Maharaja को भी फेल कर देंगी ये 4 फिल्में! इनको देखकर खुद ‘विजय सेतुपति’ भी बजाएंगे ताली, तीसरी वाली तो फाड़ देगी दिमाग

Updated on 05-Mar-2025

Movies Like Maharaja: पिछले साल विजय सेतुपति की फिल्म आई थी Maharaja. इसके हैरान करने वाले क्लाइमैक्स से लोग काफी प्रभावित हुए. निथिलन सामिनाथन के डायरेक्शन में बनी यह इमोशनल रिवेंज ड्रामा फिल्म Netflix पर धूम मचा दी. इसकी कहानी और आखिरी ट्विस्ट दर्शकों को सोचने पर मजबूर कर देता है.

अगर आप भी ऐसी ट्विस्ट और शानदार क्लाइमैक्स वाली फिल्म देखना चाह रहे हैं तो परेशान मत होइए. हम आपको यहां पर Maharaja जैसी ही चार मूवी के बारे में बताने जा रहे हैं जिनके क्लाइमैक्स भी उतने ही दमदार हैं. आपको इन मूवी को अपनी वॉच लिस्ट में जरूर शामिल करना चाहिए.

Super Deluxe (2019)

कहां देखें: YouTube

यह तमिल फिल्म अपने आप में एक मास्टरपीस है. इसमें तीन अलग-अलग कहानियां हैं जो आपस में जुड़ती हैं. फिर पूरी फिल्म एक शानदार एंडिंग की ओर बढ़ती है. विजय सेतुपति, फहाद फासिल, सामंथा रुथ प्रभु और रम्या कृष्णन जैसे दिग्गज कलाकारों से सजी यह फिल्म अपने क्लाइमेक्स से आपको चकित कर देगी.

Ratsasan (2018)

कहां देखें: JioHotstar

विष्णु विशाल और अमाला पॉल की जोड़ी इस फिल्म में एक पुलिस ऑफिसर की कहानी लेकर आए हैं, जो स्कूलगर्ल्स को टारगेट करने वाले सीरियल किलर का पीछा करता है. इसका हिंदी रीमेक Cuttputlli आपने शायद देखी भी हो लेकिन ओरिजिनल का क्लाइमेक्स कुछ और ही लेवल का है. यह फिल्म आपको शुरू से अंत तक बांधे रखेगी.

Andhadhun (2018)

कहां देखें: Netflix

आयुष्मान खुराना और राधिका आप्टे की यह फिल्म एक ऐसा मर्डर मिस्ट्री है. जो आपको रियलिटी पर सवाल उठाने को मजबूर कर देगा. कहानी में इतने ट्विस्ट्स हैं कि आप हर सीन के साथ कन्फ्यूज और उत्साहित होते जाएंगे. इसका अंत इतना अनोखा और खुला हुआ है कि लोग आज भी इसके बारे में थ्योरीज बनाते हैं. यह फिल्म हर उस शख्स के लिए है जो सस्पेंस और ड्रामा का मजा लेना चाहता है.

Kurangu Bommai (2017)

कहां देखें: Zee5

यह तमिल सिनेमा का एक छिपा हुआ हीरा है. विदार्थ, भरतिराजा और डेल्ना डेविस की यह फिल्म एक वफादार वर्कर और उसके शोषण करने वाले बॉस के बीच के रिश्ते को दिखाती है. जैसे-जैसे कहानी आगे बढ़ती है, आपको एक ऐसा क्लाइमेक्स मिलता है जिसको लेकर तमिल सिनेमा में खूब चर्चा हुई.

यह भी पढ़ें: बढ़ती उम्र पर लगाना चाहते हैं ब्रेक? बस मोबाइल में बंद कर दें ये सेटिंग, हो जाएंगे जवां, नई स्टडी में चौंकाने वाले खुलासे

Sudhanshu Shubham

सुधांशु शुभम मीडिया में लगभग आधे दशक से सक्रिय हैं. टाइम्स नेटवर्क में आने से पहले वह न्यूज 18 और आजतक जैसी संस्थाओं के साथ काम कर चुके हैं. टेक में रूचि होने की वजह से आप टेक्नोलॉजी पर इनसे लंबी बात कर सकते हैं.

Connect On :