कुछ ऐसा दिखेगा देश में आने वाला नया 2000 का नोट, नैनो GPS चिप से साथ आयेगा

कुछ ऐसा दिखेगा देश में आने वाला नया 2000 का नोट, नैनो GPS चिप से साथ आयेगा
HIGHLIGHTS

भारतीय रिज़र्व बैंक ने देश में जल्द ही पेश किये जाने वाले 2000 के नोट की घोषणा की है. इसके साथ ही आपको बता दें कि कुछ अफवाहें आ रही हैं कि इस नोट में एक नैनो GPS चिप होने वाली है. हालाँकि इस फीचर में ट्रैकिंग की सुविधा शायद होगी. इसके अलावा देश के प्रधानमंत्री और RBI ने भी इस बारे में कोई संकेत नहीं दिए हैं कि चिप होगी या नहीं.

जैसा कि सभी जानते हैं कि देश के वर्तमान प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 8 नवम्बर 2016 को देश को संबोधित करते हुए अपने एक भाषण में एक ऐतिहासिक फैसला लिया है. और 500 और 1000 के नोटों को देश में अमान्य कर दिया है. उन्होंने कहा कि आज रात 12 बजे से देश में 500 और 1000 के नोट महज़ एक कागज़ के टुकड़े के समान हैं, इनका कोई मोल नहीं रहेगा, इसके स्थान पर देश में 500 और 2000 के नए नोट जारी किये जायेंगे.

इसे भी देखें: [Hindi – हिन्दी] Asus Zenfone Zoom Review in Hindi Video

और इसके साथ ही आपको बता दें कि भारतीय रिज़र्व बैंक ने देश में जल्द ही पेश किये जाने वाले 2000 के नोट की घोषणा की है. इसके साथ ही आपको बता दें कि कुछ अफवाहें आ रही हैं कि इस नोट में एक नैनो GPS चिप होने वाली है. हालाँकि इस फीचर में ट्रैकिंग की सुविधा शायद होगी. इसके अलावा देश के प्रधानमंत्री और RBI ने भी इस बारे में कोई संकेत नहीं दिए हैं कि चिप होगी या नहीं.

हालाँकि कुछ अफवाहों की मानें तो देश में जल्द ही पेश किये जाने वाले 2000 के नोटों में एक नई और आकर्षक तकनीक का इस्तेमाल किया जाने वाला है. हालाँकि अभी इस बात की पुष्टि सरकार या RBI से नहीं की गई है फिर भी कुछ अफवाहें इस ओर इशारा कर रही हैं कि इस नोट में एक नैनो-GPS चिप का इस्तेमाल किया जा सकता है.

तो आइये जानते हैं आखिर क्या है ये नई तकनीक

  • आपको बता दें कि इस नैनो-GPS चिप के माध्यम से इस नोट की ट्रैकिंग संभव हो सकेगी. और ये 120 मीटर तक जमीन के अन्दर भी सैटेलाइट की मदद से इस नोट की ट्रैकिंग हो सकेगी.
  • इसके अलावा आपको बता दें कि खबरें आ रही हैं कि ये नोट किसी भी पॉवर सोर्स के बिना काम करेगा. और अगर ऐसा हुआ तो ये एक बड़ा कदम और शानदार पहलू हो सकता है.
  • इसके अलावा सैटेलाइट और इस चिप की मदद से ये पता लगाने में भी जानकारी मिलेगी कि किस जगह ज्यादा धन एक ही स्थान पर जमा है. और ये जानकारी अपने आप ही भारतीय आयकर विभाग को मिल जायेगी.
  • और आयकर विभाग अगर पता है कि ये धन काला धन हो सकता है तो उसके लिए कार्रवाई की जायेगी.
  • इसके अलावा अगर इस चिप को किसी तरह से निकाल दिया जाता है तो ये नोट किसी काम का नहीं रहेगा.

यहाँ जानिये आखिर RBI ने ट्वीट करके क्या जानकारी दी है

इसके अलावा आपको बता दें कि RBI ने अपनी एक प्रेस विज्ञप्ति में इस फीचर के बारे में ये कहा है,

इस नोट का बैक साइड ऐसा होगा:

  • आप यहाँ 2000 का साइन देख सकते हैं
  • और आपको एक 2000 की तस्वीर भी दिखाई देगी
  • इसके अलावा आप २०००  को देवनागरी ने भी देख सकेंगे
  • इसके अलावा देश की सबसे बड़ी हस्ती महात्मा गाँधी की तस्वीर को नोट के नीच में जगह दी गई है
  • इसके अलावा RBI और 2000 को नोट के बायीं ओर जगह दी गई है

और बाकी चीजों को आप यहाँ देख सकते हैं.

इसे भी देखें: सैमसंग गैलेक्सी टैब S3 साल 2017 में हो सकता है लॉन्च

इसे भी देखें: सैमसंग गैलेक्सी ग्रैंड प्राइम+ अनटूटू पर आया नज़र, 8 मेगापिक्सल कैमरे से लैस

Ashvani Kumar

Ashvani Kumar

Ashvani Kumar is Tech, Politics, and Sports lover. View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo