतर नहीं है लेकिन आप कुछ पैसे बचाना चाहते हैं तो iPhone 13 के साथ जा सकते हैं.

यह भी पढ़ें: धरती की ओर तेजी से बढ़ रहा है बड़ा एस्टेरॉयड, टकराने की संभावना हुई दोगुनी, मचा सकता है भारी तबाही

Sudhanshu Shubham

सुधांशु शुभम मीडिया में लगभग आधे दशक से सक्रिय हैं. टाइम्स नेटवर्क में आने से पहले वह न्यूज 18 और आजतक जैसी संस्थाओं के साथ काम कर चुके हैं. टेक में रूचि होने की वजह से आप टेक्नोलॉजी पर इनसे लंबी बात कर सकते हैं.

Connect On :