Web-Series Like Paatal Lok: बेहतरीन हिंदी क्राइम ड्रामा में Paatal Lok का भी नाम जरूर आएगा. साल 2020 में इस वेब-सीरीज का पहला सीजन आया था. हाल ही में Paatal Lok 2 को स्ट्रीम किया गया है. पाताल लोक के पहले सीजन में हथौड़ा त्यागी के कैरेक्टर की भी काफी चर्चा हुई थी. हथौड़ा त्यागी के किरदार ने अभिषेक बनर्जी को काफी लोकप्रियता दिलाई थी.
हथौड़े से मर्डर करके उसने अपने खूंखार रूप से सबको आश्चर्य में डाल दिया था. हाथीराम के रूप में पुलिस वाला किरदार कर जयदीप अहलावत ने तो दोनों ही सीजन में अपनी एक्टिंग तबाही मचा दी है. अगर आपने Paatal Lok देख ली है और इसके जैसी ही दूसरी वेब-सीरीज की तलाथ में हैं तो आप बिल्कुल सही जगह पर हैं. आपको यहां पर Paatal Lok से मिलती-जुलती वेब-सीरीज के बारे में बताते हैं. इन वेब-सीरीज को भी देखकर आपको क्राइम थ्रिलर सीरीज से प्यार हो जाएगा.
Kohrra साल 2023 में रिलीज हुई थी. इस वेब-सीरीज को आप Netflix पर देख सकते हैं. इसको IMDb पर 7.5 रेटिंग मिली है. कहानी पंजाब के गांव की है. जहां पर शादी के लिए गांव आए एक NRI की मौत हो जाती है. फिर पंजाब पुलिस को इस रहस्य को सुलझाने के दौरान कई ऐसे चौंकाने वाले जवाब मिलते हैं जिनकी उम्मीद दर्शक भी नहीं करते हैं.
इस वेब-सीरीज को आप ZEE5 पर देख सकते हैं. The Broken News को IMDb पर 7.6 रेटिंग मिली है. इस वेब-सीरीज में दो समाचार चैनलों की कहानी दिखाई गई है. इन चैनलों की लड़ाई में सच किस तरह पीछे होता चला जाता है, वह आप इस वेब-सीरीज में देख पाएंगे. इसमें पत्रकारिता की दुनिया के साथ झूठ, प्यार और संघर्ष सबकुछ आपको एंटरटेन के लिए काफी है.
इस वेब-सीरीज को अगर आपने अभी तक नहीं देखा है तो इसको अपनी वॉच लिस्ट में शामिल कर लें. सबसे शानदार वेब-सीरीज में इसका भी नाम आता है. इसको IMDb पर 8.5 से ज्यादा रेटिंग मिली है. इसको भी आप Netflix पर देख सकते हैं. कहानी मुंबई पुलिस के एक इंस्पेक्टर सरताज सिंह के इर्द-गिर्द घूमती है. ट्विस्ट और टर्न आपको लगातार सीट से बांधी रखने के लिए काफी है.
Delhi Crime को भी IMDb पर 8.5 से ज्यादा रेटिंग मिली है. इस वेब-सीरीज को Netflix पर स्ट्रीम किया जा रहा है. इसके अभी तक दो सीजन आ चुके हैं. यह सीरीज सच्ची घटना पर आधारित है. पहले सीजन में जहां दिल्ली के चर्चित रेप कांड को दिखाया गया है. वहीं दूसरा सीजन बनियान गिरोह पर आधारित है.
हॉरर जॉनर में बनी इस वेब-सीरीज को तो आज ही देख डालिए. इस वेब-सीरीज को Amazon Prime Video पर स्ट्रीम किया जा रहा है. इसको IMDb पर 6.5 से ज्यादा रेटिंग मिली है. इसकी कहानी ऊटी के एक बोर्डिंग स्कूल के इर्द-गिर्द घूमती है. डरावनी घटना और क्राइम की वजह से आप इस सीरीज को पूरा करके ही उठेंगे.
यह भी पढ़ें: लाना था कम कीमत वाला Voice-SMS ओनली प्लान..Jio, Airtel और Vi ने तो कर दिया ‘बड़ा खेल’, TRAI का आदेश भी नहीं आया काम!