हम सभी इस बात को जानते है कि हमारा देश सुरक्षा को लेकर कहीं न कहीं चिंता में रहता है। इसे लेकर हम इतनी चिंता करते हैं कि कहीं जाने से पहले बार बार सबकुछ चेक करते हैं। हम अपने घर से निकलते हुए एक बोल्ट से लेकर विंडो तक की जांच कर लेना ही जरूरी समझते हैं। इसके अलावा हम अपने फ्रिज के लॉक भी चेक करना नहीं भूलते हैं। इसके अलावा हमारे देश OTP का भी आदी हो चुका है। हालांकि, इसमें भी कोई दोराय नहीं है कि OTPs के माध्यम से हमारे डेली के डिजिटल लेनदेन को एक सुरक्षित लेयर और मिल जाती है।
इस समय OTP का इस्तेमाल हर जगह ही होने लग गया है, फिर चाहे आप अपने बैंक लेनदेन की जांच कर रहे हैं, या किसी अन्य एप पर अकाउंट बनाकर लॉगिन कर रहे हैं। इसकी जरूरत हर जगह ही पड़ने लगी है। आपके पासवर्ड के अलावा OTP आपको एक अन्य लेयर प्रदान करता है। हालांकि, क्या यह OTP वास्तव में सुरक्षित हैं, आइए जानते हैं।
यह भी पढ़ें: Tecno ने भारत में उतारा कंपनी का नया नवेला फोन, खरीदने से पहले ये 5 ऑल्टरनेटिव भी देख लें
इससे आपको एक ही चरण पर निर्भर रहने के बजाए की लेयर की सुरक्षा मिलती है। असल में, आप 2fA का इस्तेमाल कर सकते हैं, OTP भी इसका ही एक हिस्सा है। हालांकि, क्या आप जानते है कि OTP आदि के साथ कुछ प्रॉब्लम भी है। यहाँ मैं SMS के द्वारा आने वाले OTP आदि की बात कर रहा हूँ।
सभी जानते हैं कि OTP का मुख्य काम किसी भी चीज को वेलिडेट करना है। हालांकि, इसकी कुछ खामियाँ भी हो सकती हैं, आइए इनके बारे मे जानते हैं, इसे आप एक समस्या के तौर पर भी देख सकते हैं।
Biometric Authentication का इस्तेमाल भी वेलिडेट करने के लिए किया जाता है, आप अपनी फिंगरप्रिन्ट या फेसियल स्कैन के माध्यम से ऐसा कर सकते हैं। हालांकि, यह आपको ज्यादा सुरक्षित लग सकता है लेकिन इसमें भी खामियाँ हो सकती हैं।
यह भी पढ़ें: 7000mAh की बैटरी वाला Realme Phone जल्द हो सकता है लॉन्च, इंटरनेट पर आई बड़ी जानकारी
इस सुविधा को भी वेलिडेट करने के लिए इस्तेमाल किया जाता है। इसके कुछ फीचर भी हो सकते हैं, जैसे:
TOTPs (Time-Based One-Time Passwords) वर्तमान समय और एक पहले से साझा किए गए सीक्रेट (सीड) का उपयोग करके एक-बार उपयोग किए जाने वाले पासवर्ड को जनरेट करते हैं। इन्हें नेटवर्क कनेक्शन की आवश्यकता नहीं होती।
SMS का इंतजार करने के बजाय, प्रमाणीकरण के लिए नजर आ रहे कोड को दर्ज करें।
TOTPs एक आधुनिक, सुरक्षित, और भरोसेमंद 2FA सोल्यूशन हैं, जिनका उपयोग GitHub, Stripe, Yahoo, और UK Government Services जैसी संस्थाओं द्वारा किया जाता है। ये लागू करने में आसान, नियमित रूप से रिफ्रेश होने वाले और डेटा चोरी से सुरक्षित हैं।
यह भी पढ़ें: iQOO Neo 10R की इंडिया लॉन्चिंग जल्द, लॉन्च से पहले देख डालें संभावित प्राइस और फीचर