शुभ के मरने के बाद भी जिंदा है असुर, लेकिन किसके शरीर में? Asur Season 3 में मचेगा ‘कलि’ का घमासान, जानें रिलीज टाइमलाइन

शुभ के मरने के बाद भी जिंदा है असुर, लेकिन किसके शरीर में? Asur Season 3 में मचेगा ‘कलि’ का घमासान, जानें रिलीज टाइमलाइन

Asur Season 3: “कलयुग का अंत अभी बाकी है!” अगर आप भी ‘असुर’ (Asur) सीरीज के फैन हैं, तो 2023 के बाद से आपके मन में यही सवाल होगा कि “धनंजय राजपूत और निखिल नायर का क्या हुआ?” OTT बूम के बाद भारत की सबसे बेहतरीन सीरीज में शुमार ‘असुर’ को लेकर एक बहुत बड़ी खुशखबरी आई है.

Digit.in Survey
✅ Thank you for completing the survey!

कुछ टाइम पहले ही JioHotstar ने आधिकारिक तौर पर असुर सीजन 3 को हरी झंडी दिखा दी. अरशद वारसी और बरुण सोबती की जोड़ी एक बार फिर माइथोलॉजी और साइंस की इस जंग में वापसी कर रही है. हालांकि, इस खुशी के साथ एक थोड़ा निराश करने वाला अपडेट भी है. सीरीज के विजनरी डायरेक्टर शायद इस सीजन का हिस्सा नहीं होंगे. आइए जानते हैं Asur Season 3 की रिलीज डेट, कहानी और मेकिंग से जुड़ी हर डिटेल.

कास्ट की वापसी

फैंस के लिए सबसे बड़ी राहत की बात यह है कि शो की जान यानी लीड कास्ट में कोई बदलाव नहीं हुआ है. फॉरेंसिक एक्सपर्ट धनंजय राजपूत के रूप में अपनी दमदार भूमिका को दोहराएंगे. जबकि बरुण सोबती निखिल नायर के किरदार में वापस आएंगे. इन दोनों के बीच की ‘कैट एंड माउस’ केमिस्ट्री ही शो की यूएसपी रही है.

कहानी और मेकिंग: 2 साल की मेहनत

शो के निर्माता और लेखक गौरव शुक्ला पिछले दो सालों से सीजन 3 की स्क्रिप्ट पर बारीकी से काम कर रहे थे. हाल ही में प्लेटफॉर्म से ‘गो-अहेड’ (Go-ahead) मिलने के बाद अब काम तेज हो गया है.

Asur Season 3 में दांव और ऊंचे होंगे. इसमें अधिक भयावह मनोवैज्ञानिक संघर्ष, भारतीय पौराणिक कथाओं की गहरी खोज और ‘अराजकता बनाम व्यवस्था’ (Chaos vs Order) के बीच अनंत संघर्ष का एक नया नजरिया देखने को मिलेगा. सीरियल किलर, जो खुद को कलि का अवतार मानता है, इस बार क्या नया खेल खेलेगा, यह देखना दिलचस्प होगा.

इस अच्छी खबर के बीच एक झटका भी है. रिपोर्ट के अनुसार, पहले दो सीजन्स को डायरेक्ट करने वाले ओनी सेन शायद Asur Season 3 का निर्देशन नहीं करेंगे. ओनी सेन के पास डेट्स की समस्या है. वे फिलहाल नेटफ्लिक्स के लिए ‘ऑपरेशन सफेद सागर’ पर आधारित एक बड़े बजट की वॉर ड्रामा फिल्म डायरेक्ट कर रहे हैं, जिसमें सिद्धार्थ और जिमी शेरगिल मुख्य भूमिका में हैं.

नया कप्तान: मेकर्स अब इस प्रोजेक्ट को लीड करने के लिए एक नए डायरेक्टर की तलाश कर रहे हैं. ओनी सेन का विजन शो के डार्क टोन के लिए जिम्मेदार था, इसलिए नए डायरेक्टर के लिए यह जिम्मेदारी बड़ी होगी.

Asur Season 3 कब आएगा?

प्रोडक्शन की टाइमलाइन को लेकर स्थिति थोड़ी साफ हुई है. मेकर्स इस साल (2026) शूटिंग शुरू करने का लक्ष्य बना रहे हैं. अगर सब कुछ योजना के अनुसार हुआ, तो ‘असुर 3’ का प्रीमियर 2026 के अंत (Late 2026) या 2027 की शुरुआत में होने की संभावना है.

यह भी पढ़ें: मार्केट में आया Ghost Tapping स्कैम! भीड़ में बिना कार्ड निकाले चोरी हो रहे पैसे, जानें डिजिटल जेबकतरा के बारे में सबकुछ

Sudhanshu Shubham

Sudhanshu Shubham

सुधांशु शुभम मीडिया में लगभग आधे दशक से सक्रिय हैं. टाइम्स नेटवर्क में आने से पहले वह न्यूज 18 और आजतक जैसी संस्थाओं के साथ काम कर चुके हैं. टेक में रूचि होने की वजह से आप टेक्नोलॉजी पर इनसे लंबी बात कर सकते हैं. View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo