राधिका आप्टे की दमदार नई फिल्म, बेवफाई और कत्ल की कहानी देख कांप जाएगा करेजा, जानें कब और कहां देखें Saali Mohabbat

राधिका आप्टे की दमदार नई फिल्म, बेवफाई और कत्ल की कहानी देख कांप जाएगा करेजा, जानें कब और कहां देखें Saali Mohabbat

Saali Mohabbat OTT Release: अगर आप राधिका आप्टे के फैन हैं और उनकी सस्पेंस थ्रिलर फिल्मों का इंतजार करते हैं, तो एक बहुत बड़ी खुशखबरी है. उनकी नई फिल्म ‘साली मोहब्बत’ (Saali Mohabbat) जल्द ही डिजिटल दुनिया में तहलका मचाने आ रही है. टिस्का चोपड़ा के डायरेक्शन में बनी यह फिल्म एक ऐसी गृहिणी की कहानी है, जिसकी साधारण दिखने वाली जिंदगी के पीछे बेवफाई, धोखे और कत्ल के गहरे राज छिपे हैं.

Digit.in Survey
✅ Thank you for completing the survey!

फिल्म का प्रीमियर हाल ही में IFFI गोवा में हुआ था, और अब यह आपके घर की स्क्रीन पर दस्तक देने के लिए तैयार है. आइए, जानते हैं इस मिस्ट्री से भरी फिल्म की रिलीज डेट, कास्ट और कहानी के बारे में.

कब और कहां देखें ‘साली मोहब्बत’?

यह फिल्म 12 दिसंबर, 2025 को प्रीमियर होगी, और इसका एक्सक्लूसिव ठिकाना होगा ZEE5. इसे ऑनलाइन देखने के लिए व्यूअर्स को एक एक्टिव सब्सक्रिप्शन की आवश्यकता होगी. अगर आपको डार्क और मिस्ट्री से भरी कहानियां पसंद हैं, तो अपनी वॉचलिस्ट अपडेट कर लीजिए.

क्या है फिल्म की कहानी?

यह थ्रिलर फिल्म स्मिता (राधिका आप्टे) नाम की एक गृहिणी की कहानी है, जो फुरसतगंज नाम के एक छोटे से गांव से ताल्लुक रखती है. हालांकि, उसकी जिंदगी वैसी नहीं है जैसी दिखती है – वह झूठ, बेवफाई, विश्वासघात और हत्या के जाल में गहराई से उलझी हुई है.

फिल्म दोहरी समयसीमा (Dual Timelines) का अनुसरण करती है, जहां आज के जमाने की एक महिला, कविता, जिसने हाल ही में अपने पति को धोखा देते हुए पकड़ा है, स्मिता की कहानी सुना रही है. आगे जो सामने आता है वह सस्पेंस, रहस्यों और वर्तमान व अतीत के बीच की धुंधली रेखाओं का मिश्रण है. यह देखना दिलचस्प होगा कि कैसे एक साधारण गृहिणी का जीवन इतना खतरनाक मोड़ ले लेता है.

दमदार कास्ट और क्रू

इस फिल्म में राधिका आप्टे के अलावा कई और भी बड़े चेहरे हैं. अनुराग कश्यप, जो अपनी बेबाक शैली के लिए जाने जाते हैं, इसमें एक अहम किरदार में हैं. ‘मिर्जापुर’ फेम दिव्येंदु शर्मा भी अपनी एक्टिंग का जादू बिखेरेंगे. इसके अलावा, चाहत अरोड़ा, कुशा कपिला और शरत सक्सेना जैसे कलाकार भी प्रमुख भूमिकाओं में हैं.

इस फिल्म को मनीष मल्होत्रा (जी हां, मशहूर फैशन डिजाइनर, जो अब फिल्म प्रोडक्शन में भी हैं), ज्योति देशपांडे और दिनेश मल्होत्रा ने प्रोड्यूस किया है. सिनेमेटोग्राफी विदुषी तिवारी ने की है. आपको बता दें कि इस फिल्म का प्रीमियर 22 नवंबर, 2024 को IFFI, गोवा में हुआ था, जहां इसे काफी चर्चा मिली थी.

यह भी पढ़ें: हो गया खुलासा, भारत में इस दिन लॉन्च होगा OnePlus 15R, साथ में ये प्रोडक्ट भी होगा पेश, जानें सभी डिटेल्स

Sudhanshu Shubham

Sudhanshu Shubham

सुधांशु शुभम मीडिया में लगभग आधे दशक से सक्रिय हैं. टाइम्स नेटवर्क में आने से पहले वह न्यूज 18 और आजतक जैसी संस्थाओं के साथ काम कर चुके हैं. टेक में रूचि होने की वजह से आप टेक्नोलॉजी पर इनसे लंबी बात कर सकते हैं. View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo